Saturday, October 12, 2024
Homeदेशजैनो के आस्था के गढ़ सम्मेदशिखर पर संकट गहराया , जैन समाज...

जैनो के आस्था के गढ़ सम्मेदशिखर पर संकट गहराया , जैन समाज करेगा आंदोलन

जैन धर्मावलंबियों के आस्था के गढ़ सम्मेदशिखर पर आज संकट गहरा गया है। सम्मेदशिखर को जब से वन्य अभयारण क्षेत्र पर्यटक क्षेत्र केंद्र व झारखण्ड सरकार द्वारा घोषित किया गया है। तब से जैन समाज इस तानाशाही निर्णय के विरुद्ध लामबंद होकर आंदोलनरत है। लगातार प्रयास कर रहा है कि यह निर्णय वापस लिया जाए। ताकि जैन समाज का पवित्र आस्था केंद्र शिखरजी की पवित्रता बनी रहे।

इसी सम्बन्ध में जनपद मुज़फ्फरनगर में एक आंदोलनात्मक कार्यक्रम 25 दिसंबर को समस्त जैन समाज की ओर से प्रस्तावित है। जिसके तहत नगर क्षेत्र के सभी साथी व परिवार जैन औषधालय प्रेमपुरी , परिवार चौड़ी गली जैन मंदिर नई मंडी से एकत्रित होकर नगर के मुख्य बाजारों से होते हुए प्रकाश चौक पर मिलेंगे। फिर वहां से पूरा जत्था कचहरी की ओर प्रस्थान करेगा। जहां महामहिम राष्ट्रपति महोदया, माननीय प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री वन एवं अभ्यारण्य, मुख्यमंत्री झारखण्ड के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर को सौपा जायेगा।

इसी सम्बन्ध तैयारीयो की समीक्षा हेतु एक बैठक जैन अतिथि भवन , भारत माता चौक प्रेमपुरी में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता पंकज जैन व संचालन रविन्द्र जैन ने किया। बैठक में सैकड़ो की संख्या में जैन समाज के लोग इक्कठा हुए व अपने अपने विचार रखे। 25 दिसंबर पैदल मार्च व ज्ञापन कार्यक्रम हेतु एक सशक्त रणनीति तैयार की गयी।

लड़ाई में हर कुर्बानी देने को तैयार है जैन समाज

वक्ताओं ने बताया कि जैन समाज आज एकजुट है व सम्मेद शिखरजी को बचाने की लड़ाई में हर कुर्बानी देने को तैयार है। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार शीघ्र इस निर्णय को वापस ले। एक लंबे आंदोलन व बहिष्कार के लिए तैयार रहे। बैठक में यह प्रस्ताव भी पास हुआ कि अगर सरकार जल्द इसमे कोई निर्णय नही लेती है। तो इस ज्ञापन कार्यक्रम के पश्चात एक बड़ी पंचायत कर आगामी रणनीतिक तैयार की जाएगी। जैन समाज नोटिफिकेशन वापसी व शिखर को पूर्ण शाकाहारी क्षेत्र घोषित किये जाने से कम किसी बात पर तैयार नही है। जो लोग झूठी खबर फैला कर आंदोलन को कमजोर करने की साजिश रच रहे है वो कानूनी कार्यवाही के लिये भी तैयार रहें।

जैन समाज की अस्मिता से सरकार कर रही खिलवाड़ – गौरव जैन

बैठक को संबोधित करते हुए गौरव जैन ने सबसे पहले तो प्रस्तावित ज्ञापन में लिखी गयी मांगो को पढ़ कर सुनाया व मौके पर मौजूद सभी लोगो की सहमति ली। त्तपश्चात गौरव जैन ने कहा कि आज जैन समाज की अस्मिता से सरकार खिलवाड़ करने का प्रयास कर रही है। सरकार आंदोलन को कमजोर करना चाहती है। लेकिन जैन समाज “न मारेगा-न मानेगा की तर्ज पर काम करते हुए गांधीवादी तरीके से अपना आन्दोलन सकारात्मक निर्णय आने तक चलायेगा। उन्होंने 25 दिसम्बर के कार्यक्रम में सभी से बड़ी संख्या में जुटने आह्वाहन भी किया। गौरव जैन ने आश्वासन दिया अगर सरकार यही नही मानी तो एक बड़े व लम्बे आंदोलन की रणनीति तैयार है।

हम जैन आखिरी दम तक लड़ेगें – प्रदीप जैन

प्रदीप जैन ने कहा कि जैन समाज का इतिहास लाखो साल पुराना है व आज भी देश के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका जैन समाज की है ऐसे में सरकारों को अल्पसंखयक समाज के मामलों में निर्णय लेते समय विचार करना चाहिये सम्मेद शिखरजी के मामले में सरकार ने जैन समाज के साथ अन्याय किया है व हम जैन आखिरी दम तक लड़ेगें। सरकार को निश्चित ही यह निर्णय वापस लेना पड़ेगा।

rerad more : उमेश-अश्विन के आगे बांग्लादेश हुई नतमस्तक , भारतीय टीम की हुई सधी शुरुआत

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments