Jammu Ke Airforce Station Ke Technical Area Me Hue 2 Blast , 2 Jawan Shaheed , jammu me hua hadsa , jammu kashmir me bomb dhamaka , jammu me bomb blast , jammu ke airforce station ke paas dhamak
जम्मू एयरफोर्स के टेक्निकल एरिया में धमाका होने से एयरफोर्स के 2 जवान जख्मी हो गए हैं।बता दें कि एयरफोर्स स्टेशन के टेक्निकल एरिया में 5 मिनट के अंदर 2 ब्लास्ट हुए है।सूत्रों के मुताबिक विस्फोट करने के लिए दो ड्रोन इस्तेमाल किए गए थे।हमलावरों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका है कि विस्फोट वाले इलाके में खड़े एयरक्राफ्ट उनके निशाने पर थे।
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार पहला ब्लास्ट परिसर की बिल्डिंग की छत पर हुआ है और दूसरा नीचे हुआ है। इस धमाके से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई है।मौके पर पर पहुंचे वायुसेना, नौसेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों ने वहां के हालात का जायजा लिया।
एयरफोर्स की हाईलेवल टीम करेगी इस मामले की जांच
बता दें कि यह घटना शनिवार आधी रात करीब 1.45 बजे की है और जिस जगह यह घटना हुई है, उसी कैंपस में जम्मू का मुख्य एयरपोर्ट भी है।गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना की एक हाईलेवल टीम इस घटना की जांच करेगी।
रक्षा मंत्री ने हालात की ली जानकारी
जम्मू के वायु सेना स्टेशन पर हुई घटना के संबंध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वाइस एयर चीफ एयर मार्शल एचएस अरोड़ा से बात की।रक्षा मंत्री कार्यालय के अनुसार एयर मार्शल विक्रम सिंह स्थिति का जायजा लेने जम्मू पहुंच रहे हैं।
किसी भी उपकरण को नहीं हुआ कोई नुकसान
इस मामले पर भारतीय वायु सेना ने कहा कि रविवार को दो कम तीव्रता वाले विस्फोटों की सूचना मिली है।जिसमे एक विस्फोट से इमारत की छत को मामूली नुकसान पहुंचा जबकि दूसरा खुले क्षेत्र में फटा है तथा किसी भी उपकरण को कोई नुकसान नहीं हुआ और मामले की जांच चल रही है।
एक आतंकी को किया गया गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिली बड़ी सफलता। बता दें कि पुलिस ने नरवाल इलाके से एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है।आतंकी के पास से 5 किलो IED बरामद हुआ है।फिलहाल पुलिस मांमले की जांच में जुटी है।
Written By : Preyasi Pandey
यह भी पढ़ें
Abhi Khatm Nhi Hui Hai Doosri Laher , Delta Plus Ke Mile 50 Cases , Jaaniye Kya Hai Poori Khabar
Deshbhar Ke Raj Bhavanon Ka Gherav Karenge Kisan , Kisan Andolan Ko Ho Chuke Hain 7 Mahine