Patna Me Chipkaye Posters , CM Nitish Ko Kaha Nikamma , patna me cm nitish ke khilaf chipkaye posters , patna me nitish ko poster chhap kar kaha nikamma , patna me cm nitish ke khilaf chipakye posters
बिहार की राजधानी पटना में एक ब्लैक एंड व्हाइट पोस्टर चिपकाया गया है। पोस्टर में किसी की तस्वीर नहीं है। सिर्फ इतना ही लिखा है – ‘नीतीश बाबू….आपके निकम्मेपन की कीमत जनता कब तक चुकाएगी?’ यह पोस्टर किसकी ओर से चिपकाए गए हैं, पता नहीं चल पाया है। पोस्टर में किसी राजनीतिक पार्टी या संस्था का नाम भी नहीं है।
पोस्टर चिपकाने के लिए मुझे पैसे दिये गए – पोस्टर चिपकाने वाला
वीरचंद पटेल पथ पर सोमवार सुबह इसे बहुत तेजी से लगाया जा रहा था। RJD ऑफिस के पास वाले बस स्टॉप की दीवार पर यह व्यक्ति पोस्टर चिपकाता दिखा। पटना सेंट्रल के अलावा उसने गायघाट जैसे इलाके में भी इस पोस्टर को चिपकाया है।
उसने पूछने पर यही बताया कि किसी व्यक्ति ने उसे यह काम सौंपा है और पैसे दिए हैं। उससे कहा गया कि गांधी मैदान से वीरचंद पटेल पथ तक पोस्टर चिपका दो। पोस्टर चिपकाने वाले ने अपना नाम संतोष बताया है। कहा कि वह पढ़ा-लिखा नहीं है और उसे नहीं पता कि पोस्टर में क्या लिखा है।
स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाता रहा महागठबंधन
कोरोना काल में नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर लगातार रहे हैं। नीतीश सरकार पर कोरोना के इलाज की अच्छी व्यवस्था नहीं होने का आरोप महागठबंधन की पार्टियां लगा रही हैं। अस्पतालों में दवाओं की किल्लत, बेड की किल्लत, ऑक्सीजन की किल्लत के आरोप सरकार पर लगे हैं। सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने वेंटिलेटर चलाने वाले नहीं मिलने की बात कह कर पल्ला झाड़ा था।
हमारी पार्टी ने नहीं लगाया पोस्टर – RJD
भास्कर ने RJD के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी से इस बाबत पूछा तो उन्होंने कहा कि जो बात पोस्टर में लिखा गया है, वह वाजिब है। जनता ने मुख्यमंत्री को आईना दिखाया है। यह पोस्टर RJD की ओर से नहीं लगाया गया है। यह आम जनता की आवाज है।
JDU की आई तीखी प्रतिक्रिया
पूर्व मंत्री और JDU के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने RJD के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कहा है कि यह छद्म पोस्टर है। लगवाने वाले ने अपना नाम तक नहीं लिखा और जिम्मेवारी भी नहीं ली है। कहा कि परोक्ष रूप से ट्वीटर परिवार इसमें दिखता है। चार सौ बीसी करना तो उनके कानूनी DNA में है, तो राजनीतिक DNA में कैसे नहीं होगा।
जनता को मालूम है कि सरकार कोरोना से मुकाबला करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। लेकिन उनकी चुनौती है पॉलिटिकल कोविड।
यह भी पढ़ें
Priyanka Chopra Ne Daan Kiye Paise , Bharat Me Corona Sankat Dekhte Hue Jutai Rakam
Corona Ki Teesri Laher Me Bachche Honge Sankramit ? Bal Ayog Ne Sabhi Rajyon Se Manga Data
Kab Aur Kahan Honge IPL Ke Bache Hue Match , Jaaniye Sab Kuch
Collector Ne Yuva Ko Mara Thappad , CM Ne Collector Ko Hatane Ke Diye Nirdesh
Exam Ke Maddenazar Bulai Baithak , Kya Honge 12th Ke Ezam
Ab White Fungus Ke Case Bhi Aa Rahe Samne , Kayie Rajyon Se Samne Aa Rahe Mamlein
Corona Mahamari Ke Beech UP Me Kitni Bar Aaye Waha Ke Sansad , Jaaniye Detail Me