Mamta One Peron One Post Ki Neeti Laagu Karne Ki Kar Rahi Tayyari , tmc on person one post neeti , mamta ki one person one post ki neeti , mamta banerji’s one person one post law,on person one post in tmc bengal
पश्चिम बंगाल में विधानसभा इलेक्शन जीतने के बाद से अब ममता बनर्जी जिला स्तर से लेकर ऊपर के लेवल पर दल के संगठन में बड़े चेंजेस करने की तैयारी में है। टीएमसी में वन पर्सन वन पोस्ट की योजना को गंभीरता से अमल में लाने की चर्चा हो रही है । जिला स्तर पर उन लीडर्स को अपनी पोस्ट को छोड़ने के लिए बोला जाएगा जिनके पास एक से अधिक पोस्ट है। Mamta One Peron One Post Ki Neeti
विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने वालों को मिल सकती है पोस्ट
ममता बनर्जी अभी हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा इलेक्शन के बाद पार्टी की यह योजना सभी लेवल पर एक समान रूप से लागू करना चाहती हैं। जानकारी के मुताबिक इस योजना के माध्यम से अधिक से अधिक उन लीडर्स को पोस्ट और जिम्मेदारी प्राप्त हो सकती है जिन्होंने हाल ही में हुए विधानसभा इलेक्शन में दल को जीत दिलाने में मुख्य भूमिका अदा की है।
इसी को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने 9 जुलाई को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ 3 घंटे तक मीटिंग की। यह मीटिंग ममता बनर्जी के कोलकाता स्थित कालीघाट आवास पर काफी देर तक चली। मीटिंग में पार्टी में वन पर्सन वन पोस्ट की योजना को जिला स्तर से लेकर ऊपर के स्तर तक लागू करने के प्लान पर चर्चा की गई। Mamta One Peron One Post Ki Neeti
ममता कैबिनेट के 4 मिनिस्टर ज्योतिप्रियो मलिक, पुलक रे, स्वपन देबनाथ तथा सौमेन महापात्रा भिन्न-भिन्न जिले के जिला अध्यक्ष है। इस नीति के लागू होने के बाद उन लोगों को अपनी पोस्ट छोड़नी पड़ेगी। इसी प्रकार पार्टी लोकसभा तथा राज्यसभा में भी अपने संसदीय दल के लीडर, उप नेता तथा सचेतक के स्तर पर भी वन पर्सन वन पोस्ट की नीति को फॉलो करने प्लान बना रही हैं।
मीटिंग में निकाय चुनाव व कोलकाता म्यूनसिपल कॉरपोरेशन के चुनाव पर भी हुई बात Mamta One Peron One Post Ki Neeti
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशांत किशोर के साथ मीटिंग में ममता बनर्जी ने निकाय चुनाव तथा कोलकाता म्यूनसिपल कारपोरेशन के चुनाव को लेकर भी बात की ।विधानसभा में जीतने के बाद ममता बनर्जी निकाय चुनाव में टीएमसी का अच्छा प्रदर्शन चाहती हैं जिस वजह से कहा जा रहा है कि कुछ कैबिनेट मिनिस्टर्स को निकाय चुनाव लड़ने के लिए बोला जा सकता है। इन हालातों में कैबिनेट में चेंजेस की भी जरूरत होगी।
टीएनसी को विधानसभा इलेक्शन में भारी जीत मिलने के पश्चात ममता बनर्जी का प्रशांत किशोर पर भरोसा और बढ़ गया है। जिसके चलते ममता बनर्जी पार्टी को लेकर लिए जा रहे हर फैसले पर पहले प्रशांत किशोर से विचार-विमर्श कर रहीं हैं । प्रशांत किशोर ममता को राष्ट्रीय राजनीति में लेकर आना चाहते हैं , इसीलिए टीएमसी के संगठन को जमीनी लेवल पर और दृढ़ करने के लिए रणनीति बनाई जा रही है।
Written By : Aarti Vishwakarma
यह भी पढ़ें
Teesri Laher Ko Dhyan Me Rakhte Hue PM Modi Ne Baithak , Adhikariyon Ko Diye Nirdesh
Shubhendu Adhikari Ke Khilaf Darj Hui F.I.R., Policekarmi Ki Maut Ke 3 Saal Purani Mamle Me Hua Case