Punjab Vidhansabha Chunav Ki Tayyari Me AAP , Kar Rahe Bade Bade Vaade , punbjab assembly election me kya boli aap party , punjab assmebly chunav me aam aadmi party ka bayan , kejriwal ne punjab me kiye vaade
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का प्रयास है कि दिल्ली की तरह पंजाब में भी वह आप सरकार बनाए।आप पार्टी ने अभी से इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को चंडीगढ़ में बड़े एलान किए है।
जिसमे केजरीवाल ने पंजाब में चुनाव जीतने पर हर पंजाबी को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का वादा किया और इसके अलावा पंजाब में पुराने सभी बकाया घरेलू बिल माफ करने तथा 24 घंटे बिजली देने का भी वादा किया है।इस दौरान उन्होंने पंजाब में दिल्ली मॉडल की तर्ज पर काम करने की बात कही है।
दिल्ली के बाद पंजाब में सबसे मजबूत मानी जाती आप पार्टी
बता दें कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के बाद पंजाब में सबसे मजबूत मानी जाती है।जैसे की पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई थी।ऐसे में इस बार भी पार्टी अपनी कोशिस कर रही है।
प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने किया वादा
गौरतलब है कि प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वादा किया है कि पंजाब में चुनाव जीतने पर हर पंजाबी को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जायगी और पुराने सभी बकाया घरेलू बिल माफ करे जायेंगे और 24 घंटे बिजली दी जायगी।इसके आलावा केजरीवाल ने वादा किया कि सत्ता में आने पर युवाओं को रोजगार देने पर फोकस रहेगा।
केजरीवाल ने पंजाब सरकार पर लगाया आरोप
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब सरकार पर आरोप लगते हुए कहा बिजली कंपनियों और सरकारों में गठजोड़ है।जानबूझकर गलत बिल भेजे जाते हैं।इसके आलावा उन्होंने कहा कि पूरे देश में लगभग सबसे ज्यादा महंगी बिजली पंजाब में है।
ये हैरानीजनक इसलिए है क्योंकि पंजाब में बिजली बनती है।इसके बावजूद दाम कम नहीं हो रहे और आगे उन्होंने कहा कि ये कैप्टन का वादा नहीं है, केजरीवाल की गारंटी है।अंत में केजरीवाल ने कहा कि सरकार बनने से पहली कलम से काम शुरू करेंगे।उन्होंने यह भी कहा कि 24 घंटे बिजली देने में उन्हें 4 साल लगेंगे।
केजरीवाल ने पंजाबी भाषा में किया था ट्वीट
गौरतलब है कि बाईट दिनों में केजरीवाल ने पंजाबी भाषा में किए गए एक ट्वीट के जरिये कहा था कि ‘दिल्ली में हम हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया कराते हैं। इससे महिलाएं बहुत खुश हैं। पंजाब की महिलाएं भी महंगाई से काफी नाराज हैं और आप सरकार पंजाब में भी मुफ्त बिजली देगी। कल मिलते हैं चंडीगढ़ में।’
Written By : Preyasi Pandey
यह भी पढ़ें
MP Me Bata Rahe Purani Muaton Ka Aankda , Nahi Ho Rahin Nayi Mautein
Ek Lakh Ka Inami Gurjot Singh Giraftar , Laal Kila Hinsa Ka Hai Aaropi , Padhein Poori Khabar