Monday, June 16, 2025
Homeदेशहिमाचल दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी , मेडिकल टूरिज्म को लगेंगे पंख

हिमाचल दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी , मेडिकल टूरिज्म को लगेंगे पंख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में दशहरा रथ यात्रा में हिस्सा लिया | इस दौरान उनके साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे | इससे पहले हिमाचल दौरे की एक जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 8 वर्षों में डबल इंजन सरकार ने हिमाचल की विकास गाथा को नए आयाम पर पहुंचा दिया है | आज हिमाचल में सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी है | आईआईटी और आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थान भी हैं | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना की कठिनाइयों के बावजूद भी केंद्र और हिमाचल राज्य सरकार ने जो काम किया उसका परिणाम बिलासुपर एम्स है | हम काम बहुत मजबूती से करते हैं |

आज की पीढ़ी लिए भी और आने वाली पीढ़ी के लिए करते हैं | प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए जिन 4 राज्यों को चुना गया है | उनमें से एक हिमाचल है | हिमाचल वीरों की धरती है, मैंने यहां की रोटी खाई है, मुझे कर्ज भी चुकाना है | प्रधानमंत्री मोदी बोले, हिमाचल का एक पक्ष और है | जिसमें यहां विकास की अनंत संभावनाएं छिपी हुई हैं | ये पक्ष है- मेडिकल टूरिज्म ,आज भारत दुनिया में मेडिकल टूरिज्म का बहुत बड़ा आकर्षण का केंद्र बन रहा है | चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिमाचल में यह पहली सबसे बड़ी सभा थी।

जिसमें उन्होंने हिमाचल प्रदेश को 37000 करोड़ की योजनाओं को राज्य के नाम समर्पित किया। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में खुले एम्स और हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के लोगों से रूबरू होकर खुद को हिमाचल का ही बताया।

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं 

प्रधानमंत्री मोदी ने जब बिलासपुर के मंच से यह कहा कि वह कैसे इसी शहर की गलियों में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ घूमने निकलते थे | तो इसका संदेश सिर्फ बिलासपुर ही नहीं बल्कि हिमाचल के मैदानी इलाकों से लगने वाले जिलों से शुरू होकर लाहौल स्पीति के दुर्गम पहाड़ियों तक पहुंचा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बुधवार को दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व विजय का प्रतीक है | प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘सभी देशवासियों को विजय के प्रतीक-पर्व विजयादशमी की बहुत-बहुत बधाई | मेरी कामना है कि यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में साहस, संयम और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए | दशहरा को विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है |

read more : अली फजल और ऋचा की शादी के बीच आई ,फैंस के लिए शॉकिंग खबर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments