भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा आज बुधवार को जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों से मिलने पहुंची हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान पीटी उषा ने धरने पर बैठे खिलाड़ियों से बातचीत कर उन्हें मनाने का प्रयास किया। हालांकि अभी खिलाड़ी इस बारे में बात नहीं कर रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले पीटी उषा ने पहलवानों के प्रदर्शन को अनुशासनहीनता बताया था। पीटी उषा ने बीते गुरुवार को भारतीय ओलंपिक संघ की कार्यकारी समिति की बैठक के बाद कहा था कि पहलवानों का सड़कों पर प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता है और इससे देश की छवि खराब हो रही है। पीटी उषा अपने इस बयान लेकर वह घिर गई थीं। खिलाड़ियों सहित राजनीतिक दलों के कई नेताओं ने उनके बयान की आलोचना की थी। इसके अलावा पीटी उषा ने भारतीय कुश्ती संघ को चलाने के लिए तीन सदस्यों का एक पैनल बनाने की बात कही थी।
आप नेता गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज
पहलवानों के धरना स्थल पर रोजाना विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय और स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज भी आज धरना स्थल पर पहुंचे हैं। इस दौरान गोपाल राय ने कहा कि खिलाड़ियों की एक ही जात हैं कि ये हिंदुस्तानी है। आज के बाद दिल्ली के सभी गांव में पंचायत की जाए ताकि खिलाड़ियों को समर्थन मिले। वहीं, सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बेटियों का अपमान कोई मंजूर नहीं करेगा।
गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा के लोकसभा सदस्य बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पहलवानों का धरना आज 11वें दिन भी जारी है।
पीटी उषा धरने पर बैठे खिलाड़ियों से मिलने पहुंचीं
भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचीं हैं और 11 दिनों से धरना दे रहे पहलवानों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और संगीता फोगाट से मुलाकात की। इसका वीडियो भी सामने आया है। बजरंग पूनिया और सत्यव्रत कादियान भी वहां बैठे दिखे। पीटी उषा ने पहलवानों से धरना खत्म करने की अपील की। उन्होंने करीब एक घंटे तक पहलवानों से मुलाकात की। पीटी उषा ने मामले में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
पहलवानों का सड़क पर प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता – पीटी उषा
करीब एक घंटे की मुलाकात के बाद पीटी उषा जंतर-मंतर से निकल गईं। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने आईओए की कार्यकारी समिति की बैठक के बाद कहा था- पहलवानों का सड़क पर प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता है। इससे भारत की छवि खराब हो रही है। इस बयान का साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने विरोध भी किया था।
#WATCH | Indian Olympic Association president PT Usha leaves from Delhi's Jantar Mantar where wrestlers are protesting. pic.twitter.com/RsF8XFHIAp
— ANI (@ANI) May 3, 2023
पहलवानों के समर्थन में आई दिल्ली कांग्रेस
कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी सदस्य एवं उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव भी जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को समर्थन देने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने धरना दे रहे पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया समेत अन्य पहलवानों के साथ बात की। इस दौरान पहलवानों को अपना समर्थन देते हुए देवेंद्र यादव ने कहा था, “आज हमारे भाई, हमारी बहन, हमारी बेटियां जंतर मंतर पर न्याय के लिए बैठे हैं। अगर उन्हें न्याय नहीं मिल रहा तो देश के स्वाभिमान को लेकर इससे बड़ी साजिश कोई नहीं हो सकती।
read more : आखिर सुप्रीम कोर्ट के जज ने क्यों कहा कि आप नहीं चाहते मैं सुनवाई करूं
[…] […]