Ab Film Aur WebSeries Ka Badal Jayega Swaroop Jaaniye Kyun , film and webseries new guidelines , film and webseries in coronavirus , film and webseries shooting guidelines hindi
कोरोना काल के चलते जहाँ कई व्यापारों पर इसका भरी असर देखा गया है वहीँ टीवी और बॉलीवुड जगत भी इससे अछूता नहीं है। फिल्मों और वेब सीरीज के लेखक-निर्देशक के सामने इन दिनों सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना के सख्त नियमों को ध्यान में रखते हुए स्क्रिप्ट तय्यार करना चुनौतीपूर्ण हो गया है। Ab Film Aur WebSeries Ka Badal
जिस कारणवश फिल्मों और वेब सीरीज में कुछ चीजें बेहद कम या न के बराबर होने वाली हैं, क्योंकि कोरोना काल में जो शूट हो रहा उससे कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। उनमें डांस, गाने, भीड़-भाड़ वाले सीन, इंटीमेट सीन, बैक स्टेज डांसर, विदेशी सीन लिखे ही नहीं जा रहे हैं और न ही डायरेक्टरों द्वारा इनकी मांग है।
गानेः गानों की शूटिंग को अक्सर खास रूप देने के लिए डिफरेंट-डिफरेंट लोकेशन पर शूट किया जाता है ,लेकिन इन दिनों ऐसा करना आसान नहीं है। इसलिए कम से कम गानों से काम चलाने पर बात हो रही है।
डांसः डांस सिक्वेसेंस को फिल्माने में बड़े क्रू की आव्यशकता होती है। सामान्य से अधिक कैमरा पर्सन समेत सेट को डेकोरेट के लिए बहुत से लोगों की जरूरत पड़ती है।
बैक स्टेज डांसरः इन दिनों इंडस्ट्री में डेली वेज वर्कर्स बहुत कम काम कर रहे हैं। असल में प्रोड्यूसर डेली वेज वर्कर्स के लिए जगह ठहराने, खाने-पीने का इंतजाम ये सारी सुविधा नहीं दे पा रहे है। ऐसे में किसी को रोज उसके घर भेजने और वापस सेट पर बुलाने का खतरा लेने से लोग कतरा रहे हैं।
इंटीमेट सीन: इंटीमेट सीन को शूट करने के लिए कम से कम 2 लोगों को बेहद नज़दीक आना होता है। मौजूदा हालातों को देखते हुए एक्टर इस तरह के सीन्स से खुद बचना शुरू कर चुके हैं।
विदेशी सीनः इन दिनों फिल्मों या वेब सीरीज के सीन्स में विदेश का दृश्य दिखना आम बात हो गई है , लेकिन अब डायरेक्टर-राइटर इस खास बात का विशेष खयाल रख रहे हैं कि उन्हें किसी भी हाल में स्टोरी का कोई भी सीन शूट करने के लिए विदेश न जाना पड़े ।
इस कारण इस वर्ष और आगामी वर्ष रिलीज़ होने वाली OTT या दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म की फिल्में और वेब सीरीज में बड़े बदलाव नजर आएंगे ।
कम किरदारों वाली कहानियां आ रही नज़र
शॉर्ट मूवीज रिलीज करने वाले स्ट्रीमिंग प्लेफॉर्म बिग बैंग अम्यूजमेंट के संस्थापक सुदीप मुखर्जी के अनुसार संक्रमण के प्रकोप के मद्देनज़र आज कल उन कहानियों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है जिनमे कम किरदारों की आव्यशकता हो। इसके साथ ही कहानिया कोई स्पेशल लोकेशन की मांग करे और न ही बड़े प्रोडक्शन यूनिट की आव्यशकता हो ।
सुदीप मुखर्जी ने आगे कहा इन हालातों में शूट करना महज खुद पर दबाव जैसा ही नहीं रहा। बल्कि बहुत कुछ सिखने को भी मिल रहा है जैसे की उदहारण के तौर पर हमें पहली बार इस बात का अनुभव हुआ की सच में शूटिंग के लिए कितनी चीजों की जरूरत है और कौन सी वो चीजें हैं जो केवल लग्जरी हैं
Written By : Sheetal Srivastava
यह भी पढ़ें
UP : Chausa Ke Kareb Ganga Me Mili 71 Laashein , Lashon Ko Gaddha Khod Kar Kiya Gaya Tha Dafan
12 Vipakshi Netaon Ne PM Modi Ko Likhi Chitthi , Janiye Kya Likha Chitthi Me
Ganga Kinare Lashon Ka Dher , 500 Meter Tak Lash Hi Lash
Israel Police Aur Palestine Ke Beech Hinsa Ab Bhi Jari , 53 Logon Ne Jaan Gawai Jabki 300 Ghayal
Veerpur Me Bhookh Hadtal Par Baithe Pappu Yadav , Jaaniye Kyun Kar Rahe Dharna
Vaccine Par GST Ki Baat : GST 5% Kyun Rakhna , Ise 0.10 Bhi To Kar Sakte Hain , Padhein Poori Khabar
Israel Police Aur Palestine Ke Beech Hinsa Ab Bhi Jari , 53 Logon Ne Jaan Gawai Jabki 300 Ghayal