Pakistan Ke PM Imran Khan Corona Posotive , imran khan corona positive news samachar hindi , imaran khan corona report , pakistani pm imran khan corona vaccine news hindi
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने दो दिन पहले ही चीन की कोरोना वैक्सीन लगवाई थी। फिलहाल, वह होम आइसोलेशन में चले गए हैं। पीएम इमरान खान के विशेष सहायक ने उनके संक्रमित होने की ट्वीट कर जानकारी दी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। Pakistan Ke PM Imran
बता दें कि 18 मार्च को इमरान खान ने चीन की साइनोफार्मा वैक्सीन की पहली खुराक ली थी। चीन की यह एकमात्र वैक्सीन पाकिस्तान में अभी उपलब्ध है, जिसकी कोरोना से बचाव के लिए दो खुराक लेना जरूरी है। चीन ने पाकिस्तान को एक फरवरी को पांच लाख टीके मुहैया कराए थे। ये टीके दान में दिए गए हैं। Pakistan Ke PM Imran
इसके दूसरे ही दिन से पाकिस्तान ने देश में टीकाकरण शुरू कर दिया था। चीन से टीके की दूसरी खेप 17 मार्च को पाकिस्तान पहुंची थी। इसके दूसरे दिन पीएम इमरान खान ने टीका लगवाया था और दो दिन बाद वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
20 मार्च को आयें चौकाने वाले आंकड़े
20 मार्च 2021: एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए
पाकिस्तान में शनिवार को इस साल एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 3,876 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही देश में संक्रमण दर बढ़कर 9.4 प्रतिशत हो गई है। Pakistan Ke PM Imran
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक 623,135 लोग वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। बीते 24 घंटे के दौरान 40 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 13,799 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 579,760 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 2,122 रोगियों की हालत गंभीर है।
पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
Pakistan Ke PM Imran
इधर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के कोविड-19 से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें
Pakistan Ke PM Imran
100 Saal Ki Buzurg Mahila Ne Lagwai Corona Vaccine , Pesh Ki Misaal
Bangaal Chunav Jeetne Ke Liye Saam, Daam, Dand, Bhed Sab Tarike Apna Rahin Rajnaitik Partiyan
Delhi Door Step Raashan Delivery Par Rok , Kya Hai Poori Khabar
Bhopal BJP Office Me Yaun Shoshan , Library Me Padhai Ke Dauran Ki Gayi Gandi Harkat – Peedita