Sunday, September 8, 2024
HomeदेशBharat Me Fail Rahe Corona Varient Ko WHO Ne Bataya Ghatak ,...

Bharat Me Fail Rahe Corona Varient Ko WHO Ne Bataya Ghatak , Who Ne Varant Of Concern Kiya Ghoshit

Bharat Me Fail Rahe Corona Varient Ko WHO Ne Bataya Ghatak , Who Ne Variants Of Concern Kiya Ghoshit , corona virus indian strail , corona virus in india , covid 19 dangerous variants in india

देश में फैल रही संक्रमण की दूसरी लहर काफी खतरनाक है इस बीच ही डब्ल्यूएचओ ने दूसरे लहर में देश में फैल रहे कोरोना के स्ट्रेन को वैश्विक स्तर पर “वैरीअंट ऑफ कंसर्न” घोषित किया है, जिस पर WHO का कहना है कि देश में अक्टूबर के माह में पाया गया यह वैरीअंट B-1617 ज्यादा संक्रामक है और यह दूसरे वेरिएंट की तुलना में आसानी से फैल सकता है। Bharat Me Fail Rahe

WHO की प्रमुख मारिया वैन केरखोव का कहना है कि कोरोना के छोटे सैंपल साइज पर की गई लैब स्टडी में सामने आया है कि, इस वैरीअंट पर एंटीबॉडी इसका असर कम हो रहा है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वेरिएंट की प्रतिरोधक क्षमता वैक्सीन के प्रति ज्यादा है।

कोरोना के इसने वैरीअंट को लेकर WHO की प्रमुख का कहना है कि कोरोना की सभी वैक्सीन इस वैरीअंट से संक्रमित लोगों की जान बचाने में असरदार है और इसे रोकने में सहायक हैं। हालांकि अभी तक इसके बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।

कोरोना के वेरिएंट पर वैक्सीन पूरी तरह से कारगर।
Bharat Me Fail Rahe

WHO द्वारा कोरोना के वैरीअंट पर दी गई जानकारी के अनुसार यह काफी खतरनाक है लेकिन साथ ही WHO द्वारा यह भी कहा गया है कि इस मौजूदा वेरिएंट के खिलाफ वैक्सीन और जांच दोनों पूरी तरह से कारगर है और इलाज भी पहले के मुताबिक ही दिया जा रहा है इसलिए इस वैरीअंट में मरीजों में या उनके इलाज में किसी बदलाव की जरूरत नहीं है साथ ही सभी को आगे आकर वैक्सीन भी लगवानी चाहिए।
WHO द्वारा साझा की गई जानकारी में कहा गया है कि दुनिया भर में यह वैरीअंट ऑफ कंसर्न देखने को मिलेगा इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा इस संक्रमण को रोकने की कोशिश करनी चाहिए।

भारत की स्थिति पर WHO ने उठाए सवाल।
Bharat Me Fail Rahe

भारत में संक्रमण की दूसरी लहर से स्थिति काफी चिंताजनक है जिस पर डब्ल्यूएचओ की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि भारत में संक्रमण की दर और उससे होने वाली मौतें चिंताजनक है। जिस पर चीफ साइंटिस्ट सौम्या का कहना था कि अगर आंकड़े इसी प्रकार बढ़ते रहे तो भारत में अगस्त तक 10 लाख मौतों का अनुमान लगाया जा सकता है। Bharat Me Fail Rahe

साथ ही सौम्या स्वामीनाथन ने यह भी कहा कि भारत और साउथ ईस्ट के दूसरे देशों से आ रहे कोरोना के मामले और उन से होने वाली मौतों की स्थिति काफी चिंताजनक है जबकि यह आंकड़े हकीकत में कई गुना ज्यादा है, इसलिए सरकार को वास्तविक आंकड़े बताने की कोशिश बढ़ानी चाहिए।

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Corona Marijon Me Mil Raha Black Fungus , Ilaj Na Milne Par Ja Sakti Hai Jaan

Kendra Sarkar Supreme Court Me Teekankaran Neeti Ka Bachao Karti Aai Nazar

All India Payam E Insaniyat Forum Sabhi Dharmon Ki Karte Hain Seva , Jaaniye Inki Kuch Khaas Baatein

UP Ke Gaanv Me 10 Din Me Huin 16 Mautein , Khasi Bukhar Batai Wajah , Gaanv Me Pahunchi Team , 71 Test Bhi Kiye

Congress Adhyalsh Ka Tala Chunav , Corona Ki Doosri Laher Ko Dekhte Hue Liya Faisla

Corona Ko Harane Ke Liye Vaccine Hi Ek Matra Upay

Kanpur : Ek Yuvak Ne Bhookh Ke Karan Sadak Par Faila Doodh Piya , Logon Ne Diya Khane Ka Samaan

Rajasthan Me 10 Se 24 May Tak Sakht Lockdown , Padhein Kya Hai Poori Khabar

Kiwi Cricketer Corona Positive : Rerturn Hone Se Pehle Paye Gaye Corona Postive

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments