Friday, September 13, 2024
HomeदेशMulti Language Filmon Ka Hai Daur , Kamai Me Aa Raha Uchhal

Multi Language Filmon Ka Hai Daur , Kamai Me Aa Raha Uchhal

Multi Language Filmon Ka Hai Daur , Kamai Me Aa Raha Uchhal , film industry me ab ban rahi multi language film , film industry me ab multi language filmon ka hai daur

बढ़ता बजट, लाभ के अवसर और सितारों की बढ़ती फैनबेस, एक साथ कई भाषाओं में फिल्म बनाना उद्योग का नया चलन है स्वतंत्रता के बाद भाषा के नाम पर झगड़े भी हुए और उसी आधार पर राज्य में बैठे लेकिन अब उत्तर और दक्षिण के स्टार मिलकर कई भाषाओं में फिल्में बना रहे हैं लिहाजा उत्तर दक्षिण की दूरियां मिट रही है इसके पीछे का मुख्य कारण फिल्मों की कमाई का दायरा बढ़ाना फिल्मों का बजट बढ़ने लगा है तो फायदा बढ़ाने के लिए हिंदी के साथ तमिल तेलुगु कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी फिल्में बनाई जा रही है

पहले से तैयार किए गए राइट्स

प्रोडक्शन के लिए डबिंग राइट्स यार रिमेक राइट्स एक एक्स्ट्रा बोनस के जैसा होता है लेकिन बहुभाषी फिल्मों में उनको यह राइट पहले से ही भुनाने होंगे इसका सही फायदा उठाना है तो सही समय पर सही फिल्म में इन्वेस्ट करना होगा

क्या है स्ट्रेटजी आइए इसके बारे में जानते हैं

तमिल फिल्मों के फिल्म प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर एसआर प्रभु ने बताया कि उत्तर और दक्षिण भारत के बीच भाषा सहित कई सांस्कृतिक विभिन्नता हैं बहुभाषी फिल्मों से सबको नया मार्केट एक्सप्लोरर करने का मौका मिल रहा है प्रभु कहते हैं कि साउथ और नॉर्थ की फिल्म का टेस्ट अलग अलग है इसलिए ज्यादातर बहुभाषी फिल्में या तो सुपर हीरो पर है या पीरियड फिल्म है पूरे भारत में हर वक्त हिट होती रहे ऐसी फिल्में लगातार बनाना मुश्किल होगा यह दौर लंबा चले ऐसी मुझे उम्मीद नहीं

वॉइस एक्टिंग क्राफ्ट को मिला सम्मान

डबिंग आर्टिस्ट वॉइस एक्टर राजेश कवा ने कहा पहले दूसरी भाषा में डबिंग को लेकर इतनी अवेयरनेस नहीं थी बाहुबली के बारे में डस्टी को लगा कि डबिंग अगर अच्छी क्वालिटी की हो तो फिल्म को बहुत ज्यादा मिल सकता है अब सिर्फ डबिंग आर्टिस्ट नहीं वॉइस एक्टर की जरूरत है

अब बहुभाषी फिल्मों फिल्मों में कुछ हिंदी के स्टार और कुछ दक्षिण के स्टार के मिक्स सबसे हर भाषा के वॉइस सेक्टर को फायदा मिलता है जैसे हिंदी के वॉइस एक्टर किसी तमिल या तेलुगू एक्टर के लिए आवाज देंगे तो वहां के वॉइस आर्टिस्ट अक्षय कुमार या दूसरे हिंदी एक्टर की आवाज बनेंगे

अब साउथ के हीरो पूरे भारत के स्टार

गीतकार और लेखक मयूर पूरी बताते हैं कि लॉकडाउन में नई फिल्में बनना कम हो गई दूसरी और घर में बैठे लोगों ने साउथ की फिल्में बहुत देखें यही वजह है कि अब अल्लू अर्जुन या विजय सिर्फ साउथ नहीं पूरे भारत में पॉपुलर स्टार हैं डबिंग के मुकाबले सबटाइटलिंग में खर्च कम होता है

