ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी के फंक्शन्स पिछले कुछ दिनों से खूब सेलिब्रेट किए जा रहे हैं। लेकिन इस बीच ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर फैंस को बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल, ऋचा चड्ढा और अली फजल के स्पोकपर्सन ने बताया कि दोनों की शादी पहले से हो चुकी है। दोनों ने ढाई साल पहले लीगली शादी कर ली थी। स्टेटमेंट में बोला गया है कि दोनों ने अपनी शादी 2 से 2.5 साल पहले रजिस्टर करवा ली थी। फिलहाल दोनों दोस्तों और परिवार के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं। स्टेटमेंट में लिखा है, ‘ये बता दें कि अली फजल और ऋचा चड्ढा, 2.5 साल से शादीशुदा हैं, दोनों ने उसी दौरान शादी रजिस्टर कर ली थी। इसके बाद सेलिब्रेशन नहीं हो पाया था |
दोनों बस फिलहाल अपने रिलेशनशिप को परिवार वाले और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करना चाहते हैं। बता दें कि इससे पहले 29 सितंबर को अली और ऋचा ने ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी किया था जिसमे दोनों ने कहा था कि वे साल 2020 में दोनों अपना यूनियन फॉर्मल करने वाले थे, लेकिन कोविड की वजह से सेलिब्रेशन को थोड़ा रोकना पड़ा। कोरोना महामारी के चलते रिसेप्शन का प्रोग्राम टल गया था | अब जब माहौल पूरी तरह ठीक हो गया है तो दोनों लखनऊ और दिल्ली में शादी का रिसेप्शन रखा था |
कोरोना महामारी के चलते प्रोग्राम टला
अली ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते यह प्रोग्राम टल गया था | इस कारण दोस्तों और रिश्तेदारों को इसमें आमंत्रित नहीं किया गया था | अब सब कुछ पटरी पर लौट आया है तो हम इसे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं | दोनों की शादी को लेकर भी स्पोकपर्सन ने कहा कि दोनों पंजाबी और लखनवी तरीके से सेलिब्रेट करना चाहते हैं। दोनों के कपड़े भी उसी हिसाब से डिजाइन किए गए थे। ऋचा की एक साड़ी उस हिसाब से डिजाइन की गई है जिसमे उनकी लव स्टोरी दिखेगी।
मुंबई में होगा रिसेप्शन
बता दें कि हाल ही में दोनों ने दिल्ली और लखनऊ में अपनी शादी का रिसेप्शन आयोजित किया था | इसमें दोनों के परिवार और दोस्त शामिल हुए थे | लखनऊ में अली फजल की फैमिली रहती है | वहीं दिल्ली में ऋचा चड्ढा के परिजनों के लिए शादी का रिसेप्शन रखा गया था | वहीं अब दोनों के इंडस्ट्री के सितारों और दोस्तों के लिए मुंबई में रिसेप्शन आयोजित करने जा रहे हैं | मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयुष्मान खुराना, विकी कौशल, विद्या बालन, हुमा कुरैशी, करण जौहर, संजय दत्त और तापसी पन्नू को आमंत्रित किया गया है | ये सितारे मुंबई के रिसेप्शन में शामिल हो सकते हैं|
read more : उत्तरकाशी में बर्फीले तूफान की चपेट में आए पर्वतारोही,बचाव का काम जारी