Saturday, October 12, 2024
Homedelhiदिल्ली सरकार का बड़ा एलान , "वाटर एटीएम कार्ड" से मिलेगा पानी

दिल्ली सरकार का बड़ा एलान , “वाटर एटीएम कार्ड” से मिलेगा पानी

डिजिटल डेस्क : दिल्ली सरकार ने शहर में स्वच्छ और साफ़ पानी पहुंचाने के लिए कदम उठाया है | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एलान किया कि अब दिल्ली में रह रहे लोगों को वाटर एटीएम कार्ड दिया जाएगा | इस कार्ड के माध्यम से हर परिवार को रोज़ाना 20 प्यूरीफाइड वाटर मिलेगा | सरकार के इस कदम से दिल्ली में गरीब से गरीब व्यक्ति भी RO का पानी पी सकेगा |

दो हज़ार परिवारों को मिला वाटर एटीएम कार्ड

इस दौरान मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बताया कि दो हज़ार परिवारों को यह कार्ड बांटा जा चूका है | उन्होंने पूरी प्रक्रिया बताई की किस तरह से वह ये करेंगे | उन्होंने कहा कि दिल्ली के कई ऐसे इलाके है जहाँ घनी आबादी रहती है वहां पर पानी की पाइपलाइन नहीं पहुंच सकती जिस कारण टैंकर से पानी पहुंचाया जाता है | ऐसे इलाकों में ट्यूबवेल लगेंगे लेकिन उन्हीं इलाकों में जहाँ वाटर टेबल ऊपर होगा |

अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि ट्यूबवेल का पानी निकाला जाएगा और उसे RO से प्यूरीफाई किया जाएगा और इन इलाकों में नल लगाए जाएंगे | सभी परिवारों को वाटर एटीएम कार्ड दिया जाएगा जिससे हर परिवार रोज़ 20 लीटर RO का पानी ले सकता है |

मुफ्त पानी का एलान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इससे पहले दिल्लीवालों को हर महीने 20 लीटर पानी मुफ्त देने का वादा किया था | जिसका खर्च दिल्ली जल बोर्ड उठाएगा | अपने इस वादे को तो केजरीवाल ने पूरा कर दिया है | एक बार फिर केजरीवाली ने 20 लीटर “प्यूरीफाइड वाटर “देने का एलान किया | जिसे हासिल करने के लिए वाटर एटीएम कार्ड दिए जाएंगे|

Read More : नौकरीपेशा लोगों को सरकार का तोहफा , PF पर बढ़ाया ब्याज़ दर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments