Friday, September 13, 2024
Homeक्राइमNandigram Me Rally Ke Dauran Bhajpa Karyakartaon Par Hamla , Padhein Poori...

Nandigram Me Rally Ke Dauran Bhajpa Karyakartaon Par Hamla , Padhein Poori Khabar

Nandigram Me Rally Ke Dauran Bhajpa Karyakartaon Par Hamla , nandigram bhajpa rally me hamla news samachar hindi , bjp ki rally me hua hamla news samachar hindi

नंदीग्राम में धर्मेंद्र प्रधान की रैली के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला
Nandigram Me Rally Ke

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही वह और ज्यादा हिंसक भयानक और खतरनाक भी होता जा रहा है।

जहां एक और राजनीतिक पार्टियां रैली और सभाएं करके जनता को लुभाने का काम कर रही हैं तो वहीं दूसरी ओर कहीं ना कहीं या चुनाव अब हिंसा का रूप लेता हुआ नजर आ रहा है। Nandigram Me Rally Ke

ना सिर्फ विपक्षी पार्टियां एक दूसरे पर जुबानी तौर पर हमलावर हैं बल्कि अब तो पार्टियों ने एक दूसरे पर सच में हमला करना शुरू कर दिया है, पश्चिम बंगाल की राजनीति सिर्फ बोली कि नहीं रही है बल्कि हिंसा का रूप धारण कर चुकी है।

तभी टीएमसी के नेता आम जनता को चेतावनी देते नजर आते हैं कि अगर उन्होंने वोट नहीं दिया तो उन्हें बिजली और पानी नहीं मिलेगा तो कहीं विपक्षी पार्टी पर हमलावर होते नजर आ रहे हैं। Nandigram Me Rally Ke

पहले चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी का चोटिल हो जाना उसके बाद बीजेपी सांसद के घर के पास बम से हमला तो वहीं अब रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया है।

पश्चिम बंगाल की राजनीति जनता के लिए या यूं कह लें, एक दूसरी पार्टी के लिए खतरनाक होता नजर आ रही है।

रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला
Nandigram Me Rally Ke

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के अंतर्गत नंदीग्राम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रैली करने के लिए पहुंचे थे जिस दौरान ही टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया।

टीएमसी के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले में कई भाजपा के कार्यकर्ता पूरी तरह से घायल हो गए हैं।
जिसमें दक्षिण मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष पूरन चंद्र पात्रो का सिर फट गया है तो वही एक भाजपा कार्यकर्ता बुरी तरह जख्मी हुआ है।

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान नंदीग्राम सीट के विधानसभा चुनाव के लिए नंदीग्राम के सोनचुरा में रैली कर रहे थे जिस दौरान है तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। Nandigram Me Rally Ke

जिससे उनके बुरी तरह जख्मी हो जाने के बाद कार्यकर्ताओं को केंद्रीय मंत्री ने हॉस्पिटल पहुंचाया है। और इसके साथ ही चुनाव आयोग को इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए हिंसा को रोकने की मांग के साथ कहा है कि अर्धसैनिक बलों की संख्या बढ़ाकर निष्पक्ष चुनाव कराया जाए।

भाजपा के आरोपों पर टीएमसी ने किया पलटवार

रैली के दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किए जाने के धर्मेंद्र प्रधान के आरोपों पर टीएमसी के पश्चिम बंगाल के मंत्री और नेता फिरहाद हाकिम ने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को संभाल नहीं पा रही है

भाजपा के पुराने और नए कार्यकर्ताओं यानी शुभेंदु कि भाजपा और पुरानी भाजपा में झगड़ा हो रहा है वह अपने कार्यकर्ताओं पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं और इसका आरोप वो टीएमसी पर लगा रहे हैं।
आगे उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सांप्रदायिकता की राजनीति कर रही है। Nandigram Me Rally Ke

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और टीएमसी में लगातार चुनाव को लेकर होड़ मची हुई है लेकिन अब यह राजनीति हिंसक रूप लेती जा रही हैं जिस कारण ही रैली के दौरान हुआ यह हमला बेहद शर्मनाक और चिंताजनक है।

पश्चिम बंगाल की राजनीति आरोप-प्रत्यारोप से ऊपर बढ़कर हिंसा में बदलती जा रही है जिसमें एक के बाद एक हिंसक घटना सामने आ रही है अभी भाजपा सांसद के घर के पास हुए बम हमले का मामला शांत नहीं हुआ था कि एक और हिंसक मामला सामने आ गया।

Written By : Shruti

यह भी पढ़ें
Nandigram Me Rally Ke

Yogi Adityanath Ne Purrulia Me Rally Ko Kiya Sambodhit, TMC Aur Congress Par Jamkar Kiya Vaar

Amit Shah Pahunche Bangaal, Jhargram Me Rally Ko Kiya Sambodhit

Desh Me Badhte Coronavirus Ke Maddenazar Pradhanmantri Ki Mukhyantrion Sang Baithak

Desh Ki Pehli Mahila Bouncer Bani Mehrul Nisha , Badli Logon Ki Soch

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments