Sunday, September 8, 2024
HomeदेशChakrawati Toofan Yaas Ka Khatra , Bangaal Aur Udisa Me Alert Jaari

Chakrawati Toofan Yaas Ka Khatra , Bangaal Aur Udisa Me Alert Jaari

Chakrawati Toofan Yaas Ka Khatra , Bangaal Aur Udisa Me Alert Jaari , yaas toofan updates hindi , yas cyclone hindi news , yaas toofan news samachar hindi , yaas toofan se hui tabahi , kaha aa raha hai yaas toofan 

चक्रवाती तूफान व्यास 26 मई की शाम को पश्चिम बंगाल उड़ीसा के तटों तक पहुंच सकता है यास तूफान पारादीप और सागर आईलैंड के बीच बुधवार को टकराने के आसार है इसके असर से 165 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है और 2 मीटर से 4.5 मीटर तक लहरें उठ सकती हैं चक्रवाती तूफान व्यास के खतरे को देखते हुए उड़ीसा सरकार ने तटीय जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है चक्रवाती तूफान तौकते के बाद अब देश के पूर्वी तटीय क्षेत्रों में साइक्लोन यास का खतरा मंडरा रहा है Chakrawati Toofan Yaas Ka Khatra

बंगाल की खाड़ी में उठने वाला चक्रवाती तूफान यास उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में दस्तक दे सकता है मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने तक इसके साइक्लोन में तब्दील होने का अनुमान जताया है साइक्लोन में तब्दील होकर यह उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ सकता है चक्रवाती तूफान यास 26 मई की शाम को पश्चिम बंगाल उड़ीसा के तटों तक पहुंच सकता है चक्रवाती तूफान यास के खतरे को देखते हुए उड़ीसा सरकार ने तटीय जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है

साथ ही से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में टीमों की तैनाती शुरू कर दी है तटीय इलाकों में एनडीआरएफ ने टीमें तैनात कर चक्रवाती तूफान यास से निपटने के लिए एनडीआरएफ ने कमर कस ली है एनडीआरएफ महानिदेशक एसएन प्रधान के मुताबिक पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में संभावित खतरे वाले क्षेत्रों में टीमें तैनात करना शुरू कर दिया है तूफान यास 26 मई को तट से टकरा सकता है Chakrawati Toofan Yaas Ka Khatra

केंद्र द्वारा राज्यों को दिए दिशा निर्देश में केंद्र सरकार ने आंध्रप्रदेश उड़ीसा तमिलनाडु पश्चिम बंगाल और अंडमान निकोबार दीप समूह को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक दवाओं तथा संसाधनों का स्टॉक रखा जाए जिससे यास तूफान के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके यास चक्रवात के उड़ीसा पश्चिम बंगाल के तट से गुजरने की आशंका जताने के मद्देनजर उड़ीसा सरकार ने 30 में से 14 जिलों को सतर्क कर दिया है राज्य सरकार ने भारतीय नौसेना एवं भारतीय तट रक्षक बल से स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का आग्रह किया है

उड़ीसा के मुख्य सचिव एससी मोहपात्रा ने वरिष्ठ अधिकारियों के संग बैठक के बाद कहा कि अगर चक्रवात यास का राज्य पर कोई प्रभाव पड़ता है तो राज्य सरकार ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कमर कस ली है उन्होंने कहा कि हालांकि अब तक मौसम विभाग ने चक्रवात से संभावित मार्ग इसकी गति तट से टकराने का स्थान आदि के बारे में जानकारी नहीं दी है फिर भी सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने आंध्र प्रदेश उड़ीसा तमिलनाडु पश्चिम बंगाल और अंडमान निकोबार दीप समूह के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कहा है कि कोरोना वायरस महामारी पहले से ही सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधित चुनौती है जो अस्थाई शिविरों में रहने वाले विस्थापित लोगों में पैदा हो सकने वाली जल, मच्छर और हवा जनित बीमारियों के स्वास्थ्य जोखिम के कारण और जटिल हो सकती है Chakrawati Toofan Yaas Ka Khatra

उड़ीसा के 6 जिले हाई रिस्क जोन में तो वही बंगाल में 10 लाख लोग सुरक्षित जगह पर बचाए गए

