Ghaziabaad Me Vyapari Samet Uske Do Beton Ki Hatya , ghaziabad triple murder case , ghaziabad vyapri ki hatya , ghaziabaad me do beton samet vyapari ki hatya ,
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है,बता दें कि रविवार देर रात कुछ बदमाशों ने एक कपड़ा व्यापारी के घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी,जिसके तहत व्यापारी और उसके दो बेटों की मौके पर ही मौत हो गई है।
इसके आलावा व्यापारी की पत्नी की हालत भी गंभीर है।मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम क लिए भेज दिया।बदमाशों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है।
जल्द ही होगा घटना का खुलासा
बता दें कि यह मामला लोनी थाना क्षेत्र के टोली मोहल्ले का है।जहां पर रियाज उर्फ रियाजुद्दीन के घर पर हमला हुआ है।पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है।इस घटना के वक्त लोकेशन पर जिन लोगों के मोबाइल फोन चल रहे थे उनकी भी जांच की जा रही है।पुलिस का कहना है कि जल्द ही इसका खुलासा हो जाएगा।
10 दिन पहले ही बुजुर्ग दंपति की हत्या हुई थी
गौरतलब है कि गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के बलराम नगर इलाके में 13 जून को एक बुजुर्ग दंपति की हत्या हुई थी और उनके बेटे ने घर में लूट होने की कहानी बताई थी।लेकिन बाद में इस घटना का खुलासा हुआ कि बेटे ने अपने माता-पिता की हत्या कर दी था।जिसके बाद पुलिस ने दंपति के बेटे रवि को गिरफ्तार कर लिया था।
Written By : Preyasi Pandey
यह भी पढ़ें
UP Aur Uttarakhand Me Akele Chunav Ladegi BSP , BSP Supremo Mayawati Ne Kiya Elaan
Abhi Khatm Nhi Hui Hai Doosri Laher , Delta Plus Ke Mile 50 Cases , Jaaniye Kya Hai Poori Khabar