Mithun Chakraborty Ke Khilaf Darj Hui F.I.R. , Bhadkau Bayanbazi Ke Mamle Me Kolkata Police Kar Rahi Poochhtaachh , mithun chkraverty fir mamla , mithun ke khilf darj hui f.i.r. , bhadkau bhasahn dene ke chakakar me mithun chakravaerty par f.i.r
भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की मुश्किल है दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं जिसमें पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान मिथुन चक्रवर्ती द्वारा एक भड़काऊ भाषण देने के आरोप में कोलकाता पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है विवादित भाषण के आरोप में मां निकलता पुलिस स्टेशन में मिथुन के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था
जिसके लिए मिथुन f.i.r. रद्द करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी जिस मामले में हाईकोर्ट ने पुलिस को मिथुन से पूछताछ करने के निर्देश दिए थे जिस वजह से कोलकाता पुलिस मिथुन से इस मामले पर वर्चुअल माध्यम से पूछताछ कर रही है। Mithun Chakraborty Ke Khilaf Darj Hui F.I.R.
मिथुन चक्रवर्ती ने भाजपा का दामन थाम ते ही तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी के खिलाफ अपने कड़े तेवर दिखाए जिसमें उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान मंच से कहा कि, “मैं एक नंबर का कोबरा हूं , डसुंगा तो तुम फोटो बन जाओगे।” मिथुन चक्रवर्ती ने आगे अपने भाषण में कहा कि मैं गरीबों की लड़ाई लड़ना चाहता हूं मैं राजनीति नहीं मनुष्य नीति करता हूं।
विवादित बयान देने के आरोप में दर्ज हुई एफ आई आर
Mithun Chakraborty Ke Khilaf Darj Hui F.I.R.
मिथुन चक्रवर्ती 7 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए। जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती ने टीएमसी और ममता बनर्जी के खिलाफ बयानबाजी करने से राज्य की राजनीति में गर्माहट ला दी। मिथुन भाजपा में शामिल होने के बाद से ही और ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर बयानबाजी की इस बीच ही टीएमसी ने मिथुन चक्रवर्ती पर भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाते हुए थाने में एफ आई आर दर्ज करवाई थी।
आज मिथुन चक्रवर्ती का जन्मदिन भी है।
Mithun Chakraborty Ke Khilaf Darj Hui F.I.R.
बता दे कि आज मिथुन चक्रवर्ती का जन्मदिन भी है और सोशल मीडिया के जरिए लोगों ने लगातार शुभकामनाएं दे रहे हैं तो वहीं दूसरी और कोलकाता पुलिस मिथुन से पूछताछ कर रही है कोलकाता पुलिस वर्चुअल माध्यम से इस मामले को लेकर मिथुन से पूछताछ कर रही है वही सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि कोलकाता पुलिस उन पर कार्रवाई भी कर सकती है। हालांकि अभी तक इस पर कोलकाता पुलिस की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। Mithun Chakraborty Ke Khilaf Darj Hui F.I.R.
Written By : Shruti Dixit
यही भी पढ़ें
Twitter Ne Accept Kiya New IT Rules , Sabhi Jaankari Jald Hi Kendra Se Karenge Saajha
Bihar Bhi Ho Raha Unlock , Jaaniye Kab Se Lockdown Me Milegi Dheel
Bharat Aur American Company Ke Beech Ho Raha Takrav , Kya Bharat Nahi Ban Payega Tech Hub
Desh Me Vaccine Se Hui Pehli Maut , 68 Saal Ke Buzurg Ki Gayi Jaan , Jaaniye Kise Hui Pushti