Monday, October 14, 2024
HomeदेशIndia Me Corona Vaccine Par Kahan Aur Kitni Jagah Kaam Chal Rha...

India Me Corona Vaccine Par Kahan Aur Kitni Jagah Kaam Chal Rha Hai ,Padhein Poori Jaankari

India Me Corona Vaccine

India Me Corona Vaccine Par Kahan Aur Kitni Jagah Kaam Chal Rha Hai ,Padhein Poori Jaankari,corona virus vsccine news updates in hindi,corona virus vaccine latest news in hindi,corona virus vaccine approve news in hindi

India Me Corona Vaccine Par Kahan Aur Kitni Jagah Kaam Chal Rha Hai } कोरोना वायरस के वैश्विक महामारी के दौर में लोगों को एक ही खबर का सबसे ज्यादा इंतजार है। और वो खबर है इस खतरनाक कोरोना महामारी के वैक्सीन की।

हमारे वैज्ञानिक भी यह वैक्सीन विकसित करने में दिन-रात एक किये हुए हैं और यही वजह है की आए दिन हमें किसी न किसी नई वैक्सीन की जानकारी मिलती ही रहती है।

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की कितनी वैक्सीन पर काम चल रहा है और यह काम कहां तक पहुंचा है।

कहाँ तक पहुँचा है वैक्सीन का काम

India Me Corona Vaccine

41 सशक्त वैक्सीन ऐसी हैं जिनका पहले चरण का क्लिनिकल ट्रायल का कार्य चल रहा है। इनका वैक्सीनों का ट्रायल लोगों के छोटे समूहों पर किया जा रहा है। 

17 सशक्त वैक्सीन दूसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल में हैं। इन सभी वैक्सीनों का ट्रायल पहले चरण के मुकाबले ज्यादा लोगों को समूहों पर हो रहा है। 

13 वैक्सीन अपने ट्रायल के तीसरे चरण में हैं। इन सभी सशक्त वैक्सीनों का ट्रायल पहले और दूसरे चरण के मुकाबले बड़े समूहों पर किया जा रहा है। 

7 कोरोना की वैक्सीन ऐसी हैं जो अपने क्लिनिकल ट्रायल के चौथे चरण में भी हैं। इन सभी सशक्त वैक्सीनों को आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति मिल गई है या मिलने वाली है।

कौन कौन सी वैक्सीनों को आपातकाल की मंज़ूरी मिल गयी है
India Me Corona Vaccine Par Kahan Aur Kitni Jagah Kaam Chal Rha Hai

India Me Corona Vaccine

आपको बता दें की वैक्सीन की दौड़ में कुछ कंपनियां आगे चल रही हैं, और स्थिति को पर नज़र रखते हुए इन वैक्सीनों में से कुछ को आपात इस्तेमाल की अनुमति भी दे दी गई है।

ब्रिटेन दुनिया का पहला ऐसा देश बन चूका है जिसने कोरोना के खिलाफ किसी वैक्सीन के आपात उपयोग की इजाज़त दे दी है। ब्रिटेन ने फाइजर और बायोएनटेक नमक दवा कंपनी की वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की अनुमति दे दी है।

और आपको बता दें की फाइजर ने अमेरिका में भी वैक्सीन के आपात इसरेमाल के लिए आवेदन किया है। इसके अलावा मॉडर्ना की वैक्सीन और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से विकसित की जा रही वैक्सीन को भी जल्द ही आपात अनुमति मिल सकती है।

भारत में कितनी और कौन-कौन सी वैक्सीनों पर चल रहा है काम

आपको बता दें की आईसीएमआर के अनुसार भारत में 4 वैक्सीनों पर प्रमुखता के साथ काम चल रहा है। इनमें एक ‘कोवैक्सीन’ जोकि स्वदेशी वैक्सीन है जिसे भारत बायोटेक ने विकसित करी है।

दूसरी वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ है जिसे एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने तैयार किया है। भारत में आईसीएमआर और सीरम इंस्टीट्यूट इसका दूसरे और तीसरे चरण का ट्रायल करवा रहे हैं। India Me Corona Vaccine

अगर बात तीसरी वैक्सीन की करें तो वह ‘जायकोव-डी’ जायडस कैडिला की है, और इसके दूसरे चरण का ट्रायल चल रहा है। और चौथी वैक्सीन रूस द्वारा विकसित वैक्सीन स्पुतनिक वी है।

भारत में इसके दूसरे और तीसरे चरण का ट्रायल डॉ. रेड्डीज लैब के साथ चलाया जा रहा है।

पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण की क्या है स्थिति

अगर अभी तक की बात करें तो दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के 6 करोड़ 56 लाख 21 हजार 627(6,56,21,627) मामले सामने आ चुके हैं। और 15 लाख 13 हजार 798 लोगों की जान जा चुकी है। India Me Corona Vaccine

इसके अलावा चार करोड़, 54 लाख 57 हजार 461 (4,54,57,461) लोग इससे संक्रमित होकर ठीक भी हो चुके हैं। दुनियाभर में अभी भी कोरोना संक्रमण के 1 करोड़ 86 लाख 50 हजार 368 (1,86,50,368) मामले हैं।

कुल 14 करोड़ से अधिक मामलों के साथ अमेरिका इससे सबसे अधिक प्रभावित देश है।

“Related Post”
India Me Corona Vaccine Par Kahan Aur Kitni Jagah Kaam Chal Rha Hai

Britain Me Aa Gayi Corona Ki Vaccine Bharat Me pahunchna Hai Mushkil Jaanein Kyun 

Sardiyon Me Hone Na Dein Vitamin C Ki Kami,In Beemariyon Ka Badh Jata Hai Khatra

Kisano Ka Dilli Me Virodh Pradarshan Jaane Kya Hai Poora Mamla

Pradhanmantri Modi Pahunche Varansi Kya Bole Dev Deepawali Ke Awsar Par 

WHO

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments