दिल्ली से सटे गाजियाबाद की साहिबाबाद थाना पुलिस ने एक ऐसे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 94000 के नकली नोट बरामद किए हैं | आरोपी के पास से पुलिस को 100 , 200 और 500 के नकली नोट मिले है | पुलिस के मुताबिक अभियुक्त ख़ुशी मोहम्मद आठवीं पास है और उसने 30 दिन में यूट्यूब से नकली नोट बनाने की कला सीखी और नकली नोटों की छपाई शुरू की | अभियुक्त ख़ुशी मोहम्मद नोटों की सप्लाई करने के लिए निकला था |
गाजियाबाद पुलिस के एसपी-2 ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह जानकारी मिली थी कि आरोपी नकली नोटों की रकम को असली नोटों से बदलने के लिए आ रहा है | एसपी ने बताया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सीओ साहिबाबाद की टीम के द्वारा एक ऐसे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है , जो नकली नोट छापकर चलाता था , जो लोगों को कम पैसे में असली नोट लेकर नकली नोट सप्लाई करता था |
मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है | डील के तहत खुशी मोहम्मद को 35000 रुपये के असली नोट दिए जाते और उसके बदले में वह 100000 रुपये के नकली नोट देता | लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने खुशी मोहम्मद को धर दबोचा | पुलिस ने उसके पास से प्रिंटर सहित नकली नोट बनाने के लिए इस्तेमाल में किए जाने वाला अन्य सामान भी बरामद किया है |
यूट्यूब से सीखा कैसे बनता है नकली नोट
एसपी सेकंड ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि 1 महीने से खुशी मोहम्मद इस तरह से नकली नोट छाप कर उसे मार्केट में इस्तेमाल कर रहा था | एसपी सेकंड के मुताबिक़ अभियुक्त ने यूट्यूब के सहारे नकली नोट बनाना सीखा | उन्होंने बताया कि इस धंधे में वह अकेला ही शामिल था | वह खुद ही नकली नोट छापने के बाद इसकी सप्लाई करता था | फ़िलहाल पुलिस इस मामले में और जानकारी जुटा रही है |
Read More:पिटबुल ने नोच-नोचकर ली मालकिन की जान