Tuesday, March 18, 2025
Homeखेलटेस्ट मैच समय से पहले हुआ खत्म, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज ट्रॉफी टीम इंडिया...

टेस्ट मैच समय से पहले हुआ खत्म, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज ट्रॉफी टीम इंडिया के नाम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है। इस टेस्ट सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम किया है। सभी नजरें इस टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले पर टिकी हुई थीं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आखिरी मुकाबले में कोई रिजल्ट नहीं आ पाया और ये मुकाबला 5 दिन के खेल के बाद ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी 571 रन पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट मैच खत्म होने तक दो विकेट पर 175 रन बना लिए थे। इसके बाद दोनों कप्तानों ने इस टेस्ट मैच को ड्रॉ करने का फैसला लिया।

समय से पहले खत्म हुआ मुकाबला

अहमदाबाद टेस्ट आखिरी दिन तक खिंच गया लेकिन दोनों ही टीमों में से किसी को भी जीत हासिल नहीं हो पाई। ये मुकाबला नियमित समय से करीब 1 घंटे और 30 मिनट पहले खत्म हो गया। दोनों ही टीमों ने पहली पारी के लिए करीब 4 दिन तक बल्लेबाजी की। जिसके बाद अहमदाबाद की फ्लेट विकेट पर आखिरी दिन कोई रिजल्ट आ पाना काफी मुश्किल था। ऐसे में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे से हाथ मिलाने का फैसला किया और ये टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटा।

अहमदाबाद टेस्ट मैच में चार बल्लेबाजों ने ठोके शतक

इस मैच में बल्लेबाजों का पूरी तरह से जलवा रहा। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से जहां उस्मान ख्वाजा ने 180 रनों की पारी खेली। वहीं कैमरन ग्रीन के बल्ले से 114 रनों की पारी निकली। इसके बाद टीम इंडिया की ओर से शुभमन गिल ने 128 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं विराट कोहली के बल्ले से भी करीब 3 साल बाद टेस्ट सेंचुरी आई। विराट ने 186 रनों की शानदार पारी खेली।

इस सीरीज में भारत ने शुरुआती दो टेस्ट जीते

भारत में 15 महीने बाद कोई टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ है। इससे पहले नवंबर 2021 में भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था। यह टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला गया था। इसके बाद से लेकर अब तक टीम इंडिया ने 12 टेस्ट मैच खेले और सिर्फ एक मैच ड्रॉ हुआ है। इस दौरान आठ टेस्ट मैच टीम इंडिया ने जीते और तीन में हार का सामना करना पड़ा। भारत ने 2-1 से यह टेस्ट सीरीज अपने नाम की। नागपुर में पहला टेस्ट टीम इंडिया ने पारी और 132 रन से और दूसरा टेस्ट मैच छह विकेट से अपने नाम किया था। तीसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट अपने नाम किया था।

लगातार चौथी बार ट्रॉफी भारत के नाम

इन दोनों टेस्ट में जीत के साथ भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली थी। इस साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने इतिहास भी रच दिया है। भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर लगातार चौथी बार कब्जा किया। करीब 26 साल से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली जा रही है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी टीम ने लगातार चौथी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया हो।

read more : राहुल गांधी के कैम्ब्रिज वाले बयान पर संसद में घमासान, दोनों सदन स्थगित

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments