Saturday, November 23, 2024
HomeदेशMaa Ki Pukar Se Laut Aai Masoom Ki Jaan , Haryana Se...

Maa Ki Pukar Se Laut Aai Masoom Ki Jaan , Haryana Se Samne Aaya Anokha Mamla

Maa Ki Pukar Se Laut Aai Masoom Ki Jaan , Haryana Se Samne Aaya Anokha Mamla , bmaa ke awaz dene se mare hue bachche me aai jaan , haryana me maa ke pukarne se chalne mara hua ladka hua jinda , mare hue ladke me aai jaan haryana haryana me kudrat ke karishma maa ke pukarne se mare hu bache me aai jaan

हरियाणा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें सभी को चौंका कर रख दिया है या यूं कह लें कि यह एक चमत्कार जैसा ही है जिसमें भगवान ने एक मां की करुण पुकार को सुन लिया दर्शन करीब 20 दिन पहले डॉक्टरों ने 6 साल के मासूम को मृत घोषित कर दिया था और फिर परिवार उसके अंतिम संस्कार की तैयारी में लगा था Maa Ki Pukar Se

लेकिन मां बार-बार उससे यह बोलती रही थी उठ जा मेरे बच्चे उठ जा मां उसका सिर ज़ूम कर बार-बार यही बोलती रही कि उठ जा और तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया जमीन पर पड़े मासूम बच्चे के शरीर में कुछ हरकत होने लगी जिसके बाद उसे दोबारा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर कुछ ही दिन के इलाज के बाद वह रोहतक के अस्पताल से हंसता खेलता अपने घर वापस आ गया।

दिल्ली में चल रहा था टाइफाइड का इलाज
Maa Ki Pukar Se

हैरान कर देने वाला यह मामला हरियाणा के बहादुरगढ़ का है जहां रहने वाले हितेश और उनकी पत्नी जानवी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उनके बेटे को टाइफाइड हो गया था जिसे वह इलाज के लिए दिल्ली लेकर गए थे और फिर इलाज के दौरान 26 मई को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिजन शव लेकर अपने घर वापस आ गए।

शव को रश्मि के लिए मंगाया था बर्फ

बच्चे के दादा विनय शर्मा ने बात करते हुए कहा कि शव को रात भर रखने के लिए बर्फ का इंतजाम किया गया था और उसे सुबह दफनाने के लिए नमक भी मंगवाया गया था साथ ही आसपास के लोगों को श्मशान घाट पर अगले दिन पहुंचने के लिए कह दिया गया था। Maa Ki Pukar Se

पिता ने दी मुंह से सांस तो मासूम ने होठ पर गड़ा दिए दांत

जमीन पर पड़े मासूम की मां और ताई रोते बिलखते बार-बार उससे उठने के लिए पुकारती रही और कुछ देर बाद ही शब में हरकत महसूस की गई जिसके बाद पिता ने बेटे का चेहरा चादर की पैकिंग से हटा कर उसे मुंह से सांस देने की कोशिश की साथ ही पड़ोसी ने भी बच्चे की छाती पर जवाब देना शुरू किया ताकि दोबारा सांस आ सके क्योंकि ऐसा कई बार फिल्मों में देखा गया है जब पिता ने मुंह से बच्चे को सास दी तो उसने पिता के होठों पर अपने दांत गड़ा दिए।

सांसे वापस आने के बाद भी 15% ही थी बचने की उम्मीद।

जब बच्चे के शरीर में हरकत महसूस की गई तो परिजन तुरंत से लेकर रोहतक के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने कहा कि बच्चे के बचने की उम्मीद सिर्फ 15% ही है जिसके बाद डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया और उसके शरीर में तेजी से रिकवरी देखी गई और फिर इलाज खत्म होते ही बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर वापस आ गया।

परिजनों में दिखा खुशी का माहौल।
Maa Ki Pukar Se

ऐसा परिवार जहां मासूम को मृत घोषित कर दिया गया हो लेकिन फिर उसकी सांसे वापस आ जाएं वहां खुशी का एक अलग ही माहौल देखने को मिलेगा जिस वजह से ही बच्चे के पिता अपने होठों पर बेटे का दिया गया जख्म दिखाकर खुशी मना रहे हैं तो वही बच्चे के दादा ऐसे चमत्कार का नाम देते नजर आ रहे हैं रोते बिलखते मां ने भी कहा कि उनके बेटे में भगवान ने एक बार फिर से सांसे डाली हैं बच्चे के स्वस्थ और सुरक्षित होने पर सिर्फ परिवार में ही नहीं बल्कि पूरे गांव में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

UP Me Ganga Me Tairte Hue Lakdi Ke Box Me Mili Bachchi , Sarkar Ne Uthaya Ahem Qadam

Mithun Chakraborty Ke Khilaf Darj Hui F.I.R. , Bhadkau Bayanbazi Ke Mamle Me Kolkata Police Kar Rahi Poochhtaachh

Covaxin Me Ho Raha Gaye Ke Bachhde Ke Serum Ka Istemal , Research Me Kiya Gaya Daava

Corona Kaal Ke Dauran Kumbh Me Jamkar Hui Farzi Corona Testing , Jaaniye Kaise Hua Khulasa

Ram Mandir Zameen Ghotale Me Swami Swaroopanand Ne Diya Bayan , Jaaniye Kya Kaha Unhone

Twitter Se Hataya Gaya Leagle Protection , Ghaziabad Ki Ghatna Ko Sampradaik Roop Dene Ke Arop Me Twitter Samet 9 Logon Par F.I.R.

Corona Ki Doosri Laher Me Ab Maut Ke Aankde Ho Rahe Kam, Recovery Me Ho Rahi Badhotri

 UP Me Kisi Ke Sath Bhi Gathbandhan Nahi Karegi Congress – Pradesh Adhyaksh

Pakistan Ki Sansad Me Hua Jamkar Hungama , Mahila Sansad Hui Ghayal

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments