Saturday, September 7, 2024
HomeदेशBangaal Chunav Jeetne Ke Liye Saam, Daam, Dand, Bhed Sab Tarike...

Bangaal Chunav Jeetne Ke Liye Saam, Daam, Dand, Bhed Sab Tarike Apna Rahin Rajnaitik Partiyan

Bangaal Chunav Jeetne Ke Liye Saam, Daam, Dand, Bhed Sab Tarike Apna Rahin Rajnaitik Partiyan , bengal election updates hindi , bangaal chunaav news samachar , west bengol election updates

पश्चिम बंगाल समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं सभी राज्यों में राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जी तोड़ मेहनत कर रही है Bangaal Chunav Jeetne Ke west bengol election updates

वहीं अगर पश्चिम बंगाल की राजनीति की बात करें तो वहां की राजनीती किसी फिल्मी राजनीति से कम नहीं है चुनाव को जीतने के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा से लेकर जनता को धमकाने तक का सिलसिला जारी है

पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर बरस रही है चुनाव जीतने के लिए सभी पार्टियां साम दाम दंड भेद सब अपना रही। जहां टीएमसी के नेता भरी मात्रा में बीजेपी में शामिल हो रहे हैं वंही बीजेपी के भी कुछ नेता टीएमसी में शामिलो हुए है।

बीजेपी ने उतारे स्टार प्रचारक

पश्चिम बंगाल चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने अपने बड़े नेताओं को बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए उतार दिए है वंही ममता बनर्जी भी चोटिल टांग के साथ हिम्मत न हारते हुए चुनाव प्रचार में जुटी हुई है  Bangaal Chunav Jeetne Ke

इतने बड़े हादसे के बावजूद वो दृढ़ संकल्प से आगे बढ़ रही है बंगाल में रैलियों को सम्बोधित करके ममता बनर्जी बीजेपी पर तीखे बाण चला रही हैं वंही टीएमसी के नेता तपन दास गुप्ता धमकाने का भी काम कर रहे हैं Bangaal Chunav Jeetne Ke

जी हाँ आपको बता दे की एक रैली को सम्बोधित करते हुए तपन दास गुप्ता ने कहा था की जो हमे वोट नहीं देगा उसके इलाके में बिजली पानी बंद करा दी जाएगी और इसके लिए वो भाजपा सरकार से कह सकते है

वंही अब पश्चिम बंगाल की राजनीति एक हिंसक रूप लेती है जा रही है आये दिन यहाँ किसी न किसी पार्टी के नेता चोटिल हो रहे है या फिर किसी की हत्या हो रही है और आरोप एक दूसरे पर लगाया जा रहा है हालाँकि सच क्या है ये तो जाँच के बाद ही पता चलेगा।

मुझे हमेशा पीटा गया
Bangaal Chunav Jeetne Ke

वंही आपको बता दे ममता के साथ हुई घटना को महज हादसा बताया गया था हालाँकि ममता बनर्जी ने इस हादसे के जरिये बंगाल में इमोशनल कार्ड खेलने की कोशिश जरूर की थी उन्होंने तो ये भी कह दिया था की उन्हें हमेशा पीटा गया है यानि बंगाल की टिग्रेस को पीटा गया है उन्होंने कहा था की पहले सी.पी.एम. पीटती और अब वही काम बीजेपी कर रही है

वंही भाजपा के 157 प्रत्याशियों की सूची जारी करने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 4 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों को बदल दिया Bangaal Chunav Jeetne Ke

जी हाँ आपको बता दे टीएमसी उत्तर 24 परगना जिले के दो कैंडिडेट और नदिया व बीरभूम जिले के एक-एक कैंडिडेट को बदला दिया है तृणमूल ने उत्तर 24 परगना के अशोक नगर में धीमन राय के बदले नारायण गोस्वामी को खड़ा कर दिया है west bengol election updates

और आमडांगा में मुर्तजा के बदले रफीकुर रहमान को खड़ा कर दिया है वंही बीरभूम जिले के दुबराजपुर में आसिमा के बदले देवव्रत साहा को टिकट दिया गया है वंही पार्टी सूत्रों का कहना है कि भाजपा के कैंडिडेट को देखते हुए कुछ और सीटों पर परिवर्तन किया जा सकता है। Bangaal Chunav Jeetne Ke

TMC बदल रही उम्मीदवार

आपको बता दे तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल चुनाव के लिए सबसे पहले अपने सभी 291 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी। हालांकि कुछ उम्मीदवारों को लेकर पार्टी के भीतर ही काफी असंतोष देखा गया।

इसके बाद इससे पहले भी तृणमूल ने एक -दो सीटों पर उम्मीदवारों को बदलने का निर्णय लिया था। बता दें कि तृणमूल कांग्रेस ने इस बार रिकॉर्ड 51 महिलाओं को टिकट दिया है। वहीं 79 उम्मीदवार एससी और 17 एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को उतारा गया है, जबकि 42 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। Bangaal Chunav Jeetne Ke

टीएमसी ने उम्मीदवारों की सूची से ऐसे वर्तमान विधायकों के नाम हटाने का फैसला किया था जो 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं।वंही टीएमसी ने इस बार करीब 28 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है।

अब इस चुनावी दंगल में कौन किसको मात देता है ये तो आने वाला वक़्त बताएगा। क्या बीजेपी ममता का किला भेद पायेगी या फिर ममता अपना बचाने में कामियाब रहेगी west bengol election updates

यह भी पढ़ें
Bangaal Chunav Jeetne Ke

Phati Jeans Wale Bayaan Par Ghire Rawat, Mahilaon Ne Diya Jawaab

Nandigram Me Rally Ke Dauran Bhajpa Karyakartaon Par Hamla , Padhein Poori Khabar

Chit Fund Scam Ghotala : Bangaal Se Faraar Pati Patni Lucknow Se Hue Giraftaar , Padhein Poori Khabar

Band Honge Sabhi Toll Booths, Ab Doori Ke Hisab Se Dena Hoga Tax Padhein Poori Khabar

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments