Up Me Block Pramukh Chunav Se Pehle Hui Marpeet , up me chunav se pehle marpeet , uttar pradesh me block pramukh election se pehle hui marpeet , up me blok pramukh chunav se pehle hui hathapai
उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर घमासान जारी है।बता दें कि आज 476 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए मतदान हो रहा है ।गौरतलब है कि 3:00 बजे तक मतदान जारी रहेगा जिसके बाद मतगणना कर परिणाम भी घोषित किया जाएगा।
मतदान के दौरान सुरक्षा के लिए किए गए इंतजाम
बता दे कि काउंटिंग के लिए मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।इसके अलावा कई अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।बता दें कि इस दौरान चुनाव प्रभावित करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान मतगणना स्थलों पर डीएम और एसएसपी मौजूद रहेंगे।
मतगणना के दौरान हिंसा की खबरें आ रही सामने
बता दें कि सिद्धार्थनगर में शाम से पहले ही पिटाई की खबरें सामने आ रही है।बताया जा रहा है कि नौगढ़ ब्लॉक में शनिवार को सुबह 10.30 बजे एक क्षेत्र में पंचायत सदस्य की पिटाई कर दी गई है।इसी के चलते मतदान से पहले ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई है।
फिलहाल पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा कर ब्लॉक की तरफ जाने वाले रास्ते को रोक दिया।गौरतलब है कि ब्लॉक परिसर में बीडीसी सदस्य की अज्ञात लोगों ने पिटाई कर दी।इस वारदात के बाद पुलिस फोर्स ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है।इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी रेनू मिश्रा और निर्दल प्रत्याशी प्रियंका सिंह चुनाव लड़ रही हैं।
इस मामले में निर्दल प्रत्याशी प्रियंका सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय यादव की बेवजह पिटाई कर दी और दहशत का माहौल पैदा कर चुनाव प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी के रिश्तेदार बेरोक-टोक मतदान केंद्र के अंदर पहुंच रहे हैं।
Written By : Preyasi Pandey
यह भी पढ़ें
Teesri Laher Ko Dhyan Me Rakhte Hue PM Modi Ne Baithak , Adhikariyon Ko Diye Nirdesh
Shubhendu Adhikari Ke Khilaf Darj Hui F.I.R., Policekarmi Ki Maut Ke 3 Saal Purani Mamle Me Hua Case