Tuesday, November 12, 2024
Homeउत्तर प्रदेशDilli Me Ruka Corona Ka Vaccination , Vaccine Ki Batai Ja Rahi...

Dilli Me Ruka Corona Ka Vaccination , Vaccine Ki Batai Ja Rahi Kami

Dilli Me Ruka Corona Ka Vaccination , vaccine stock in delhi , dilli me corona ka teekakaran ruka , delhi me corona virus ka ruka vaccination , dilli me corona virus ka vaccination vaccine ki kami ke karan ruka

दिल्ली में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए कोवैक्सीन का स्टॉक खत्म होने से टीकाकरण को शाम को रोक दिया गया। ऐसे में करीब 125 टीकाकरण केंद्रों को बंद करना पड़ेगा। दिल्ली में कोविशील्ड वैक्सीन का 3 दिन का स्टॉक बचा है ऐसे में यदि केंद्र सरकार पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन दिल्ली को मुहैया नहीं कराती है तो अभियान को बंद के सिवा सरकार के पास कोई और रास्ता नहीं रहेगा ।

राष्ट्रीय राजधानी के उप मुख्यमंत्री ने आज आयोजित की गयी प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार पर 1 बार फिर कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कहा किस राज्य को कितनी कोरोना वैक्सीन दी जाएगी ये अब भी केंद्र ही तय कर रही है। कोवैक्सीन की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति न होने से दिल्ली में कई टीकाकरण केंद्र बंद करने पड़े हैं।

बंद करने पड़े वैक्सीन सेंटर

उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा, हमारे पास कोवैक्सीन का स्टॉक पूरी तरह समाप्त हो चुका है। जिस कारण हमें 17 स्कूलों में कोवैक्सीन के 100 से ज्यादा सेंटर बंद करने पड़े हैं। भारत बायोटेक को कल हमें इस संबंध में चिट्ठी लिखी है और ये साफतौर पे कह दिया है कि हम और वैक्सीन नहीं दे सकते ,क्योंकि हमें केंद्र के निर्देश पर वैक्सीन देनी है। कोवैक्सीन की सप्लाई अब राजधानी में बंद है।

उप मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर आगे कहा चिट्ठी में ये लिखा था की कोवैक्सीन संबंधित सरकारी अधिकारियों के निर्देश पर ही भारत के विभिन राज्यों को सप्लाई किया जा रहा है। जाहिर सी बात है कि ये अधिकारी केंद्र के अधिकारी ही होंगे।

उप मुख्यमंत्री ने आगे जोर देते हुए कहा मैं एक बार फिर केंद्र सरकार से आग्रह करूंगा कि वह एक राष्ट्र की सरकार की भूमिका निभाएं। लेकिन आप नहीं करोगे तो ये काम भी राज्य करेंगे। लेकिन केंद्र सरकार की भूमिका महत्पूर्ण होती है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र से आग्रह करते हुए कहा की वैक्सीन कंपनियों से फॉर्मूला लेकर अन्य कंपनियों को भी वैक्सीन बनाने की छूट दें, ताकि वैक्सीन का निर्माण बड़ी स्तर पर हो सके।

Written By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें

Bharat Me Fail Rahe Corona Varient Ko WHO Ne Bataya Ghatak , Who Ne Varant Of Concern Kiya Ghoshit

Israil Aur Filistin Ke Beech Lagataar Bigad Rahe Halaat , Anya Muslim Deshon Ne Israil Ke Khilaf Jataya Gussa

Thodi Dheemi Padi Sankraman Ki Raftaar , Lagattar Ho Rahi Vridhi Me Halki Girawat

Suraksha Bal Ne Maare 3 Aatanki , Muthbhed Abbhi Jaari

Pahelwan Sushil Kumar Faraar , Police Ko Jaari Hai Sushil Ki Talash

3 Feet Gaddhe Me Dafan Ki Ja Rahin Lashein , Sankraman Ka Badh Sakta Hai Khatra

Lucknow Ki Yeh Masjid Pesh Kar Rahi Insaniyat Ki Misaal , Bina Kisi Bhed Bhav Ke Insaniyat Ki Seva Me Lagi Masjid

Corona Marijon Me Mil Raha Black Fungus , Ilaj Na Milne Par Ja Sakti Hai Jaan

Kendra Sarkar Supreme Court Me Teekankaran Neeti Ka Bachao Karti Aai Nazar

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments