PM Modi Ka Logon Se Aagrah Padm Shri Puraskar Ke Liye Zameen Par Kaam Karne Walon Ke Bhejein Naam , padm shri ke pm modi ka logo se aagrah , pm modi apeel for padm shri award , modi ka padm shri award ke liye logon se apeel
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से प्रेरणादायक लोगों को पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकित करने के लिए आग्रह किया है।बता दें कि पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 15 सितंबर बताई जा रही है। PM Modi Ka Logon Se Aagrah
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद्म पुरस्कार वेबसाइट का लिंक किया शेयर
PM Modi Ka Logon Se Aagrah
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने कहा भारत में कई प्रतिभाशाली लोग हैं जो कि जमीनी स्तर पर असाधारण काम कर रहे हैं और अक्सर हम उनमें से बहुत के बारे में कुछ देख नही पाते और कुछ लोगों के बारे में सुन नहीं पाते हैं। PM Modi Ka Logon Se Aagrah
क्या ऐसे प्रेरक लोगों को आप जानते हैं ।आगर हां तो आप उन्हें #peoplespadma के लिए नामांकित कर सकते हैं।इसके अलावा उन्होंने नामांकन की तारीख 15 सितंबर बताई है।इसके अलावा उन्होंने पद्म पुरस्कार वेबसाइट का लिंक भी शेयर किया जहां पर लोग नामांकन कर सकते हैं।
हर साल दिया जाता है पद्मभूषण
आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में मोदी सरकार समाज में जमीन से जुड़े सामाजिक कार्य करने वाले लोगों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित कर चुकी है जो बहुत चर्चा में नहीं रहे थे।गौरतलब है कि इन पुरस्कारों की स्थापना 1954 में हुई थी।इसके अलावा इनकी घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस पर की जाती है।
ऑनलाइन ही की जाएगी नामांकन की सिफारिश
बता दें कि पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन ऑनलाइन ही किये जायेंगे।सरकार ने सिर्फ नोटिफिकेशन का भी प्रावधान किया है।
Written By : Preyasi Pandey
यह भी पढ़ें
Up Me Block Pramukh Chunav Se Pehle Hui Marpeet , Matdaan Se Pehle BDC Se Ki Gai Maarpeet
Up Se Bihar Ganga Nadi Ki Hui Jaanch , RTPCR Report Aai Negative Lekin E-coli Bacteria Mila
Jammu Kashmir Me Hui Mahila Sainikon Ki Tainati , Purush Sainikon Ko Kar Rahi Sahyog
Lucknow Me Patni Ka Murder Karke Bed Me Kiya Band , Jaaniye Kaise Samne Aaya Mamla