यास के असर से पश्चिम बंगाल के कोलकाता, हावड़ा हुगली में बुधवार को 70 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है यह रफ्तार 120 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य सरकार 10 lakh लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटी है क्योंकि उत्तरी और दक्षिणी 24 परगना के तटीय इलाकों में 90 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है वही यास को लेकर एयर फोर्स और नेवी ने भी अपने कुछ हेलीकॉप्टर और नावे राहत कार्य के लिए रिजर्व रखे हुए हैं तूफान को लेकर उड़ीसा के बालासोर, भद्रक, केंद्रपारा जगतसिंहपुर,मयूरभंज और केओनझार जिले हाई रिस्क जोन घोषित किए हैं

बिहार में बना चक्रवात अधिकांश जिलों में तेज बारिश
Chakrawati Toofan Yaas Ka Khatra

पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार एवं मध्यप्रदेश में बने चक्रवात के कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों में घंटों तेज बारिश हुई मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अरब सागर में आए तूफान के बाहरी भाग में बने दबाव के कारण उत्तर प्रदेश बिहार एवं मध्यप्रदेश में चक्रवात का प्रभाव है इस तरह की स्थिति अगले 2 दिन तक बनी रहने की उम्मीद है उसके बाद मौसम साफ हो जाएगा पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक संजय कुमार का कहना है कि अरब सागर में आया तूफान तौकते समाप्त हो गया है लेकिन उससे बाहरी भाग में छाई नमी से उत्तर प्रदेश एवं बिहार के अधिक आकाश में बादल छाए हुए हैं राज्य में सबसे ज्यादा बारिश मोहनिया में 60 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई वही दिनारा एवं सिसवन में 50 किलोमीटर, पटना एवं मोतिहारी में 40 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई उधर झारखंड में यास को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है पूर्वी सिंहभूम और रांची जिलों में एनडीआरएफ की टीम में भी तैनात कर दी गई है

गृह मंत्री अमित शाह की समीक्षा बैठक में शामिल हुई सीएम ममता बनर्जी

चक्रवात यास को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित अमित शाह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे गृहमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उड़ीसा आंध्रप्रदेश और अंडमान और निकोबार दीप समूह के उपराज्यपाल के साथ बैठक और चक्रवात यास को लेकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे लेकिन पूर्व सूचना के अनुसार बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के शामिल होने की संभावना नहीं थी लेकिन सभी संभावनाओं को खारिज करती हुई ममता बनर्जी बैठक में शामिल हुई है बता दें कि चक्रवाती तूफान यास से निपटने के लिए केंद्र सरकार जोर शोर से तैयारी कर रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा प्रबंधन कार्यालय के साथ आपात बैठक की थी इसमें विभिन्न केंद्रीय कार्यालयों के अधिकारी भी उपस्थित थे इनमें दूरसंचार और बिजली विभाग के अधिकारी भी थे उन्होंने निर्देश दिए कि आपदा से पहले पूरी तैयारी कर ली जाए Chakrawati Toofan Yaas Ka Khatra

Written By : Geeta

यह भी पढ़ें

Patna Me Chipkaye Posters , CM Nitish Ko Kaha Nikamma , RJD Ne Ise Janta Ki Awaz Bataya

Corona Ki Teesri Laher Ka Bachon Par Nahi Hoga Asar , Log Ghabrana Band Karein – AIIMS Doctor

Chakrawati Yaas Toofan Ka Hai Khatra , Macha Sakta Hai Bhari Tabahi

Lucknow Se Bhage Corona Ke Marij , Corona Positive Marijon Ka Nahi Mil Raha Koi Data

Pahelwan Sushila Ka Gangster Bhati Ke Sath Tha Naata , Doping Me Bhi Aaya Naam

Sangh Ko BJP Ki Image Sudharne Ki Chinta , Modi , Shah Ke Sath Meeting

Corona Ki Doosri Laher Dheemi Hone Ke Baad Bhi Halaat Beqaboo , Jaaniye Aankde

Priyanka Chopra Ne Daan Kiye Paise , Bharat Me Corona Sankat Dekhte Hue Jutai Rakam

Bihar Se Black Fungus Ka Chaukane Wala Mamla , Do Din Ki Beemari Me Aankhon Raushni Gayi Phir Aankh bahar Aane Lagi

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments