Pahelwan Sushila Ka Gangster Bhati Ke Sath Tha Naata , Doping Me Bhi Aaya Naam , sushil kumar in sagar murder case , sagar murder case me aaya sushil ka naam , olympic goldmedalist sushil kumar in murder case ,
भारत के लिए दो बार ओलंपिक मेडल जीत चुके पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है दरअसल सुशील पर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर राणा की हत्या का आरोप है सागर की हत्या के बाद से सुशील फरार चल रहे थे इसके चलते सुशील पर एक लाख और उनके साथी अजय पर 50,000 रुपए का इनाम भी घोषित था रविवार को सुशील और उनके साथी को मुंडका इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया Pahelwan Sushila Ka Gangster Bhati
4 मई को उत्तरी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुए विवाद में 23 साल के पहलवान सागर राणा और उनके दो दोस्तों की कथित तौर पर कुछ अन्य पहलवानों ने बुरी तरह पिटाई की थी जिसमें सागर की मौत हो गई थी पीड़ितों का आरोप है कि झगड़े के समय ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार भी वहां मौजूद थे दिल्ली की एक अदालत ने आरोपों को गंभीर बताते हुए सुशील को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक मॉडल टाउन स्थित जिस D-10/6 फ्लैट के के किराए को लेकर विवाद खड़ा हुआ था वह सुशील पहलवान के पत्नी के नाम पर है रघुवीर नाम के एक व्यक्ति ने कुछ साल पहले सागर को यह फ्लैट किराए पर दिलवाया था उसमें सागर धनखड़ के अलावा तीन अन्य पहलवान सोनू, भक्तू व अमित रहते थे चारों ने खाना बनाने के लिए घरेलू सहायक विकास नेपाली को रखा था भक्तू व अमित को छत्रसाल स्टेडियम में भी छात्रावास मिला हुआ है
उधर फ्लैट खाली करने के दौरान रघुवीर के किराया मांगने पर सागर और सोनू ने सुशील से बात करके उसे किराया देने की बात कही थी रघुवीर से किराया ना मिलने की जानकारी मिलते ही सुशील कुमार का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया विगत 4 मई की रात 1:00 बजे वह चार कारो से अपने साथियों के साथ सागर के फ्लैट के नीचे पहुंच गया सुशील सफेद रंग की होंडा सिटी में था
सुशील के करीबी साथी अजय ने चौथी मंजिल पर जाकर सागर व अन्य से कहा कि सुशील नीचे कार में है और सभी को बुला रहा है अजय के कहने पर चारों नीचे आ गए सुशील के साथ बैठे व्यक्ति ने पिस्टल दिखाते हुए चारों को अलग-अलग कारों में बैठ जाने को कहा कार सवार सभी के पास हॉकी स्टिक लोहे की रॉड डंडे और हथियार थे इसके बाद 4 मई की रात को ही चारों को अगवा कर वहां से छत्रसाल स्टेडियम ले जाया गया यहां सुशील ने सागर के साथ गाली गलौज की तो विवाद बढ़ गया इसके बाद सुशील व उसके साथियों ने सागर को बुरी तरह पीटा इसके चलते अस्पताल में उपचार के दौरान सागर की मौत हो गई आइए हम आपको सुशील के साथ जुड़े तमाम विवादों के बारे में बताते हैं
पहलवान प्रवीण कुमार के साथ मारपीट के आरोप
Pahelwan Sushila Ka Gangster Bhati
सुशील ने फाइनल में पहलवान जितेंद्र कुमार को और सेमीफाइनल में प्रवीण राणा को हराया था सेमीफाइनल मुकाबले के बाद सुशील और राणा के समर्थकों के बीच विवाद हो गया था 2018 के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे पहलवान प्रवीण राणा के साथ हुई मारपीट के मामले में एफ आई आर दर्ज कर दी गई सुशील कुमार और उनके समर्थकों के खिलाफ दर्ज की गई है आरोप है कि राणा के साथ मारपीट करने वाले दूसरे भारतीय पहलवान सुशील कुमार के समर्थक हैं फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है
ओलंपिक में मेडल जीत चुके योगेश्वर से भी हुआ विवाद
भारत के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त और सुशील कुमार ने रिंग में जबरदस्त वापसी करते हुए इटली में चल रहे अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में क्रमशः गोल्ड और रजक पदक अपने नाम किए, 2012 लंदन ओलंपिक के बाद भारत के यह दोनों पहलवान पहली बार किसी बड़े आयोजन में उतरे थे जहां उन्होंने साबित किया कि वह अभी भी पूरी लय में हैं लंदन ओलंपिक में सुशील के साथ देश के लिए ब्रांच मेडल जीतने वाले योगेश्वर के साथ भी उनका विवाद सामने आया योगेश्वर छत्रसाल स्टेडियम में ही ट्रेनिंग करते थे
सुनील के साथ विवाद होने की वजह से उन्होंने लंदन ओलंपिक के बाद छत्रसाल स्टेडियम छोड़ दिया था योगेश्वर के अलावा सुशील के खास रहे पहलवान जितेंद्र कुमार और प्रवीण ने भी छत्रसाल स्टेडियम छोड़ दिया था जितेंद्र और प्रवीण दोनों 74 किलो वेट में ही लड़ते थे और सुशील को आदर्श मानते थे यह दोनों ही पहलवान सार्वजनिक रूप से सुशील का पैर छूते थे इसके अलावा वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में मेडल जीत चुके पहलवान बजरंग पूनिया भी विवाद के कारण छत्रसाल स्टेडियम को छोड़कर चले गए थे Pahelwan Sushila Ka Gangster Bhati
2019 के वर्ल्ड चैंपियनशिप के ट्रायल में जितेंद्र के साथ विवाद
2019 में इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुए ट्रायल में फाइनल में जितेंद्र का मुकाबला सुशील से था इस दौरान ट्रायल में सुशील पर पहलवान जितेंद्र को जानबूझकर आंख पर घुसा मारने का आरोप लगा था सुशील ने कुश्ती के दौरान पहले जितेंद्र की उंगली को मोड़ मरोड़ दिया फिर उसकी बाईं आंख पर घूंसा मारा जितेंद्र ने जब न्यूज़ एजेंसी को बताया था कि इससे उन्हें कुछ देर तक दिखना बंद हो गया था हालांकि चोट लगने के बाद भी वह इस मुकाबले में सुशील से अंत तक लड़ते रहे
सुशील पर नरसिंह यादव को डोपिंग में फंसाने का आरोप
Pahelwan Sushila Ka Gangster Bhati
डोपिंग में फंसे फ्रीस्टाइल पहलवान नरसिंह यादव को साजिश का शिकार मानते हुए राष्ट्रीय डोपिंग रोधक एजेंसी की अनुशासनात्मक समिति ने उन्हें आरोपमुक्त कर दिया। लेकिन अभी भी पांच तारीख से रियो डि जेनेरियो में शुरू हो रहे ओलंपिक में उनका जाना आसान नहीं है।
क्योंकि नाडा के फैसले के खिलाफ विश्व डोपिंग रोधक एजेंसी (वाडा) अपील भी कर सकती है। वाडा, नाडा पर बैन भी लगा सकती है। हालांकि उस स्थिति का फायदा नरसिंह के साथ इंद्रजीत को भी मिल जाएगा।फिलहाल भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआइ) ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) को 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में प्रवीण राणा की जगह फिर से नरसिंह का नाम भेज दिया है।
अगर यूडब्ल्यूडब्ल्यू राजी हो जाता है तो कुश्ती संघ को भारतीय ओलंपिक संघके जरिये रियो ओलंपिक आयोजन समिति से भी अनुमति लेनी होगी।एक सप्ताह से ज्यादा चले ड्रामे के बाद नाडा के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने नरसिंह पर फैसले को पढ़ते हुए कहा कि हमने बीते समय के के नमूने को ध्यान में रखा, जिसमें उसका कोई भी नमूना फेल नही हुआ। यह बात समझ से बाहर थी कि पहलवान को एक बार यह प्रतिबंधित पदार्थ लेने से क्या फायदा होगा इसलिए समिति का विचार था कि एक बार लिया गया पदार्थ ‘जान-बूझकर’ नहीं लिया गया था। Pahelwan Sushila Ka Gangster Bhati
उन्होंने कहा कि समिति ने कहा कि यह एथलीट नाडा की डोपिंग रोधी संहिता की 10.4 धारा के लाभ का हकदार है। यह ध्यान में रखते हुए कि वह साजिश का शिकार हुआ, समिति ने नाडा के डोपिंगरोधी नियमों के आरोपों से उसे बरी कर दिया। 25 जून के सैंपल में जो पदार्थ थे वह पांच जुलाई के सैंपल में कम पाए गए। सबसे खास बात ये है कि दूसरे सैंपल से पहले प्रथम सैंपल की रिपोर्ट एथलीट को नहीं पता होती है। अगर नरसिंह लगातार डोपिंग कर रहा होता तो पांच जुलाई के टेस्ट में स्टेरॉयड और बढ़ा पाया जाता। उन्होंने यह भी माना कि नरसिंह की ड्रिंक में कुछ मिलाया गया था और इसकी जानकारी पहलवान को नहीं थी। यही नहीं वह इसके लिए जिम्मेदार भी नहीं है।
कोच रामफल और वीरेंद्र सिंह ने भी साथ छोड़ दिया
सुशील का विवाद ना केवल खिलाड़ियों के साथ रहा बल्कि उनके व्यवहार से तंग आकर कई कोच भी छत्रसाल स्टेडियम को छोड़कर चले गए लंदन ओलंपिक के बाद कोच रामफल छत्रसाल स्टेडियम छोड़ कर चले गए थे वहीं छह महीने पहले सुशील के खास माने जाने वाले कोच वीरेंद्र सिंह ने भी विवाद की वजह से सुशील से दूरी बना ली वह दिल्ली और हरियाणा बॉर्डर से सटे एक गांव में अपनी अकैडमी चला रहे हैं
यूपी के नामी बदमाश सुंदर भाटी के साथ भी जुड़ा था नाम
सुंदर भाटी, वेस्ट यूपी का वो गुंडा जिसके जेल से किए एक फ़ोन ने सरकार को फ़ंसा दिया था सुशील का नाम उत्तर प्रदेश के नामी बदमाश सुंदर भाटी के साथ भी जुड़ा था। सुशील ने दिल्ली और गाजियाबाद के बॉर्डर पर टोल टैक्स वसूलने का ठेका दिल्ली नगर निगम से लिया था। सुशील पर आरोप था कि उन्होंने यहां पर टोल वसूलने का जिम्मा गैंगस्टर सुंदर भाटी को सौंपा है Pahelwan Sushila Ka Gangster Bhati
Written By : Geeta
यह भी पढ़ें
Priyanka Chopra Ne Daan Kiye Paise , Bharat Me Corona Sankat Dekhte Hue Jutai Rakam
Corona Ki Teesri Laher Me Bachche Honge Sankramit ? Bal Ayog Ne Sabhi Rajyon Se Manga Data
Kab Aur Kahan Honge IPL Ke Bache Hue Match , Jaaniye Sab Kuch
Collector Ne Yuva Ko Mara Thappad , CM Ne Collector Ko Hatane Ke Diye Nirdesh
Exam Ke Maddenazar Bulai Baithak , Kya Honge 12th Ke Ezam
Ab White Fungus Ke Case Bhi Aa Rahe Samne , Kayie Rajyon Se Samne Aa Rahe Mamlein
Corona Mahamari Ke Beech UP Me Kitni Bar Aaye Waha Ke Sansad , Jaaniye Detail Me