Sunday, December 15, 2024
Homeखेलन्यूजीलैंड का 11 साल का इंतजार खत्म, विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पटका

न्यूजीलैंड का 11 साल का इंतजार खत्म, विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पटका

11 साल से न्यूजीलैंड जिस एक मौके का इंतजार कर रहा था | वह आखिर सबसे बड़े मंच पर उसे मिल गया , ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात देकर | ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2021 का फाइनल मैच खेला गया था | जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था, लेकिन अब एक साल के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने पलटवार करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच में बुरी तरह हराया है। ये मैच कीवी टीम ने 89 रन से जीता। इस तरह कहा जा सकता है कि वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया चारों खाने चित हो गई है।

सिडनी में बारिश की आशंका के बीच सुपर-12 राउंड के इस मुकाबले में बादल तो नहीं बरसे | लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पड़ोसी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने जरूर बाउंड्रियों की बौछार कर दी | इसकी शुरुआत टीम के ऊपरी क्रम से हुई, जहां न्यूजीलैंड ने बड़ा दांव खेलते हुए अनुभवी मार्टिन गप्टिल की जगह 23 साल के बल्लेबाज फिन ऐलन (42 रन, 16 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) को मौका दिया था | पहली बार विश्व कप में खेल रहे ऐलन ने शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया का धुआं निकाल दिया |

ऑस्ट्रेलिया पर टूटा ऐलन का कहर

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पहले तीन ओवरों में ही ऑस्ट्रेलिया के तीन सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज – मिचेल स्टार्क, जॉश हेजलवुड और पैट कमिंस की बखिया उधेड़ दी | ऐलन के दम पर न्यूजीलैंड ने पहले ओवर में 14, दूसरे में 15 और तीसरे में 17 रन हासिल किए | जिसमें इस विस्फोटक ओपनर ने 5 चौके और 2 छक्के ठोके | 4 ओवरों में ही न्यूजीलैंड का स्कोर 56 रन तक पहुंच गया था | ऐलन पांचवें ओवर की पहली गेंद पर हेजलवुड का शिकार बने |

ऑस्ट्रेलिया की खराब बल्लेबाजी

इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम 201 रनों पीछा करने उतरी थी। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और डेविड वॉर्नर 5 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद कप्तान आरोन फिंच 13 बनाकर चलते बने। यहां से ऑस्ट्रेलिया की विकटों का सिलसिला थमा नहीं और लगातार बल्लेबाज आते-जाते रहे। मिचेल मार्श (16), ग्लेन मैक्सवेल (28), मार्कस स्टोइनिस (7), टिम डेविड (11) और मैथ्यू वेड (2) छोटे-छोटे स्कोर बनाकर वापस लौट गए। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी और मिचेल सैंटनर ने 3-3 विकेट झटके। वहीं 2 विकेट ट्रेंट बोल्ट ने भी झटके।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने किया कमाल

वहीं इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पहले ही कमाल की बल्लेबाजी कर अपने गेंदबाजों के लिए काम आसान कर दिया था। कॉन्वे के 92 रनों के अलावा फिन एलेन ने 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ 42 रन बनाए। वहीं कप्तान केन विलियमसन ने 23 और जेम्स नीशम के बल्ले से 26 रन निकले। इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने भी 12 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के बड़े-बड़े गेंदबाजों को इस मैच में जमकर मार पड़ी और वो न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को एक पल के लिए भी रोकने में नाकामयाब रहे। न्यूजीलैंड की टीम अब ग्रुप 1 में 2 अंकों के साथ पहले नंबर पर है।

read more : हेट स्पीच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई सख्ती,धर्म के नाम पर कहां पहुंच गए हम

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

Comments are closed.

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments