Monday, October 14, 2024
Homeदेशमोरबी पुल हादसे में 134 लोगों की मौत , हिरासत में लिए...

मोरबी पुल हादसे में 134 लोगों की मौत , हिरासत में लिए गए 9 लोग

गुजरात के मोरबी में हुए हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में सैकड़ों लोगों की मौत हुई है और सैकड़ों घायल हैं। हादसे में होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है और रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर चल रहा है। गौरतलब है कि ये हादसा मच्छू नदी पर केबल ब्रिज टूटने की वजह से हुआ। गुजरात के मोरबी जिले में केबल सस्पेंशन ब्रिज टूटने की दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

इसमें देखा जा सकता है कि ब्रिज पर लोग आराम से खड़े हैं ।चूंकि यह स्विंगिंग ब्रिज था, जो झूले की तरह अनुभव देता था । इसलिए कुछ लोग इसे हिला भी रहे हैं । तभी ​ब्रिज के तार टूट जाते हैं और पलक झपकते ही पुल पर खड़े लोग नीचे बह रही मच्छु नदी में गिर जाते हैं । इस सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोगों को तैरकर नदी से बाहर निकलने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है । आपको बता दें कि इस हादसे में 141 मौतें हो चुकी हैं और दो दर्जन से अधिक घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है ।

यह ब्रिज मरम्मत के लिए 7 महीने बंद रहने के बाद 26 अक्टूबर को ही पब्लिक के लिए ओपन हुआ था और 4 दिन बाद इतना बड़ा हादसा हो गया । दुर्घटना के बाद ब्रिज की मरम्मत और रखरखाव करने वाली ओरेवा कंपनी के खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है ।

हिरासत में लिए गए 9 लोग

मोरबी पुलिस ने कंपनी के 9 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है । इनमें 2 मैनेजर, 2 टिकट क्लर्क, 3 सिक्योरिटी गार्ड और 2 रिपेयरिंग कॉन्ट्रैक्टर शामिल हैं । गुजरात ATS, राज्य खूफिया विभाग और मोरबी पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी के बाद इन्हें पकड़ा है । सभी 9 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304, 114, 308 के तहत मामले दर्ज हुए हैं । फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है ।

जिम्मेदार कौन ?

मार्च 2022 में मोरबी की ओरेवा ग्रुप (अजंता मेन्युफेक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड) को पुल के रखरखाव का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था। फिलहाल, कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। हालांकि, इसके बाद भी टिकट बिक्री, नगरपालिका की भूमिका समेत कई सवाल बने हुए हैं। अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि जिम्मेदारी किसकी है।

रिनोवेशन हुआ तो हादसा क्यों हुआ ?

पुल को जब करीब 7 महीने पहले रिनोवेशन के लिए बंद कर दिया गया था। तो अब सवाल है कि रिनोवेशन के बाद भी यह हादसा कैसे हो गया। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी घटना पर सवाल उठा चुके हैं। गहलोत ने सिरोही में मीडिया से बातचीत में कहा कि यह घटना बहुत दुखद एवं बहुत बड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार को निष्पक्ष जांच कर पता करना चाहिए कि कुछ दिन पूर्व ही रिनोवेशन के बाद खुला पुल किन परिस्थितियों में और कैसे गिर गया। उन्होंने कहा कि घटना की जांच हो ताकि दोषियों को सजा हो।

बगैर सर्टिफिकेट क्यों खुला पुल ?

अधिकारी इस बात से इनकार कर रहे हैं कि पुल का फिटनेस सर्टिफिकेट जारी ही नहीं किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोरबी नगरपालिका के मुख्य अधिकारी संदीपसिंह जाला ने कहा कि पुल मोरबी नगरपालिका की संपत्ति है । लेकिन हमने 15 सालों तक रखरखाव और संचालन के लिए इसे कुछ महीनों पहले ओरेवा ग्रुप को सौंपा था। हालांकि, निजी कंपनी ने हमें जानकारी दिए बगैर पुल आने वालों के लिए खोल दिया था। इसके चलते हम पुल का सेफ्टी ऑडिट नहीं करा सके।

बचाव में जुटीं 20 से ज्यादा टीमें

राज्य के सूचना विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के पांच दल, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के छह दल, वायु सेना का एक दल, सेना की दो टुकड़ियां तथा भारतीय नौसेना के दो दलों के अलावा स्थानीय बचाव दल तलाश अभियान में शामिल हैं । तलाश अभियान रात से चल रहा है ।

कल मोरबी पहुंचेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि 1 नवंबर को मोरबी जाएंगे और पीड़ित परवारों से मुलाकात करेंगे । वह हादसे का जायजा लेंगे । वहीं, भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों ने बताया कि इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मेादी ने राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अहमदाबाद में होने वाला अपना रोड शो रद्द कर दिया है ।पीएम मोदी की उपस्थिति में होने वाले पेज कमिटी सम्मेलन को भी रद्द कर दिया गया है ।

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने व्यक्त की संवेदना

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। ब्रिज के टूट जाने से सैकड़ों लोगों की जान चली गई। मैं इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी मृतकों के परिजनों को अपनी ओर से संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हम उनके साथ खड़े हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुःख

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गुजरात में कल की घटना में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है। सबसे पहले मैं दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गए सभी लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। जिन लोगों की मृत्यु हुई है उन्हें शांति मिले।

read more :  ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान…. एलजी ने छुट्टी के बहाने फाइल रोकी

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

Comments are closed.

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments