Monday, October 14, 2024
HomeवायरलReel बनाने का जानलेवा तरीका , वायरल हो रहा वीडियो

Reel बनाने का जानलेवा तरीका , वायरल हो रहा वीडियो

वायरल और फेमस होने के लिए लोग Reel बनाने के अजीब और तमाम हथकंडे अपनाते हैं | कुछ जानलेवा स्टंट करते है तो कोई ट्रैन की पटरी पर स्टंट करता | अब अमरोहा का एक वीडियो वायरल हो रहा है | जिसमें कुछ अलग करने की चाह में एक शख्स पेट्रोल पंप पर अपनी बाइक को पेट्रोल से धो रहा है | इस मामले को लेकर अब पुलिस सक्रिय हो गई है |

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स अपनी गाड़ी में खुद तेल भर रहा है | जब बाइक की टंकी भर गई तो पेट्रोल बाहर गिरने लगा तब भी वह पेट्रोल डालता रहता है | इसके बाद वह पेट्रोल से ही अपनी गाड़ी धोने लगता है | यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा |

 

एक्शन लेगी पुलिस

वायरल वीडियो (reel) को लेकर लोगों ने अमरोहा पुलिस से करवाई की मांग की है | पुलिस ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही है | सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते है लेकिन यह पहला ऐसा वीडियो होगा जिसमें पेट्रोल की बर्बादी की जा रही और पुलिस ने इस ममले में एक्शन लेने की बात की है |

लोगों ने की करवाई की मांग

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद लोगों काफी आलोचना की | कई ट्वीटर यूज़र्स ने वीडियो टैग कर कमेंट किया | अनादि मिसराल नमक यूज़र ने इसे बेरोज़गारी से जोड़ते हुए लिखा “रील्स के चक्कर में बेरोज़गार युवा कितने पागल हो रहे है | वहीँ कुछ यूज़र्स का कहना है कि “इस तरह की लापरवाही को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए , इन् पर कार्रवाई होनी चाहिए ” तो कुछ ने पुलिस पर सवाल उठाया कि “पुलिस किसी हादसे का इन्तेज़ार कर रही क्या ?”

Read More : संसद मानसून सत्र : लोकसभा 12 बजे तक स्थगित , विपक्ष चाहती प्रधानमंत्री का बयान

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments