Join US

“Join US”

जानिए किस तरह से आप Avp24News Agency से जुड़कर हमारे साथ कार्य कर सकते हैं। 

निःशुल्क प्राप्त करें कार्ड

बता दें की कार्ड के लिए किसी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता ( जैसे = सदस्यता शुल्क या मेंबरशिप फीस के नाम पर Avp24News Agency आपसे कुछ भी चार्ज नहीं करता) कार्ड 100% फ़ीसदी मुफ्त है।

“जानिए हमसे जुड़ने के लिए आवश्यक बातें”

कार्ड प्राप्त करने के लिए पुलिस वेरिफिकेशन और स्किल टेस्ट ये दोनों ही अनिवार्य है, तथा आपको यह ज्ञात होना चाहिए की स्किल टेस्ट और पुलिस वेरिफिकेशन में अमान्य का कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा।

आइये विस्तार स्टेप्स के जरिये से समझते हैं Avp24News से जुड़ने के लिए अति आवश्यक बातें और प्रक्रिया 

योग्यता के अनुसार ही मिलेगा काम

10th पास : कैमरामैन

इंटरमीडिएट  : वीडियो जर्नलिस्ट

स्नातक : रिपोर्टर

बता दें की ब्यूरों के लिए मास्टर्स के साथ-साथ 4 वर्ष का मीडिया फील्ड मे एक्सपीरिएंस होना भी अनिवार्य है 

और साथ ही यह भी जान लें की फ्रीलान्स जर्नलिस्ट जिनहे 8 साल का मीडिया मे एक्सपीरिएंस है वो भी अप्लाई कर सकते है.

प्रेस कार्ड के लिए ज़रूरी बातें

जानिए आपको कौन कौन से दस्तावेज़ दिखाने की पड़ेगी ज़रूरत 

1} आधार कार्ड, 2}  6 फोटो , 3} शैक्षिक अर्हता प्रमाण पत्र , 4} कार्य के अनुभव का प्रमाण पत्र।

कार्ड बनने में 7 दिन का समय लगता है तथा , कार्ड आपको डिजिटल ईमेल के द्वारा प्राप्त होगा।

अब जानिए की आपको कार्ड प्राप्त करने के लिए क्या करना होगा ?

कार्ड प्राप्त करने के लिए कम से कम 15 खबरें आपको एजेंसी की ऑफिशल ईमेल आईडी info@avp24news.com पर भेजना ( स्किल टेस्ट) आवश्यक है।

आपके जरिये भेजी गयी खबरों को सही पाए जाने पर एवं उसकी पुष्टि होने पर ही आपको कार्ड जारी किया जा सकेगा, इस में ध्यान देने वाली बात यह है कि खबरें पूरी तरह से सत्य हो, खुद से ही आपके द्वारा ओरिजिनल लिखी होनी चाहिए, यदि आप किसी का कंटेन्ट कॉपी-पेस्ट करते हैं तो ऐसा पाये जाने पर आपका कार्ड नहीं बन सकेगा अथवा निरस्त कर दिया जाएगा।

यदि आप किसी और संस्था से भी जुड़े हैं तो उसके बारे मे आपको हमे बताना होगा यदि आप यह जानकारी छिपाते है तो जानकारी छिपाए जाने पर या ना बताने की स्थिति में आपका कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा।

 प्रेस कार्ड से जुड़े किसी प्रकार के सुधार या उससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए प्रेस वाले ईमेल info@avp24news.com पर हमसे संपर्क करें।

यदि आपके द्वारा भेजे जाने वाली फ़ाइल का साइज़ अधिक है तो बड़े वीडियो के लिए आप हमें दिये गए न. पर (+91 8114071111) व्हाट्सएप कर सकते हैं।

जब आपका कार्ड बन जाए तो आपको कार्ड प्राप्त होने के बाद का पीवीसी (प्लास्टिक) कार्ड पर प्रिंट आउट लेना होगा तहा गले में पहने हुए या अपने हाथ में पकड़ कर फोटो ईमेल आई डी info@avp24news.com पर भेजना होगा। 

जानिए कब ले सकते हैं एजेंसी से माइक आईडी या स्टीकर ?

माइक आईडी या प्रेस स्टीकर (कार और बाइक के लिए) कम से कम 25 दिन तथा 40 खबरें देने के पक्ष्यात आपको ऑनलाइन प्राप्त होंगे। 

जानिए कब मिल सकता है पीआरओ या अथॉरिटी लेटर

बता दें की पीआरओ या अथॉरिटी लेटर के लिए आपको कम से कम 75 दिन तथा 85 खबरें दोनों ही होना जरूरी है।

 

 

Error: Contact form not found.