Corona Ka Delta Varient Ab Delta+ Me Badal Kar Badha Raha Aur Chinta , Jaaniye Kya Hua Hai Khulasa , corona ka delta varient kitna hai ghatak , corona virus ka delta varient kitna ghatak ho sakta hai , delta varient of coronavirus
कोरोना की दूसरी लहर में देश में तबाही मचाने वाला डेल्टा वैरिएंट अब और ज्यादा खतरनाक डेल्टा+ में बदल गया है। वैज्ञानिकों को आशंका है कि कोरोना मरीजों को दी जा रही मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज कॉकटेल इस वैरिएंट पर बेअसर हो सकती है। अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया ने यह रिपोर्ट दी है। बता दें कि मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज कॉकटेल को देश में मई की शुरुआत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी। Corona Ka Delta Varient
टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन की स्वास्थ्य संस्था पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (PHE) के मुताबिक डेल्टा वैरिएंट के 63 जीनोम नए K417N म्यूटेशन के साथ सामने आए हैं। PHE के मुताबिक डेल्टा वैरिएंट में बदलावों की रुटीन जांच के दौरान डेल्टा+ का पता चला है। कोविड वैरिएंट्स पर PHE की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 7 जून तक डेल्टा+ वैरिएंट के 6 केस सामने आ चुके थे।
दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटिग्रेटिव बायोलॉजी के डॉ. विनोद स्केरिया का कहना है कि K417N म्यूटेशन को लेकर अहम चिंता ये है कि इसके एंटीबॉडीज कॉकटेल के खिलाफ रेजिस्टेंट होने के सबूत मिले हैं। हालांकि उनका ये भी कहना है कि भारत में K417N म्यूटेशन की फ्रीक्वेंसी बहुत ज्यादा नहीं है।
Corona Ka Delta Varient
मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज कॉकटेल कैसिरिविमैब (Casirivimab) और इम्डेविमैब (Imdevimab) से बना है। इसे फार्मा कंपनी सिप्ला और रोश (Roche) इंडिया ने मिलकर बनाया है। भारत में इसे कोरोना के इलाज के इमरजेंसी यूज के लिए मई में मंजूरी मिली थी। इसे अमेरिका और यूरोपियन यूनियन में इमरजेंसी यूज के लिए दिए गए डेटा के आधार पर सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) से अप्रूवल मिला था।
यह भी पढ़ें
Mehul Choksi Ko Nahi Mili Zamanat , Desh Chhod Kar Bhag Sakta Hai Choksi
CM Yogi Ke Netritva Me Hi Lada Jayega Election 2022 , Pradesh Upadhyaksh Ka Bayan
Sachin Pilot Delhi Me Ranneeti Banane Me Lage , Sath Me Dotasara Bhi Pahunche
Jammu Kashmir Me Aatanki Hamla , 2 Policewale Shaheed Do Nagrikon Ki Bhi Gayi Jaan
UP CM Yogi Ke Mantrimandal Vistar Par PM Modi Lagayenge Muhar
Multi Language Filmon Ka Hai Daur , Kamai Me Aa Raha Uchhal
Corona Se Recover Hone Walon Ki Sankhya Badhi , Marne Walon Ki Sankhya Me Aai Girawat