Pakistan Ki Sansad Me Hua Jamkar Hungama , Mahila Sansad Hui Ghayal , pakistani sansad me hua hungam , pakisatn me jamkar hu sansad me bawaal , pakistan ki sand me hinsa me ek mahila hui ghayal
पाकिस्तान की संसद में मंगलवार को संसद में जमकर हंगामा हुआ,इसके आलावा गाली-गलौच और मारपीट भी हुई है।बता दें कि हालात इतने खराब थे कि सांसदों को भागने में भी दिक्कत होने लगी थी।गौरतलब है कि इस हंगामे और मारपीट में एक महिला सांसद के घायल होने की भी खबर आई है। Pakistan Ki Sansad Me Hua Jamkar Hungama
आपको बता दें कि शुक्रवार को इमरान खान सरकार ने अपना तीसरा बजट पेश किया था।अपोजिशन ने इस बजट को सिरे से खारिज करते हुए गरीबों के लिए खतरनाक बताया था। मंगलवार को इस पर चर्चा होनी थी। लेकिन, बवाल इस कदर हुआ कि चर्चा तो दूर प्रस्ताव भी नहीं रखा जा सका। हंगामे के दौरान अपशब्दों और गालियों का बेधड़क इस्तेमाल हुआ।
गौरतलब है कि इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की महिला सांसद मलेका बुखारी इस हंगामें में घायल हो गईं है। लेकिन, सबसे ज्यादा चर्चा इमरान की पार्टी के सांसद अली अवान की हो रही है।उन्होंने खुलेआम गालियां दीं और मारपीट की थी।इसके बाद पूरा दोष विपक्ष पर थोप दिया गया।जब यह हंगामा चल रहा था तब प्रधानमंत्री समेत सत्ता पक्ष के तमाम नेता हंस रहे थे।
क्या है पूरा मामला
Pakistan Ki Sansad Me Hua Jamkar Hungama
आपको बता दें कि बजट प्रस्ताव पर चर्चा के लिए मंगलवार को विशेष बैठक बुलाई गई थी इसके आलावा शुक्रवार को वित्त मंत्री शौकत तरीन ने बजट पेश किया था।गौरतलब है कि इमरान सरकार को अभी तीन साल हुए हैं और शौकत उनके चौथे फाइनेंस मिनिस्टर हैं।
बता दें कि शौकत और उनके भाई जहांगीर तरीन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं और विपक्ष का आरोप है कि शौकत और जहांगीर को इसलिए बचाया जा रहा क्योंकि वे इमरान के करीबी हैं।इसके बाद जैसे ही विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ जैसे ही बोलने खड़े हुए तो सत्ता पक्ष के लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
शरीफ ने अपना भाषण बंद कर दिया, लेकिन तब तक संसद किसी जंग के मैदान में बन चुका था।उसके कुछ ही देर में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद आमने-सामने हो गए और बजट की कॉपियों को एक-दूसरे की तरफ फेका जाने लगा।इसी में बाद मेज पर रखे सामान से एक दूसरे पर हमला भी किया गया था।इस हंगामे के इसके कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, लेकिन आपको बता दें कि यह इतने भद्दे हैं कि इन्हें दिखाया भी नहीं जा सकता। Pakistan Ki Sansad Me Hua Jamkar Hungama
Written By : Preyasi Pandey
यही भी पढ़ें
Twitter Ne Accept Kiya New IT Rules , Sabhi Jaankari Jald Hi Kendra Se Karenge Saajha
Bihar Bhi Ho Raha Unlock , Jaaniye Kab Se Lockdown Me Milegi Dheel
Bharat Aur American Company Ke Beech Ho Raha Takrav , Kya Bharat Nahi Ban Payega Tech Hub
Desh Me Vaccine Se Hui Pehli Maut , 68 Saal Ke Buzurg Ki Gayi Jaan , Jaaniye Kise Hui Pushti