Bukhar Ke Dar Se Mahilaein Nahi Lagwa Rahin Vaccine , Corona De Jada Vacine Ka Dar , madhya pradesh me aurtein nahi lagwa rahin vaccine , mp madhya pradesh me aurton ne nahi lagwai vaccine , fever ke dar se mahilaon ne nahi lagwai corona vaccine
मध्य प्रदेश के कई गांव में वैक्सीनेशन को लेकर काफी अफवाहें फैली हुई है जिस वजह से लोग टीका लगवाने से बच रहे हैं यहां के लोगों पर कोरोना के डर से ज्यादा वैक्सीन का डर हावी है मध्यप्रदेश के सागर जिले में सिर्फ एक ऐसा गांव है जहां 90% बुजुर्गों का वैक्सीनेशन हो चुका है। Bukhar Ke Dar Se
टीका लगने के बाद सरपंच के पिता की मौत होने के कारण लोगों में भरा हुआ है डर।
मध्यप्रदेश के इंदौर से करीब 45 किलोमीटर दूर बड़कुआ गांव में देखा गया है कि ज्यादातर लोग तो अपने घरों में थे लेकिन कुछ लोग बाहर दिखे जिनके चेहरे पर मास्क नहीं था यह गांव राजपुरा कुटी ग्राम पंचायत में आता है गांव में 20 दिन पहले तक रोजाना कोरोना पॉजिटिव मिल रहे थे और यहां अब तक करीब 68 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जिनमें से दो लोगों की मौत भी हो गई है।
गांव के सरपंच का परिवार भी कोरोना संक्रमित हो गया था जिसके बाद सरपंच के पिता की मौत हो गई सरपंच के भी फेफड़े काफी संक्रमित हो गए थे लेकिन वैक्सीन लगने के बाद उनकी जान बच गई सरपंच के पिता को भी वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी थी लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी जिसमें गांव वाले सरपंच के पिता की मौत का कारण को रोना नहीं बल्कि वैक्सीन लगने को मान रहे हैं जिसके बाद गांव वाले वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं जब सरपंच के पिता की मौत हुई थी तब तक ग्राम पंचायत के 36 लोगों में से करीब 500 लोग वैक्सीन लगवा चुके थे। Bukhar Ke Dar Se
गांव वालों का कहना है कि अब हम पहले सरपंच से पूछेंगे कि टीके से मरेंगे तो नहीं इसके बाद ही हम टीका लगाएंगे तो वहीं कुछ लोग तो वैक्सीन लगवाने से साफ इंकार कर रहे हैं जिस पर उनका कहना है कि हम तो पूरी तरह से स्वस्थ है फिर टीका क्यों लगवाएं?
आदिवासी गांवों में भी कोरोना की पहुंच नहीं बरती जा रही सावधानी।
Bukhar Ke Dar Se
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के मानपुर क्षेत्र में करीब 99 आदिवासी गांव है जहां 5 गांवों में कोरोना की स्थिति काफी गंभीर है। गांव के बाजार पूरी तरह से खुल रहे हैं और लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के यहां घूम रहे हैं गांव में अब तक 8 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं।
ऐसा ही कुछ हाल खुर्दी में भी है जहां 14 दिनों के अंदर दो पॉजिटिव मिले हैं जबकि कई लोग सर्दी खासी के मरीज है लेकिन वह जांच नहीं करा रहे हैं।
सबसे अधिक गंभीर स्थिति जाफराबाद की है जहां अब तक करीब 24 पॉजिटिव मिल चुके हैं जिसके लिए गांव के रहने वाले गौरी शंकर का कहना है कि यहां लोग टीकाकरण के लिए आगे नहीं आ रहे हैं और कोरोना को लेकर कोई सावधानी भी नहीं बरती जा रही है। Bukhar Ke Dar Se
वैक्सीन लगने के बाद बुखार आने का डर लोगों को सता रहा।
कई जगहों पर 18 साल से ज्यादा के युवा वैक्सीन के लिए स्लॉट मिलने का इंतजार कर रहे हैं तो वही सागर जिले से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर एक ऐसा गांव है जहां अफवाह फैलने के कारण कई महिलाएं और युवा टीका नहीं लगवा रहे हैं।
जिस पर गांव के रहने वाले एक व्यक्ति का कहना है कि गांव की कोई भी महिला टीका नहीं लगवा रही है गांव में करीब एक महीना पहले 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू हुआ था जिसमें 452 बुजुर्गों ने वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है इसके बाद भी गांव में तीन बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई जिस वजह से गांव में अफवाह फैली हुई है कि टीका लगने के बाद उन्हें तेज बुखार आया था जिस वजह से उनकी मौत हो गई। Bukhar Ke Dar Se
तो वही कई महिलाओं और अन्य लोगों का कहना है कि टीका लगने के बाद महिलाएं बुखार आने से डर रहे हैं साथ ही उन्हें यह भी चिंता सता रही है कि अगर बुखार आ गया तो खाना कौन बनाएगा और घर के कामकाज कौन करेगा।
गांव में हो चुका 90 पीसीबी से ज्यादा बुजुर्गों का टीकाकरण, कोरोना से एक भी मौत नहीं।
मध्य प्रदेश के गौरझामर के घुवारा गांव की तस्वीर कुछ अलग है जहां गांव के सरपंच और कई अन्य लोगों ने मिलकर बुजुर्गों को गाड़ी की सुविधा दी और 7 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों में से करीब 90 फ़ीसदी लोगों का टीकाकरण कराया साथ ही यहां पर 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में भी 80 फ़ीसदी लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं।
खास बात यह है कि जनता कर्फ्यू और जागरूकता के कारण 3400 की आबादी वाले इस गांव में अभी तक एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। Bukhar Ke Dar Se
Written By : Shruti Dixit
यह भी पढ़ें
UP : Chausa Ke Kareb Ganga Me Mili 71 Laashein , Lashon Ko Gaddha Khod Kar Kiya Gaya Tha Dafan
12 Vipakshi Netaon Ne PM Modi Ko Likhi Chitthi , Janiye Kya Likha Chitthi Me
Ganga Kinare Lashon Ka Dher , 500 Meter Tak Lash Hi Lash
Israel Police Aur Palestine Ke Beech Hinsa Ab Bhi Jari , 53 Logon Ne Jaan Gawai Jabki 300 Ghayal
Veerpur Me Bhookh Hadtal Par Baithe Pappu Yadav , Jaaniye Kyun Kar Rahe Dharna
Vaccine Par GST Ki Baat : GST 5% Kyun Rakhna , Ise 0.10 Bhi To Kar Sakte Hain , Padhein Poori Khabar
Israel Police Aur Palestine Ke Beech Hinsa Ab Bhi Jari , 53 Logon Ne Jaan Gawai Jabki 300 Ghayal