Saturday, September 7, 2024
Homeउत्तर प्रदेशIndia VS New Zealand Match Updates : New Zealand Ke Khilaf ICC...

India VS New Zealand Match Updates : New Zealand Ke Khilaf ICC Tournament Me 10Wa Final Khelkar Bharat Karega Australia Ki Barabari

India VS New Zealand Match Updates : New Zealand Ke Khilaf ICC Tournament Me 10Wa Final Khelkar Bharat Karega Australia Ki Barabari , india vs newzealand final match upadtes , bharat banam newzealand final match date , kab hai inhdia aur new zealand ka match

भारतीय क्रिकेट टीम 18 जून से साउथहैंपटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी जिसके साथ ही टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 10 फाइनल खेल कर ऑस्ट्रेलिया के बराबर आ जाएगी वहीं न्यूजीलैंड टीम का या पांचवा आईसीसी फाइनल होगा।  India VS New Zealand Match Updates

इसी के साथ वेस्टइंडीज इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम आईसीसी टूर्नामेंट के 8 फाइनल खेलने के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर है आईसीसी टूर्नामेंट में अब तक कुल 53 फाइनल खेले गए हैं जिनमें सबसे कम फाइनल खेलने वाली टीम साउथ अफ्रीका की है।

अगर टीम इंडिया जीती तो, होगी वेस्टइंडीज के बराबर।
India VS New Zealand Match Updates

अगर भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ यह डब्लूटीसी फाइनल जीत जाती है तो टीम इंडिया की यह आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पांचवीं जीत होगी वही टीम इंडिया इस मामले में दूसरा नंबर हासिल करके वेस्टइंडीज के बराबर आ सकेगी हालांकि आईसीसी टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा फाइनल जीतने वाली टीम में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है जो कि 10 में से 7 फाइनल मुकाबले जीत चुकी है।

फाइनल में टीम इंडिया की जीत हो सकती है ऐतिहासिक।

आईसीसी की यह पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप है ऐसे में अगर टीम इंडिया यह मुकाबला जीत की है तो वह वर्ल्ड की पहली ऐसी टीम बन जाएगी जिसने कोई दो आईसीसी टूर्नामेंट का पहला सीजन जीता होगा क्योंकि इससे पहले 2007 में शुरू हुए T20 वर्ल्ड कप के पहले सीजन में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी जिसके फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया था। India VS New Zealand Match Updates

टीम इंडिया ने दो बार वनडे वर्ल्ड कप को अपने नाम किया।

भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन बार वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेला जिसमें टीम इंडिया को 1983 और 2011 दो बार जीत मिली साल 2003 में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हारना पड़ा साथ ही टीम इंडिया ने दो बार T20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जिसमें साल 2007 में उसको जीत मिली वहीं 2014 में टीम इंडिया को श्रीलंका से मात खानी पड़ी।

भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल सबसे ज्यादा चार बार खेला जिसमें साल 2013 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर जीत अपने नाम की थी वहीं साल 2002 में मैच के दौरान बारिश होने के कारण फाइनल रद्द कर दिया गया था और श्रीलंका और टीम इंडिया संयुक्त रूप से विजेता बनी थी वहीं साल 2000 में न्यूजीलैंड और साल 2017 में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था।

आईसीसी टूर्नामेंट में 10 बार फाइनल खेल चुकी है टीम इंडिया।
India VS New Zealand Match Updates

भारतीय क्रिकेट टीम का आईसीसी टूर्नामेंट में या दसवां फाइनल होगा लेकिन अगर सिर्फ मैच की बात की जाए तो टीम इंडिया के लिए या 11 फाइनल होगा जिस कारण ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का भी रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है दरअसल 2002 में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी कोलंबो में खेला गया लेकिन बारिश के कारण या मैच रद्द हो गया था

जिसे अगले दिन एक बार फिर से खेला गया जिसमें श्रीलंका ने 7 विकेट पर 222 रन बनाए और टीम इंडिया 8.4 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 38 रन ही बना सकी थी कि एक बार फिर मैच के दौरान बारिश शुरू हो गई और मैच को रद्द कर दिया गया यह एक ही टूर्नामेंट फाइनल मैच था लेकिन दोनों ही मैच अलग-अलग तरीके से शुरू हुए थे इसलिए इन दोनों ही मैचों को आईसीसी नहीं गिनती है जिस कारण ही टीम इंडिया 10 आईसीसी टूर्नामेंट में से 9 बार फाइनल खेल चुकी है। India VS New Zealand Match Updates

यह भी पढ़ें

Mehul Choksi Ko Nahi Mili Zamanat , Desh Chhod Kar Bhag Sakta Hai Choksi

CM Yogi Ke Netritva Me Hi Lada Jayega Election 2022 , Pradesh Upadhyaksh Ka Bayan

Black Fungus Ki Dawa Par Koi Tax Nahi , Magar Vaccine Par 5 % Tax Ab Bhi Jari Rahega , GST Council Me Liya Gaya Faisla

Sachin Pilot Delhi Me Ranneeti Banane Me Lage , Sath Me Dotasara Bhi Pahunche

Jammu Kashmir Me Aatanki Hamla , 2 Policewale Shaheed Do Nagrikon Ki Bhi Gayi Jaan

Pune Me 15 Maah Me Purush Pratadna Ke Case 6 Guna Badhe , Patni Par Maar Peet Aur Maansik Utpeedan Ka Hai Aarop

25 Saal Baad Akali Dal Phir Se BSP Ke Sath Milkar Election Ladega , Seat Share Karne Ka Formula Bhi Tay

UP CM Yogi Ke Mantrimandal Vistar Par PM Modi Lagayenge Muhar

Prashant Kishor Aur Maratha Kshatrap Ki 4 Ghante Hui Meeting , BJP Par Shivsena Ki Narmi Se 2024 Ki Tayyari

Multi Language Filmon Ka Hai Daur , Kamai Me Aa Raha Uchhal

Corona Se Recover Hone Walon Ki Sankhya Badhi , Marne Walon Ki Sankhya Me Aai Girawat

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments