Wednesday, September 18, 2024
Homeउत्तर प्रदेशUP : Chausa Ke Kareb Ganga Me Mili 71 Laashein , Lashon...

UP : Chausa Ke Kareb Ganga Me Mili 71 Laashein , Lashon Ko Gaddha Khod Kar Kiya Gaya Tha Dafan

UP : Chausa Ke Kareb Ganga Me Mili 71 Laashein ,  up ke ganga me mili lashein , uttar pradesh ke ke ganga ghat par mili dher sari laashein , chausa me ganga kinare mili laashein , uttar pradesh ke chausa me mili laashein 

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से आत्मा को झन झोर देने वाली खबर सामने आए हैं बक्सर के चौसा के नजदीक गंगा में मंगलवार को गंगा नदी में 71 लाशें तैरती हुई मिली । 71 शवों को गंगा किनारे गड्ढा खोदकर दफन कर दिया गया है। शव सड़ गए थे इसलिए उनका पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका। UP : Chausa Ke Kareb Ganga Me Mili 71 Laashein

हालांकि शवों के स्वैब का नमूना ले लिया गया था। कारवाही के दौरान डीएम अमन समीर और एसपी नीरज कुमार सिंह मौजूद थे। लौटी अधिकारियों की टीम ने बताया था चौसा के पास गंगा में निगरानी बढ़ा दी गई है। इसकी रोकथाम के लिए चौसा रानी घाट के पास महाजाल लगाया गया है।

गांगा में पानी का प्रवाह कम होने से गाजीपुर जिले के करंडा थाना क्षेत्र के धरम्मरपुर घाट के किनारे मंगलवार को कई शव दिखाई पड़े। सूचना पर एसपी सिटी और सदर एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर शवों को दफनाने का निर्देश दिया गया । शवों की संख्या अधिक होने पर पोकलेन एवं जेसीबी का सहारा लेना पड़ा था।

बिहार-यूपी की सीमा से लगे बक्सर जिले में 71 शव कहां से आए हैं? इस मुद्दे को लेकर यूपी और बिहार सरकार के अफसरों के बीच वाद-विवाद शुरू हो गया था।

दोनों सकारों ने इस श्यारमनाक घटना से अपने नाम को बचाने के लिए जिला प्रशासन ने मंगलवार सुबह रानी घाट में महाजाल लगाकर गंगा के दोनों किनारों को जोड़ दिया है । इसका नतीजा फ़ौरन देखा गया। इस महाजाल में बीते 24 घंटे के अंदर 10 शव फंसे हैं।

दरअसल, बात कुछ ऐसी है की लाशों के मिलने के बाद बक्सर प्रशासन का दावा था की ये शव उप्र के इलाहाबाद और वाराणसी के घाटों से बहकर यहां पहुंचे हैं। जब इसकी खबर उप्र के अफसरों को लगी तो अफसरों ने इन दावों को गलत बता दिया था।

उत्तर प्रदेश की ओर से शवों के नदी में बहकर आने की बात की पुष्टि होने के तुरत बाद बिहार सरकार एक्शन में आए और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद और DGP संजीव कुमार सिंघल ने भास्कर से वार्ता की।

रानी घाट पर शवों के मद्देनज़र अब वीडियोग्राफर भी तैनात

बक्सर के रानी घाट पर 71 लाशें मिलने का बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए मल्लाह-गोताखोर और प्रखण्ड कर्मियों को तैनात कर दिया है। इतना ही नहीं एक वीडियोग्राफर को भी तैनात किया गया है जो उत्तर प्रदेश से आ रहे शवों की वीडियोग्राफी कर रहा है। इस वीडियो का इस्तेमाल सरकार सबूत के तौर पर करेगी ।

शवों के मद्देनज़र बलिया में होगी तहकीकात

बक्सर पुलिस ने सोमवार देर रात्रि उत्तर प्रदेश के बलिया में बारा चौकी के पास गंगा नदी की जांच-पड़ताल करी । पुलिस को जांच के दौरान बिहारी नाम का मल्लाह मिला, जिसके अनुसार सभी शव बारा चौकी के साहब के आदेश पर गंगा में फेंके गए थे ।

गंगा नदी उप्र से बहती हुई बिहार की और आती है। ऐसी हालत में जितनी भी लाशें हैं, वह चौसा के गंगा घाट पर एकतित्रित हो गई हैं।

सोमवार को दर्दनाक तस्वीरें आई थी सामने

बक्सर के चौसा श्मशान घाट पर गंगा में पड़ी लाशों की शर्मनाक और रूह को दहलाने वाली तस्वीरें सोमवार को भारत में वायरल हुई थीं।

Written By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें 

Veerpur Me Bhookh Hadtal Par Baithe Pappu Yadav , Jaaniye Kyun Kar Rahe Dharna

Vaccine Par GST Ki Baat : GST 5% Kyun Rakhna , Ise 0.10 Bhi To Kar Sakte Hain , Padhein Poori Khabar

Corona Se Bachao Me Gobar Lagane Se Ho Sakta Hai Black Fungus , Doctors Ne Di Chetavni

Israel Aur Hamas Ke Beech Jaari Hai Jung , 40 Ghante Me Daage Hazaaron Rocket

Dilli Me Ruka Corona Ka Vaccination , Vaccine Ki Batai Ja Rahi Kami

Bachchon Ke Corona Vaccine Ko Trial Ke Liye Mili Ijazat , Padhein Poori Khabar

Bharat Me Fail Rahe Corona Varient Ko WHO Ne Bataya Ghatak , Who Ne Varant Of Concern Kiya Ghoshit

Thodi Dheemi Padi Sankraman Ki Raftaar , Lagattar Ho Rahi Vridhi Me Halki Girawat

Pahelwan Sushil Kumar Faraar , Police Ko Jaari Hai Sushil Ki Talash

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments