Saturday, September 7, 2024
HomeदेशBangaal Me Vaccination Certificate Par Modi Nahi Balki Mamta Ki Hogi Tasveer

Bangaal Me Vaccination Certificate Par Modi Nahi Balki Mamta Ki Hogi Tasveer

Bangaal Me Vaccination Certificate Par Modi Nahi Balki Mamta Ki Hogi Tasveer , modi vs mamta on vaccine , bangal me vaccine par politics , vaccination certificate image contoroversy in west begal 

कुछ महीने पहले तृणमूल कांग्रेस ने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर सवाल उठाए थे इतना ही नहीं टीएमसी ने इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग में भी शिकायत की थी पार्टी ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया था केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तकरार पिछले कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में है,

अब कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को लेकर दोनों आमने-सामने हैं दरअसल इन दिनों देश भर में कोरोना की वैक्सीन लगने के बाद लोगों को एक सर्टिफिकेट दी जाती है इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर होती है, हालांकि बंगाल में अब इस सर्टिफिकेट से पीएम मोदी की तस्वीर हटाकर ममता बनर्जी की तस्वीर लगा दी गई है Bangaal Me Vaccination Certificate

बीजेपी ने इस पर एतराज जताया है बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस ये प्रोजेक्ट करना चाहती है कि हमारे संसदीय लोकतंत्र में प्रधानमंत्री की जगह मुख्यमंत्री ले सकते हैं वहीं बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम ने सरकार के इस कदम को सही बताया है. उन्होंने कहा कि सर्टिफिकेट पर राज्य से सीएम की फोटो होना कोई गलत बात नहीं है

इन राज्यों में भी तकरार
Bangaal Me Vaccination Certificate

बंगाल के अलावा कई और राज्यों ने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से पीएम मोदी की तस्वीर पहले ही हटा दी है पंजाब सरकार ने कोविड-19 का टीका लगवाने के बाद दिए जाने वाले वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर अब केवल मिशन फतेह का लोगो लगा है. पंजाब के अलावा झारखंड और छत्तीसगढ़ की सरकारों ने भी ऐसा ही किया है इसके साथ ही कोलकाता में वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स की शुरुआत की गई है. इस कार्यक्रम के तहत एक बस को मोबाइल कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में बदल दिया गया है, जो शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों को वैक्सीन दे रही है इस बस पर ममता बनर्जी की बड़ी सी तस्वीर लगी है. साथ ही इसमें बांग्ला और अंग्रेजी में लिखा है ‘सावधान रहें और सुरक्षित रहें’ Bangaal Me Vaccination Certificate

टीएमसी ने फैसले को बताया सही

मालूम हो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार इस मुद्दे को उठाती रही हैं और सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर आलोचना करती रही हैं, साथ ही केंद्र सरकार से पूरे देश में फ्री वैक्सीनेशन किए जाने की मांग करती रहीं हैं अब वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर ममता बनर्जी की तस्वीर लगाने के फैसले को तृणमूल कांग्रेस ने बचाव करते हुए सही बताया है। टीएमसी नेता सौगत रॉय ने कहा कि भाजपा ने पहले ऐसा किया है। यदि वे ऐसा कर सकते हैं तो हमारे तरफ से भी ऐसा किया जा सकता है और यह बिल्कुल भी गलत नहीं है। यदि वे ऐसा नहीं करते तो हम भी नहीं करते

भाजपा ने जताया एतराज
Bangaal Me Vaccination Certificate

तृणमूल कांग्रेस के इस फैसले को लेकर भाजपा भड़क गई है। भाजपा ने टीएमसी पर प्रधानमंत्री पद की गरीमा कम करने का आरोप लगाया। भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य प्रवक्ता समिक भट्टाचार्या ने कहा कि टीएमसी पीएम पद की गरिमा स्वीकार नहीं कर रही है। वह एक अलग निर्भर देश की तरह बर्ताव कर रही है। टीएमसी ये मानने को तैयार नहीं है कि वे लोग जहां रह रहे हैं, वह भारत का एक राज्य है

वैक्सीन की आपूर्ति को लेकर भी टीएमसी ने उठाए थे सवाल

ममता बनर्जी समय पर वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति न होने को लेकर भी मोदी सरकार को घेरती आई हैं। ममता बनर्जी ने कहा था कि प्रत्येक वैक्सीन के लिए 600 से 1200 रुपए खर्च किये जा रहे हैं। 1.4 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। इसलिए केंद्र सरकार को राज्य में वैक्सीन की मांग पूरी करनी se चाहिए। सीएम ममता बनर्जी ने विभिन्न औद्योगिक मंडलों से राज्य सरकार के आपदा विभाग को फंड देने का आग्रह किया था, और कहा था कि बदले में सरकार उन्हें वैक्सीन देगी Bangaal Me Vaccination Certificate

Written By : Geeta

यह भी  पढ़ें

Corona Se Mili Thodi Rahat , Desh Me Ab Corona Ke Mamlon Me Aai Girawat

Google Ne Idnians Se Mangi Maafi, Kannad Ko Bataya Tha Bharat Ki Sabse Bhaddi Bhasha , Kaha Yeh Ek Technical Error Tha

BJP Se Wapas TMC ME Shamil Hona Chahte Hain Vidhayak , Magar Shaamil Hone Se Pehle Poochhe Jayenge Sawaal

Punjab Me 400 Rupaye Ka Teeka 1060 Me , Vipakshon Ke Gherne Par Sarkar Ne Badli Neeti , Jaaniye Kya Hai Poori Khabar

Desh Me Bachchon Ko Lagai Ja Sakti Hai Pfizer Ki Vaccine – AIIMS Director , Britain Me Mil Chuki Hai Manzoori

Corona Purushon Ko Bana Raha Napunsak , Study Me Hua Khulasa , Jaaniye Kya Hai Poora Mamla

Kin Formulon Ke Adhar Par Students Ke Results Banenge Iske Liye CBSE Ne Banai Committee

Policy Ke Liye Users Par Dabav Bana Rahi Company-Kendra Sarkar , Kaha Ye Kanoon Ke Khilaf Hai

Ab Lagatar Dheema Pad Raha Corona Ka Qaher , Ab Active Cases Me Aai Kami

6 Rajyon Ke Chunav Aur Bangaal Hinsa Ke Mudde Ko Lekar RSS Ki Baithak

Kya Hai Intermediate KE Results Ka Pttern , PM Modi Kya Bole Meeting Me

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments