Sunday, September 8, 2024
Homeउत्तर प्रदेशUttar Pradesh Me 24 May Tak Badha Lockdown , 1000 Rupaye Bhatta...

Uttar Pradesh Me 24 May Tak Badha Lockdown , 1000 Rupaye Bhatta Bhi Degi Sarkat

Uttar Pradesh Me 24 May Tak Badha Lockdown , 1000 Rupaye Bhatta Bhi Degi Sarkat, up me phir bnadha lockdown , uttar pradesh me phir se badha lockdown up me phir se nadh gaya lockdown , uttar pradesh me yogi sarkar ne badhai lockdown ki awadhi

उत्तर प्रदेश में कोरोना के लगातार कम हो रहे मामलों के बीच राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है यूपी में योगी सरकार ने पांचवीं बार लॉकडाउन बढ़ा दिया है अब राज्य में 24 मई तक लॉकडाउन रहेगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अध्यक्षता में हुई बैठक में 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया बता दें

कि अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में संक्रमण की दर निरंतर कम हो रही है उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 12547 नए मामले सामने आए हैं जबकि 30 अप्रैल को 38000 नए मामले सामने आए थे

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पूर्व से ही कोविड-19 की निशुल्क जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध करा रही है इसके अलावा निशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन कार्य भी प्रदेश में संचालित किया जा रहा है मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों में गरीबों और जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी श्रेणी के राशन कार्ड धारकों को 3 माह के लिए प्रति यूनिट 3 किलो गेहूं Uttar Pradesh Me 24

तथा 2 किलो चावल निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा शिक्षा को ध्यान में रखते हुए बेसिक शिक्षा को छोड़कर अन्य सभी स्तर की शिक्षण संस्थाओं में 20 मई से ऑनलाइन क्लास का संचालन शुरू किया जाए नई गाइडलाइन में प्रदेश में सभी स्कूल कॉलेज कोचिंग संस्थान बंद रहने के निर्देश दिए गए थे इस दौरान जरूरी, इमरजेंसी, वैक्सीनेशन सेवाओं पर पाबंदी नहीं रहेगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को हरसंभव राहत और मदद उपलब्ध कराने के लिए कृत संकलिप्त है उन्होंने शहरी क्षेत्र में दैनिक रूप से कार्य कर अपना

जीविकोपार्जन करने वाले ठेला, खोमचा रेहडी, खोखा आदि लगाने वाले पटरी दुकानदारों, दिहाड़ी मजदूरों,रिक्शा /ई-रिक्शा चालक पल्लेदार सहित नाविकों, नाई, धोबी मोची, हलवाई आदि जैसे परंपरागत कामगारों को 1 माह के लिए 1000 रुपए का भरण-पोषण भत्ता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए इससे लगभग एक करोड़ गरीबों को राहत मिलेगी प्रदेश के सभी श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए दो योजनाएं संचालित की जा रही है दुर्घटना में दुर्भाग्यवश किसी श्रमिक की मृत्यु हो जाने पर 200000 रुपए के सुरक्षा बीमा कवर तथा 500000 रुपए तक के स्वास्थ्य बीमा कवर की व्यवस्था इन योजनाओं के माध्यम से की गई है

लॉकडाउन गाइड लाइन में किन लोगों को मिली छूट आइए इसके बारे में जानते हैं
Uttar Pradesh Me 24

मेडिकल और जरूरी वस्तुओं की सप्लाई से जुड़े ट्रांसपोर्टेशन को छूट दी गई है

ई-कॉमर्स ऑपरेशंस यानी ऑनलाइन पोर्टल के जरिए मिले जरूरी सामान के ऑर्डर डिलीवरी कर सकते हैं

डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, अस्पताल के अन्य कर्मचारी मेडिकल दुकान और व्यवसाय से जुड़े लोग

मेडिकल इमरजेंसी, दूरसंचार सेवा,डाक सेवा,प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, इंटरनेट मीडिया से जुड़े कर्मचारियों को ई- पास बनवाने की जरूरत नहीं है वह अपने संस्थान का आई कार्ड दिखाकर आ जा सकते हैं Uttar Pradesh Me 24

ई पास इलेक्ट्रॉनिक कॉपी भी मान्य होगी साथ ही जनपद की सीमा के साथ अंतर्जनपदीय सीमा के लिए भी पास जारी होंगे संस्थाओं के लिए पास की अवधि संपूर्ण अवधि तक होगी वहीं आम जनमानस के लिए जनपदीय पास की वैधता 1 दिन और अंतर्जनपदीय पास की वैधता 2 दिन होगी

कोरोना मरीजों को लेकर सरकार की क्या क्या प्लानिंग है?
Uttar Pradesh Me 24

दूसरे राज्यों की तरह यूपी में भी करो ना के तेजी से बढ़ते हो केसों के मद्देनजर सरकार ने प्रदेश में टीकाकरण अभियान को और तेज करने का निर्णय किया है इसके तहत जहां अभी टीके लगाए जा रहे हैं उन केंद्रों की टीकाकरण की क्षमता में वृद्धि की जाएगी

प्रदेश के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर और नए निजी अस्पतालों को इस अभियान में शामिल किया जाएगा और जिन निजी अस्पतालों में टीके लगाए जा रहे हैं उनकी क्षमता वृद्धि की जाएगी इससे वर्तमान टीकाकरण की तुलना में करीब करीब 2 गुना टीकाकरण होने लगेगा

अस्पतालों में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ की संख्या बढ़ाने पर काम होगा हर अस्पताल में बेड की मौजूदा संख्या दोगुना करने पर जोर दिया जाएगा

ने होम आइसोलेशन में मरीजों को दिक्कत ना हो इसके लिए स्पेशल टीम बनाई जाएगी होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की नियमित देखभाल हो उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत हो तो व्यवस्था की जाएगी

हर जिले में कम से कम एक ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे बड़े जिलों में इससे भी ज्यादा लगने शुरू हो गए हैं

Written By : Geeta

यह भी पढ़ें

UP : Chausa Ke Kareb Ganga Me Mili 71 Laashein , Lashon Ko Gaddha Khod Kar Kiya Gaya Tha Dafan

12 Vipakshi Netaon Ne PM Modi Ko Likhi Chitthi , Janiye Kya Likha Chitthi Me

Chunav Parinam Ke Baad Bangaal Me Hinsa Se Prabhavit Ilakon Me Daura Karne Pahunche Rajyapal , Mamta Na Jatai Aapatti

Ganga Kinare Lashon Ka Dher , 500 Meter Tak Lash Hi Lash

Israel Police Aur Palestine Ke Beech Hinsa Ab Bhi Jari , 53 Logon Ne Jaan Gawai Jabki 300 Ghayal

Veerpur Me Bhookh Hadtal Par Baithe Pappu Yadav , Jaaniye Kyun Kar Rahe Dharna

Vaccine Par GST Ki Baat : GST 5% Kyun Rakhna , Ise 0.10 Bhi To Kar Sakte Hain , Padhein Poori Khabar

Israel Police Aur Palestine Ke Beech Hinsa Ab Bhi Jari , 53 Logon Ne Jaan Gawai Jabki 300 Ghayal

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments