Israel Police Aur Palestine Ke Beech Hinsa Ab Bhi Jari , israil aur palestine ki jung , falestin ne israle par kiya hamla , israel ne falestine par kiya hamla , israel ki palestine se jung , israle ne 53 palesyini mare , kyun lad rahe hain israel aur palestine
इसराइल पुलिस और फलस्तीनियों के बीच शुरू हुआ तनाव अब हिंसा में बदल चुका है। इस जंग में अब तक 53 लोगों की जान जा चुकी है जिसमें 13 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल हैं हमले में छेत्र के करीब 300 फलस्तीनी जख्मी हुए हैं। Israel Police Aur Palestine
हमास की ओर से इजराइल पर करीब 3,000 रॉकेट दागे जा चुके है। दूसरी तरफ इजराइल ने अपनी थल सेना का इस्तेमाल तो अभी तक नहीं किया, लेकिन बेहद ताकतवर एयरफोर्स के जरिए फिलीस्तीन में ज़बरदस्त तबाही मचाई है। इस युद्ध में अब तक 6 इजराइली जिसमे एक भारतीय महिला भी शामिल है , और 53 फिलीस्तीनी नागरिकों की जान चली गयी है।
बिगड़ते हालात अब और खतरनाक साबित हो सकते है, क्योंकि इजराइल के डिफेंस मिनिस्टर बेनी गैंट्स ने बुधवार शाम को एलान करते हुए कहा- हमारी सेना के गाजा पट्टी और फिलीस्तीन में हमले बंद नहीं किये जाएंगे।
जब तक दुश्मन शांत नहीं हो जाता तब तक करेंगे हमला
Israel Police Aur Palestine
अब हम नहीं रुकेंगे और तब तक हमलावर रहेंगे जब तक दुश्मन को पूरी तरह शांत नहीं कर देते। इसके बाद दोनों ओर से ही शांति पर कोई बात होगी। इजराइल अब लंबे वक़्त की शांति को कायम करने के बाद ही दम लेगा। हमने हमास के 6 कमांडरो को मौत के घाट उतार दिया है।
इजराइली सेना के प्रवक्ता के अनुसार मिलिट्री अफसर और जवान अब किसी सीजफायर के पक्ष में नज़र नहीं आ रहे हैं। अब लंबे समय के लिए समस्या का समाधान निकलना होगा। दूसरी ओर , हमास के नेता हानिया के अनुसार वो भी रुकने को तैयार नहीं हैं।
दोनों ओर से रॉकेट हमले जारी
हमास ने कहा उनकी तरह से तेल अवीव और आसपास की रिहायशी इमारतों पर रॉकेट छोड़े गए । हालाँकि, इसमें से ज्यादा रॉकेटों को इजराइल के मिसाइल डिफेंस सिस्टम आयरन डोम ने नष्ट कर दिया, लेकिन कई रॉकेट आबादी वाले इलाकों में गिरे और वहाँ तबाही मचाई । हमास ने इजराइल पर 1,050 रॉकेट दागे। इतना बड़ा हमला इजराइल पर सात साल बाद हुआ है। Israel Police Aur Palestine
Written By : Sheetal Srivastava
यह भी पढ़ें
Veerpur Me Bhookh Hadtal Par Baithe Pappu Yadav , Jaaniye Kyun Kar Rahe Dharna
Vaccine Par GST Ki Baat : GST 5% Kyun Rakhna , Ise 0.10 Bhi To Kar Sakte Hain , Padhein Poori Khabar
Corona Se Bachao Me Gobar Lagane Se Ho Sakta Hai Black Fungus , Doctors Ne Di Chetavni
Israel Aur Hamas Ke Beech Jaari Hai Jung , 40 Ghante Me Daage Hazaaron Rocket
Dilli Me Ruka Corona Ka Vaccination , Vaccine Ki Batai Ja Rahi Kami
Bachchon Ke Corona Vaccine Ko Trial Ke Liye Mili Ijazat , Padhein Poori Khabar
Bharat Me Fail Rahe Corona Varient Ko WHO Ne Bataya Ghatak , Who Ne Varant Of Concern Kiya Ghoshit
Thodi Dheemi Padi Sankraman Ki Raftaar , Lagattar Ho Rahi Vridhi Me Halki Girawat
Pahelwan Sushil Kumar Faraar , Police Ko Jaari Hai Sushil Ki Talash