लेकिन पढ़ते-पढ़ते फिल्म देखने में बहुत सारे लोग कंफर्टेबल महसूस नहीं करते जो खास पढ़ना नहीं जानते उनका मार्केट तो मिलता ही नहीं दूसरी तरफ जब इनका ज्यादा खर्चा उससे बड़ी मार्केट फ्रिज के सामने कुछ भी नहीं! तमिल और तेलुगू में कई बिग बजट फिल्में बन रही हैं उनको ब्रेकइवन के लिए ज्यादा कमाई चाहिए साउथ की चार फिल्मों में अच्छी कमाई होती ही है लेकिन हिंदी में रिलीज से कमाई की संभावना और बढ़ जाएगी अब प्रोजेक्ट अनाउंस होते वक्त ही बता दिया जाता है कि यह हिंदी समेत तीन या पांच भाषा में रिलीज होगी

बड़ा फिल्मों का डायरा

तमिल और तेलुगू इंडस्ट्री के ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने बताया कि बाहुबली की सफलता से साउथ के मेकर्स को पता चला कि एक साथ हिंदी में रिलीज करने में बड़ा फायदा है वैसे तो साउथ और नॉर्थ के फिल्मी दर्शकों का टेस्ट बिल्कुल अलग अलग है एक्शन की एक यूनिवर्सल अपील है यूपी बिहार के छोटे कस्बों में भी एक्शन फिल्में चलती हैं

इसलिए ज्यादातर बहुभाषी फिल्में एक्शन ओरिएंटेड होती हैं तमिल और तेलुगू में कई बिग बजट फिल्में बन रही हैं उनको ब्रेकइवन के लिए ज्यादा कमाई चाहिए साउथ की चार फिल्मों में अच्छी कमाई होती ही है लेकिन हिंदी में रिलीज से कमाई की संभावना और बढ़ जाएगी अब प्रोजेक्ट अनाउंस होते वक्त ही बता दिया जाता है कि यह हिंदी समेत तीन या पांच भाषा में रिलीज होगी

फिल्मों के बढ़ते दायरे से भाषा की दूरियां खत्म

आजादी के बाद भाषा के नाम पर झगड़े को लेकर कई विवाद सामने आए लेकिन अब फिल्मों की कमाई का दायरा बढ़ाने के लिए कई सारी भाषाओं में फिल्में बनाई जा रही हैं इससे साफ पता चलता है कि लोगों में भाषा की भेदभाव की दूरियां खत्म होती नजर आ रही है आधा दर्जन से ज्यादा फिल्में फ्लोर पर जो 1 से अधिक भाषाओं में बनी बन रही है दक्षिण के सितारों को बॉलीवुड स्टार जैसा दर्जा, मार्केट बड़ा और मुनाफा भी, तमिल तेलुगू मलयालम और हिंदी जैसी भाषाओं के एक्टर डायरेक्टर साथ में काम कर रहे हैं

Written By : Geeta

यह भी पढ़ें

Ab Kisi Bhi Distributer Se Gas Refill Karwa Sakenge Customer , Jaaniye Kya Hai Poori Khaba

Imran Ki Poorv Adviser Ne Live TV Show Me Sansad Ko Mara Thappad , Jaaniye Kaise Itbna Badh Gaya Vivad

3 Bade Banner Ne Kiya Kartik Aryan Ko Bahar , Kya Bollywood Me Bhi Nepotism

Maa Ne Apni 5 Betiyon Sang Train Ke Samne Aakar Ki Aatmahatya

Dominica Sarkar Ne Mehul Choksi Ko Aprawasi Kiya Ghoshit , Ab India Aane Ka Rasta Saaf

70 Hazaar Ki Aabadi Wala Lakshhdweep In Dino Ubal Raha Hai , Jaaniye Kya Keh Rahe Waha Ker Log

Corona Virs Ki Doosri Laher Ab Pad Rahi Dheemi , Recovery Me Ho rahi Badhotri

Vaccinate Logon Ke Corona Hone Ka Krana Delta Varient , AIIMS Ki Study Me Daava

Jitin Prasada Ke Bhajpa Me Jaane Ke Baad Ab Sachin Pilot Ki Bhi Jatai Ja Rahi Aashanka

BJP Vidhayak Bole Masjidon Aur Madarson Me Banta Hai Bomb , Sarkar Ise Band Kare, Jaaniye Ispar Kya Bole JDU Neta

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments