UP Me Kisi Ke Sath Bhi Gathbandhan Nahi Karegi Congress – Pradesh Adhyaksh , congress ka gathbandhan par bayaan , kya congress party up election me gathbandhan karegi ya nahi , congress party gathbandhan news , congress party gathabndhan news for chunav 2021
प्रदेश अध्यक्ष का अहम बयान सामने आया है।बता दें कि यूपी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू साफ कहते हैं कि पिछले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके कांग्रेस को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। UP Me Kisi Ke Sath Bhi Gathbandhan
गौरतलब है कि यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष यूपी अजय कुमार लल्लू ने बुधवार को कहा कि समाजवादी पार्टी से गठबंधन का दंश पहले झेल चुके हैं।जनता के आक्रोश का खामियाजा हमें सपा के गठबंधन की वजह से झेलना पड़ा है इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी समझौता करेगी लेकिन जनता के सवालों से, जनता की मांगों से, महिलाओं, बुजुर्गों और किसानों से समझौता होगा हमारा।
आखिर क्या अर्थ निकलता है इस बयान का ?
UP Me Kisi Ke Sath Bhi Gathbandhan
प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान से साफ हो रहा है कि कांग्रेस यूपी में अभी समझौते के मूड में नहीं है।इसके अलावा विपक्ष की भूमिका से गायब रही सपा’कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा के 48 विधायक हैं लेकिन वह सदन के अंदर और सदन के बाहर विपक्ष की भूमिका से गायब हैं।जनता की समस्याओं और कोरोना जैसी बीमारियों में सपा दूर रही है। इसके अलावा राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट का जो जमीन का विवाद है और वह घोटाला किया गया है।उन्होंने कहा हम पीछे नहीं हटेंगे।हमने मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया था और आगे भी इस मसले को उठाते रहेंगे. पीछे नहीं हटेंगे।
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीने बचे हैं।ऐसे में सियासी दल जोड़ तोड़ और नए समीकरण बनाने में जुट गए हैं।बता दें कि एक दिन पहले बसपा के बागी विधायकों की तरफ से सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की गई थी। ऐसे में नई पार्टी बनने की सुगबुगाहट भी रही और इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में गठबंधन करने का नहीं सोचे है। UP Me Kisi Ke Sath Bhi Gathbandhan
Written By : Preyasi Pandey
यही भी पढ़ें
Twitter Ne Accept Kiya New IT Rules , Sabhi Jaankari Jald Hi Kendra Se Karenge Saajha
Bihar Bhi Ho Raha Unlock , Jaaniye Kab Se Lockdown Me Milegi Dheel
Bharat Aur American Company Ke Beech Ho Raha Takrav , Kya Bharat Nahi Ban Payega Tech Hub
Desh Me Vaccine Se Hui Pehli Maut , 68 Saal Ke Buzurg Ki Gayi Jaan , Jaaniye Kise Hui Pushti