Tuesday, September 17, 2024
Homeलाइफ स्टाइलBritain Ke Health Minister Ko Dena Pada Istifa , Girlfriend Ko Kiya...

Britain Ke Health Minister Ko Dena Pada Istifa , Girlfriend Ko Kiya Tha Kiss, Social Distancing Ka Kiya Tha Ullanghan

Britain Ke Health Minister Ko Dena Pada Istifa ,Girlfriend Ko Kiya Tha Kiss , britain helath minister resign , britain ke swasthya mantri ka istifa , britain ke health minister ne istifa diya , britain’s health minister’s resign 

कोरोना महामारी के बीच ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।बता दें कि लोगों ने उन पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तोड़ने का आरोप लगाते हुए पद छोड़ने की मांग की थी।

गौरतलब है कि मैट हैनकॉक ने अपनी सहयोगी जीना कोलाडंगेलो को ऑफिस में किस कर दिया था,जिसकी वजह से उनपर सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तोड़ने का आरोप लगा।बताया जा रहा है कि हैनकॉक और कोलागंडेलो यूनिवर्सिटी के दिनों से दोस्त हैं। उनकी नियुक्ति के समय विपक्ष ने मंत्री हैनकॉक पर अपने पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया था। उन्होंने इसे टैक्स पेयर्स के साथ नाइंसाफी बताया।

हैनकॉक ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भेजा इस्तीफा

आपको बता दें कि मैट हैनकॉक ने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भेजा है।जिसमे उन्होंने लिखा, ‘इस महामारी में आम लोगों ने जितनी कुर्बानियां दी हैं, उन्हें देखते हुए अगर हम उनके साथ कुछ गलत करते हैं तो हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम ईमानदार रहें।’

हैनकॉक की शादी को हुए 15 साल पुरे

ब्रिटेन की न्यूज वेबसाइट ‘द सन’ के अनुसार 42 वर्षीय हैनकॉक की शादी को 15 साल हुए हैं और उनकी पत्नी मार्था के साथ तीन बच्चे भी हैं।गौरतलब है कि जिस सहयोगी के साथ उनके अफेयर की चर्चा है वह भी शादीशुदा हैं।रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दोनों की मुलाकात ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुई थी।

कोलाडंगेलो ने भी अपने पद से दिया इस्तीफा

बता दें कि सहयोगी जीना कोलाडंगेलो ने भी स्वास्थ्य मंत्रालय में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है,क्यूंकि उनकी नियुक्ति को लेकर भी हैनकॉक पर विपक्षी पार्टियां हमला कर रही थीं।बता दें कि विपक्षी दलों का आरोप है कि कोलागंडेलो को सितंबर 2020 में मंत्रालय में नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया था और हैनकॉक ने उन्हें 15 हजार पाउंड सालाना सैलरी पर नियुक्त किया था और उन्हें साल में सिर्फ 15 से 20 दिन काम करना था।

वायरल तस्वीर में दिखे किस करते हुए

बता दें कि मैट हैनकॉक और उनकी गर्लफ्रेंड जीना कोलाडंगेलो की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वो दोनों एक दूसरे को किस करते हुए दिख रहे हैं।इस तस्वीर के वायरल होते ही हैनकॉक के खिलाफ सोशल मीडिया पर लोग गुस्सा उतार रहे थे।इसके आलावा लोगों ने उनसे इस्तीफे की भी मांग की।

हालांकि, हैनकॉक ने इस्तीफा देने से मना कर दिया था और कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने को लेकर माफी मांग ली थी।कहा जा रहा है कि दोनों की तस्वीर 6 मई को ली गई थी।इस मामले हैनकॉक के बचाव में उतरे उनके साथियों का कहना है कि यह उनका निजी मामला है और मंत्री पद से इसका संबंध नहीं है।

Written By : Preyasi Pandey

यह भी पढ़ें

America Ke George Floyd Case Ka Aaya Faisla , Officer Derek Chauvin Ko 22 Saal Ki Saza , Jaaniye Kya Hai Poora Maamla

Kashmir Ko Vishesh Darja Na Milne Tak Koi Chunav Nahi Ladungi – Mehbooba Mufti , Sarkar Ko Logon Ke Sath Dil Ki Doori Khatm Karne Par Dena Hoga Dhyan

Doctor Guleria Ka Bayan Kaha ,Abhi Final Report Baaki Hai , Delhi Sarkar Dwara Oxygen Ki 4 Guna Demand Karne Ka Hai Mamla

New Zealand Ki Website Ne Virat Kohli Ka Kiya Apmaan , Gale Me Patta Baandhe Shaks Ko Bataya Virat Kolhi

Abhi Khatm Nhi Hui Hai Doosri Laher , Delta Plus Ke Mile 50 Cases , Jaaniye Kya Hai Poori Khabar

Twitter Ne American Law Ka Liya Sahara , Jaaniye Ravi Shankar Prasad Ke Account Ke Lock Aur Unlock Hone Ka Poora Mamla

Corona Ke Pehle Case Ki Date Galat Batai Cheen Ne ,Kaafi Pehle Hi Mil Chuka Tha Corona Ke Pehla Mamla

Deshbhar Ke Raj Bhavanon Ka Gherav Karenge Kisan , Kisan Andolan Ko Ho Chuke Hain 7 Mahine

Ek Saal Me Mafiyaon Ki 11 Arab Ki Sampatti UP Sarkar Ne Zapt Ki , Jaaniye Kis Mafiya Ki Kitni Sampatti Hui Zapta

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments