Jitin Prasada Ke Bhajpa Me Jaane Ke Baad Ab Sachin Pilot Ki Bhi Jatai Ja Rahi Aashanka , kya sachin pilot bhi chhod denge congress party , jitin prasada ne congress party chhodi , jitin prasada ne join ki bjp
कांग्रेस नेता सचिन पायलट के दोस्त जितिन प्रसाद ने बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया है। कांग्रेस में सचिन पायलट, ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद की तिकड़ी मशहूर थी, जिसमें दो भाजपा में जा चुके हैं। अब इस तिकड़ी में केवल सचिन पायलट बचे हैं।
जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने के बाद सचिन पायलट हैश टैग ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स सचिन पायलट के अगले कदम को लेकर कई तरह के कयास लगा रहे हैं। सचिन पायलट की नाराजगी और उनके मुद्दे अब तक अनसुलझे होने पर सियासी हलकों में जबर्दस्त चर्चाएं हैंं। Jitin Prasada Ke Bhajpa
जितिन प्रसाद सचिन पायलट के दोस्त हैं, आज प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने पर सचिन पायलट ने दुख जताया है। पायलट ने एक अंग्रेजी चैनल से कहा कि जतिन प्रसाद का कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने पर दुख हुआ।
आज से करीब 11 महीने पहले सचिन पायलट ने जब बगावत की थी और उन्हें प्रदेशाध्यक्ष और डिप्टी सीएम पद से बर्खास्त किया था, उस वक्त जितिन प्रसाद ने भी इसी तरह प्रतिक्रिया दी थी। जितिन ने ट्वीट कर लिखा था- ‘सचिन पायलट सिर्फ मेरे साथ काम करने वाले नहीं बल्कि मेरे दोस्त भी हैं। इस बात को कोई नकार नहीं सकता कि उन्होंने पूरे समर्पण के साथ पार्टी के लिए काम किया है। उम्मीद करता हूं कि ये स्थिति जल्द सही हो जाएगी। ऐसी नौबत आई इससे दुखी भी हूं।’
सचिन पायलट पर टिकी है सबकी निगाहें
Jitin Prasada Ke Bhajpa
सचिन पायलट की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खींचतान लगातार बढ़ती ही जा रही है। पिछले साल बगावत के बाद हुई सुलह की वजह से पायलट 18 विधायकों के साथ वापस लौटे थे। तब उनसे किए गए वादे अब भी पूरे नहीं हुए हैं। बताया जाता है कि उनके समर्थक विधायकों को भी तोड़ने की कवायद जारी है।
ऐसे हालात में अब सचिन पायलट अगला कदम क्या उठाते हैं, इस पर सबकी निगाहें हैं। पायलट के नजदीकी लोगों ने उनके बीजेपी में जाने की किसी भी संभावना से पूरी तरह इनकार किया है। पायलट ने बगावत के वक्त भी बीजेपी में शामिल होने की संभावनाओं को खारिज किया था। Jitin Prasada Ke Bhajpa
पायलट के लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म
सचिन पायलट ने एक दिन पहले ही एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत मेंं 10 माह बाद भी उनके मुद्दे अनसुलझे होने और कांग्रेस की सरकार लाने में खून-पसीना एक करने वाले कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं होने की बात कही थी। पायलट की इस तल्खी के बाद एक बार फिर उनके बगावती सुरों की शुरूआत मानी जा रही है। कई राजनीतिक प्रेक्षक पायलट को डेजर्ट स्टॉर्म-2 की तैयारी की कवायद में होने का दावा कर रहे हैं। Jitin Prasada Ke Bhajpa
यह भी पढ़ें
Maharshtra Me Corona Se 1 Lakh Se Jada Mautein , Jo Poore Bharat Me 29% Mautein Ke Barabar
Bharat Me Jagah Jagah Badal Raha Mausam Kahi Hai Tapti Dhoop To Kahi Bhari Barish
Corona Ka Naya Strain Hai Kaafi Ghatak , Ispar Covaxin Hai Asardar , Study Me Hua Khulasa
UP Ke Sabhi Jilon Se Hataya Gaya Corona Curfew , Ab Sirf Night Curfew Ki Rahegi Pabandi
UP Ke Bareilly Me Lockdown Se Chhoot, Magar 8 Jilon Me Ab Bhi Rahega Corona Curfew
Dilli Me Lockdown Me Chhoot , Odd Even Formule Se Khulenge Bazaar , Jaaniye Aur Kisme Mili Rahat
Trump Ka Facebook Account 2 Saal Ke Liye Suspend , Ye 7.5 Crore Logon Ki Beizzati Hai-Trump