Sunday, September 8, 2024
HomeदेशCorona Ka Naya Strain Hai Kaafi Ghatak , Ispar Covaxin Hai Asardar...

Corona Ka Naya Strain Hai Kaafi Ghatak , Ispar Covaxin Hai Asardar , Study Me Hua Khulasa

Corona Ka Naya Strain Hai Kaafi Ghatak , Ispar Covaxin Hai Asardar , coronavirus new strain in india , bharat me coroina ka naya strain , coronavirus new strain B.1.1.28.2 name , kitna ghatak khatarnak hai coronavirus ka naya strain  

देश में कोरोना की दूसरी लहर के हालात काबू होने के बीच एक डराने वाली खबर सामने आ रही है जिसमें पुणे की नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी ने कोरोना वायरस के जीनोम सिंह ने एक नए वेरिएंट का पता लगाया है रिपोर्ट के मुताबिक यह वैरीअंट ब्रिटेन और ब्राजील से आए लोगों में पाया जा रहा है इंस्टीट्यूट ने इसका नाम B.1.1.28.2 रखा है

क्या भारत में पाए गए डेल्टा वेरिएंट की तरह ही गंभीर और खतरनाक है इससे संक्रमित होने वाले लोगों में संक्रमण के गंभीर लक्षण दिखने की संभावना जताई गई है लेकिन राहत की बात यह है कि इस पर स्वदेशी वैक्सीन, कोवैक्सीन असरदार है। Corona Ka Naya Strain Hai Kaafi Ghatak

वैक्सीन के लिए जरूरी होगी स्क्रीनिंग

शोध में पाया गया है कि कोरोना कमेंट लोगों को गंभीर रूप से बीमार कर सकता है और इसके खिलाफ वैक्सीन असरदार होगी या नहीं इसका पता स्क्रीनिंग करके ही लगाया जा सकेगा साथ ही इंस्टिट्यूट के एक और शोध में कहा गया है कि कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन को वैक्सीन इस वैरीअंट के खिलाफ असरदार है और वैक्सीन की दो खुराकों से जो एंटीबॉडीज बनती है उससे इस वेरिएंट को हराया जा सकता है।

फेफड़ों पर कर सकता है गंभीर असर
Corona Ka Naya Strain Hai Kaafi Ghatak

शोध में पाया गया कोरोना का नया वेरिएंट पर हेलमेट का कहना है कि इस वैरीअंट से संघ में होने वाले व्यक्ति का वजन कम होने लगता है और इस संक्रमण के तेजी से फैलने पर मरीज के फेफड़े डैमेज हो सकते हैं साथ ही या वेरिएंट ही खतरनाक है जिससे फेफड़ों में घाव और उसमें भारी नुकसान हो सकता है इंस्टीट्यूट के शोध में कोरोना के जीनोम सर्विलांस की जरूरत पर जोर दिया गया है ताकि जल्द से जल्द कोरोना के नए नए वेरिएंट के बारे में पता लगाया जा सके। Corona Ka Naya Strain Hai Kaafi Ghatak

30 हजार सैंपल को 10 लैब्स में किया गया सीक्वेंस

जीनोम सीक्वेंसिंग लैब्स में ऐसे में टेंस का पता लगाती है जो कोरोना संक्रमण में अचानक आने वाले बदलाव के पीछे का कारण होती है जिसके तहत अब तक 10 नेशनल लेफ्ट ने करीब 30000 सैंपल सीक्वेंस किए हैं साथ ही भारत सरकार भी जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए संसाधनों को जल्द से जल्द बढ़ाने का काम कर रही है जिस वजह से ही देश में हाल ही में इसके लिए 18 और लैब्स का गठन किया गया है।

डेल्टा स्ट्रेन के कारण दूसरी लहर में मची तबाही
Corona Ka Naya Strain Hai Kaafi Ghatak

कोरोना का डाटा वेरिएंट जिसे डबल म्युटेंट्स ट्रेन भी कहा जाता है वह महाराष्ट्र और दिल्ली राज्य में बड़े पैमाने पर मिला कोरोना के इस स्प्रेन ने महामारी की दूसरी लहर को बुरी तरह से प्रभावित किया और पहले से कई गुना ज्यादा तबाही मचाई देश में संक्रमण की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के कई शहरों में जिनोम सीक्वेंसिंग किए गए आधी से ज्यादा सैंपल में कोरोना का डाटा वैरीअंट ही मिला था।

मरीजों में वैरीअंट के दिख रहे हैं गंभीर लक्षण
Corona Ka Naya Strain Hai Kaafi Ghatak

अब तक कोरोना मरीजों में सुनने की क्षमता कम होना गंभीर उदर संबंधी रोग खून के थक्के जम कर उसका गैंग्रीन में बदलना यह सभी लक्षण देखने को नहीं मिल रहे थे लेकिन भारत में अब डॉक्टर ने इन बीमारियों को डेल्टा वैरीअंट से जोड़कर देख रहे हैं साथ ही इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में हुए एक शोध में कहा गया कि इस प्रभावशाली स्क्रीन की वजह से अस्पताल जाने का खतरा ज्यादा बना रहता है।

एक रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई के अपोलो अस्पताल में संक्रमण बीमारियों के फिजीशियन डॉ अब्दुल गफूर का कहना है की डेल्टा वेरिएंट का लोगों में दिख रहे हैं ना लक्षणों से संबंध है या नहीं इसकी जानकारी करने के लिए हमें और वैज्ञानिक शोध की जरूरत है इस मामले पर डॉक्टर का कहना है कि महामारी की पहली लहर की तुलना में इस बार की लहर में डायरिया के अधिक मरीज भी देखने को मिले हैं।Corona Ka Naya Strain Hai Kaafi Ghatak

Written By : Shruti Dixit 

यह भी पढ़ें

UP Ke Bareilly Me Lockdown Se Chhoot, Magar 8 Jilon Me Ab Bhi Rahega Corona Curfew

Dilli Me Lockdown Me Chhoot , Odd Even Formule Se Khulenge Bazaar , Jaaniye Aur Kisme Mili Rahat

Trump Ka Facebook Account 2 Saal Ke Liye Suspend , Ye 7.5 Crore Logon Ki Beizzati Hai-Trump

RSS Supremo Mohan Bhagwat Ke Twitter Account Se Hata Blue Tick , Jaaniye Kya Hai Mamla

Desh Me Corona Sankraman Ke Male 1,20,529 Darj Kiye Gaye , Aur 3380 Logon Ki Maut Hui

BJP Ke Liye Ram Mandir Hoga Chunav Ka Mudda , Up Me Bhavnatmak Muddon Par Dhyan

Bangaal Me Vaccination Certificate Par Modi Nahi Balki Mamta Ki Hogi Tasveer

Ghat Te Corona Cases Ko Dekhte Hue Desh Ke Ala-Alag Rajyon Me Unlock Ki Prakriya Shuru

Corona Se Mili Thodi Rahat , Desh Me Ab Corona Ke Mamlon Me Aai Girawat

Google Ne Idnians Se Mangi Maafi, Kannad Ko Bataya Tha Bharat Ki Sabse Bhaddi Bhasha , Kaha Yeh Ek Technical Error Tha

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments