Saturday, October 12, 2024
Homeलाइफ स्टाइलCorona Vaccine Side Effects Ke Kya Hai Lakshan , Jaaniye Poori Khabar

Corona Vaccine Side Effects Ke Kya Hai Lakshan , Jaaniye Poori Khabar

Corona Vaccine Side Effects Ke Kya Hai Lakshan
Image Source And Credit istock

Corona Vaccine Side Effects Ke Kya Hai Lakshan , Jaaniye Poori Khabar,corona vaccine side effect news in hindi,corona vaccine side effect symptoms, corona vaccine ke side effects kya kya hai,

पूरी दुनिया में अब तक कोरोना वायरस से नौ करोड़ 54 लाख से भी अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 20 लाख से अधिक लोगो की जान जा चुकी है । कई देशों में इस वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान चलाए जा रहे हैं,

जिसमें भारत समेत ब्रिटेन, अमेरिका और इस्रायल जैसे देश शामिल हैं। हालांकि कई जगहों पर वैक्सीन के साइड-इफेक्ट भी देखने को मिल रहे हैं। इस्रायल से तो वैक्सीन के साइड-इफेक्ट का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

दरअसल, यहां टीका लेने के बाद 13 लोग फेशियल पैरालिसिस (आधे चेहरे का लकवा) से जूझ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में इसके मामले अधिक भी हो सकते हैं।

Corona Vaccine Side Effects Ke Kya Hai Lakshan
Image Source And Credit istock

रिपोर्ट के मुताबिक इस्रायल में डॉक्टर अब यह विचार कर रहे हैं कि ऐसे लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी भी जाए या नहीं। हालांकि मंत्रालय ने डॉक्टरों से आग्रह किया है कि अस्थायी पक्षाघात दूर होने पर दूसरी खुराक वाले लोगों को टीका लगाएं।

दरअसल, आपको बता दें की इस्रायल ने पिछले महीने यानी दिसंबर 2020 में अपने यहां टीकाकरण अभियान शुरू किया था और तब से डॉक्टर यहां 60 वर्ष की आयु के लगभग 72 फीसदी लोगों को टीका लगा भी चुके हैं। Corona Vaccine Side Effects

Corona Vaccine Side Effects Ke Kya Hai Lakshan
Image Source And Credit istock

मीडिया रिपोर्ट्स के मद्देनज़र , इस्रायल में कोरोना का टीका लेने वाले एक व्यक्ति ने बताया है की ‘कम से कम 28 घंटों तक मैं फेशियल पैरालिसिस (चेहरे का पक्षाघात) के साथ ही घूमता रहा। मैं यह नहीं कह सकता कि यह पूरी तरह से बाद में चला गया या ख़तम हो गया , लेकिन इसके अलावा मुझे और कोई दर्द नहीं था, सिवाय एक मामूली दर्द के, जहां इंजेक्शन लगाया गया था।

Corona Vaccine Side Effects Ke Kya Hai Lakshan
Image Source And Credit istock

कुछ दिन पहले ब्रिटेन में इसी तरह का केस सामने आया था , जिसमें एक व्यक्ति को फाइजर की वैक्सीन दी गई थी और उसके बाद उसे फेशियल पैरालिसिस (आधे चेहरे का लकवा) हो गया था। हालांकि पिछली रिपोर्टों के हिसाब से , कुछ दिनों में उसकी हालत ठीक भी हो गई थी। Corona Vaccine Side Effects

Corona virus elergy
Image Source And Credit istock

हाल ही में नॉर्वे देश में भी कोरोना वैक्सीन का गंभीर साइड-इफेक्ट देखने को मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से , यहां टीका लेने के तुरंत ही कुछ समय पक्ष्यांत ही 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के 23 लोगों की मौत हो गई।

नॉर्वे के अधिकारियों का कहना है की कि ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि उनमें एमआरएन वैक्सीन के सामान्य साइड-इफेक्ट विकसित हुए थे।

Related Post
Corona Vaccine Side Effects

India Me Corona Vaccine Par Kahan Aur Kitni Jagah Kaam Chal Rha Hai ,Padhein Poori Jaankari

India Me Corona Vaccine Par Kahan Aur Kitni Jagah Kaam Chal Rha Hai ,Padhein Poori Jaankari

Britain Me Aa Gayi Corona Ki Vaccine Bharat Me pahunchna Hai Mushkil Jaanein Kyun 

America Kya Dene Ja Raha Hai Bharat Ko Kyun Chintit Hua Cheen , Jaanein Poori Khabar

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments