Corona Mahamari Ke Beech UP Me Kitni Bar Aaye Waha Ke Sansad , Jaaniye Detail Me

UP Me Population Bill 2021 Ka Draft Hua Ready , Jaaniye 2 Bachche Hone Par Nahi Milengi Ye Suvidhayein , uttar pradesh jansankhya bill , up population bill 2021, population bill in uttar pradesh 2021
Image Source And Credit Twitter.com

Corona Mahamari Ke Beech UP Me Kitni Bar Aaye Waha Ke Sansaduttar pradesh ke sansad yahan kitni bar aye hain , uttar pradesh ke sansad corona kal me kitni bar up aye hain , 

कहते हैं कि दिल्ली में सत्ता बनाई है तो फिर यूपी में पैठ बनाना जरूरी है बात सही भी है अकेले यूपी से 80 लोकसभा के खातमें आती हैं ऐसे में जिसे यहां पर बढ़त मिली उसके लिए फिर सिहासन की दौड़ जरा आसान हो जाती है खैर यह तो रही चुनाव की बात मगर करोना काल में जब यूपी परेशान रहा तब यहां के सांसद को कितनी बार यहां की याद आई यह बड़ा चर्चा का विषय है तो आइए देख लेते हैं यूपी के सभी 80 सांसदों के ऊपर निकाली गई रिपोर्ट में कई सांसदों की कलई खुल गई है Corona Mahamari Ke Beech UP Me

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी यहां पर रायबरेली से सांसद हैं उनके यहां पर अंतिम बार दर्शन 22 जनवरी 2020 को मिले थे इसके बाद से वह अब तक यहां नहीं आई है हालांकि उनकी तरफ से केएल शर्मा उनका पूरा काम देखते हैं बेटी प्रियंका भी यहां पर सक्रिय रहती है पर वह भी यहां पर अंतिम बार 30 ने सितंबर 2020 को ही आई थी यानी इस साल तो वे भी नहीं आई

मैनपुरी से सांसद और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह तो इस मामले में और भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं वह इस तरफ आखरी बार 19 अप्रैल 2019 में नजर आए थे वह भी बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ चुनाव प्रचार के वास्ते, तो कुल मिलाकर बीते 25 महीने से उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र की याद नहीं आई

अब भाजपा से वाराणसी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात करें तो वह यहां पर कुछ सक्रिय दिखाई देते हैं वे यहां पर करीब 6 महीने पहले आए थे लेकिन इस दौरान उन्होंने 7 बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यहां का जायजा लिया है और अफसरों, डॉक्टर्स कोरोना वॉरियर्स, स्टूडेंटस और आम लोगों से बातचीत की है पीएम मोदी का संसदीय कामकाज यहां पर रिटायर्ड आईएएस अफसर और एमएलसी एके शर्मा देख रहे हैं Corona Mahamari Ke Beech UP Me

मथुरा से सांसद हेमा मालिनी दूसरी लहर के सक्रिय होने के बाद यहां से दूर हो गई हैं वह वैसे तो यहां 25 मार्च को मुरारी बापू के प्रवचन में नजर आई थी और 28 मार्च तक मथुरा पर थी लेकिन इसके बाद वे दिखाई नहीं दी है जब सोशल मीडिया पर उनके गायब होने की खबरों ने जोर पकड़ा तब हाल ही में 18 मई को उन्होंने मुंबई से एक वीडियो जारी किया और उन्होंने किसानों से वैक्सीनेशन करवाने और लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहा

कोरोनावायरस की सेकंड स्ट्रेन की चपेट में आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ में होम आइसोलेशन में थे इसके बाद रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही सीएम योगी आदित्यनाथ फिर से बेहद एक्टिव हो गए मई में अब तक सभी मंडलों का दौरा करने के साथ ही उन्होंने 9 जिलों में जाकर समीक्षा भी की है लखनऊ में कोविड अस्पताल के साथ कोबिट कंट्रोल रूम का अक्सर ही दौरा करने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ ने महामारी पर आंशिक अंकुश लगाने में सफलता प्राप्त की है लखनऊ में उनके कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक भी बेहद सक्रिय हैं

5 सांसदों के क्षेत्र में लग चुके हैं लापता होने के पोस्टर
Corona Mahamari Ke Beech UP Me

कोरोना संक्रमण काल में कोई भी सुविधा ना मिलने से लोगों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया इन लोगों ने अपने-अपने लोकप्रिय सांसदों के गुमशुदा होने के पोस्टर्स जगह जगह पर लगा दिए बलिया हाथरस उन्नाव कौशांबी झांसी के साथ मथुरा में पोस्टर्स लगे हैं

मायावती की बसपा के दो सांसद अमरोहा से कुंवर दानिश अली और बिजनौर से मलूक नागर भी क्षेत्र से गायब ही रहते हैं इन के लापता होने के पोस्टर भी क्षेत्र में लग चुके हैं बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर तो मायावती के जन्मदिन 15 जनवरी को ही नजर आए थे उसके बाद गायब है

क्षेत्र में न निकल पाने की वजह से 5 संसदीय इलाकों के लोगों ने अपने सांसदों के लापता होने का पोस्टर भी लगा दिया इनमें सबसे पहला नाम संत कबीर नगर के सांसद प्रवीण निषाद का आता है प्रवीण निषाद वही है जिन्होंने 2018 के उपचुनाव में सपा के टिकट पर भाजपा प्रत्याशी को गोरखपुर से हराया था

वही लखनऊ कैंट में विधायक रीता बहुगुणा जोशी के लापता होने के पोस्टर कई जगह लगे हुए हैं इसमें विधायक के बारे में जानकारी देने वाले को इनाम की घोषणा की गई है पोस्टर में लिखा है आदरणीय विधायका जी जब से आप चुनाव जीत कर गई हैं वापस जनता में लौटकर नहीं आई आप को वोट देने वाली जनता आपकी राह देख रही है कृपया करके आ जाएं क्षेत्र की गंदगी अतिक्रमण जैसी समस्याओं से रो-रोकर जनता का बुरा हाल है एक बार क्षेत्र में आ जाएं

भाजपा के 16 तथा विपक्ष के 2 सांसद पॉजिटिव
Corona Mahamari Ke Beech UP Me

कोरोना संक्रमण काल में विपक्ष के साथ भाजपा के सांसद भी संक्रमित हुए हैं इस दौरान भाजपा के 16 तथा विपक्ष के दो सांसद संक्रमित हुए बरेली,जौनपुर,अंबेडकरनगर, गोंडा, सुल्तानपुर, झांसी, बलिया, कौशांबी, बाराबंकी, डुमरियागंज, देवरिया, आजमगढ़,मुरादाबाद,कानपुर,बदायूं, मुजफ्फरनगर के सांसद कोरोना संक्रमित हो चुके हैं इन सभी जगह पर भाजपा के ही सांसद हैं इसके अलावा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष आजमगढ़ से सांसद अखिलेश यादव मुरादाबाद के समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर भी संक्रमित हो चुके हैं इनमें से कुछ ठीक होकर क्षेत्र में लोगों के बीच भी पहुंचे जबकि कुछ करोना कि डर से घर से अब तक नहीं निकल रहे हैं माना जा रहा है कि अब यह सब चुनाव प्रचार के दौरान ही सक्रिय होंगे

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं जेपी नड्डा ने खुद टि्वट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है मेरी तबीयत ठीक है डॉक्टर की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा निर्देशों का पालन कर रहा हूं मेरा अनुरोध है जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आए हैं कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं Corona Mahamari Ke Beech UP Me

Written By : Geeta

यह भी पढ़ें 

Israel Aur Palestine Ki Jung Me Bharat Kiske Sath Hai , Jaaniye Poori Jaankari

Coviself Kit Ki Madad Se Ghar Par Hi Karein Corona Ki Jaanch , Jaaniye Kaise Karein Istemaal

Varanasi Ke Doctors Aur Paramediacal Staff Ke Sath Baat Karte Samay PM Modi Hue Bhavuk

Congress Aur BJP Toolkit Ko lekar Ek Doosre Par Laga Rahe Arop

Virat Kohli Ne Poorv Cricketer Sravanthi Ke Mata-Pita Ke Ilaj Ke Liye Donate Kiye 6.77 Lakh Rupaye

Rajisthan Sarkar Ne Black Fungus Ko Mahamari Ghoshit Ki , Ab Har Case Aur Death Ka Record Rakha Jayega

Rajasthan Me 21 June Tak Badhi Dhara 144 , Logon Ke Ikattha Hone Par Rok

Officers De Rahe The Jhooth Bolne Ki Training , Nitinsh Samudayik Kitchen Par Karne Wale The Meeting

Lucknow Me 2.5 Mahine Me 13,313 Death Certificate Bane , Sarkar Ke Mutabik Corona Se Sirf 1024 Mautein

Google