Tuesday, September 17, 2024
Homeउत्तर प्रदेशYogi Adityanath Ne Purrulia Me Rally Ko Kiya Sambodhit, TMC Aur Congress...

Yogi Adityanath Ne Purrulia Me Rally Ko Kiya Sambodhit, TMC Aur Congress Par Jamkar Kiya Vaar

Yogi Adityanath Ne Prulia Me Rally Ko Kiya Sambodhit , yogi adityanath rally in bangaal purulia, up cm yogi adityanath rally in purulia, cm yogi adityanath visit bengal for rally news samachar hindi, yogi visit bengol for purulia rally news samachar hindi

जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं बंगाल की राजनीति जोर पकड़ रही है। बंगाल में सारी राजनीतिक पार्टियां प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। Yogi Adityanath Ne Prulia adityanath rally in purulia

भाजपा ने उतारा स्टार प्रचारक
Yogi Adityanath Ne Prulia

ऐसे में भाजपा ने बंगाल में अपने स्टार प्रचारक को उतारा है।बंगाल के पुरुलिया में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अपनी विपक्षी पार्टियों टीएमसी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहां 2014 से पहले लोग मंदिर में जाने से डरते थे लेकिन अब ममता दीदी भी मंदिर जाकर चंडी पाठ कर रही हैं। वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंदिर में माथा टेक रहे हैं। adityanath rally in purulia

प्रहरी में योगी आदित्यनाथ ने कहा बंगाल में टीएमसी के गुंडे कानून को नहीं मानते हैं 2 मई के बाद टीएमसी की विदाई तय है टीएमसी के गुंडों को 2 मई के बाद चुन-चुन कर सजा दी जाएगी मैं कृष्णा और राम की धरती से आया हूं और बंगाल हमेशा से परिवर्तन की धरती रही है बंगाल ने देश को राष्ट्रगान भी दिया और वंदे मातरम भी दिया है Yogi Adityanath Ne Prulia adityanath rally in purulia

कांग्रेस को भी घेरा
Yogi Adityanath Ne Prulia

अराजकता का दौर खत्म होने जा रहा है और भाजपा के आते ही अराजकता को रफा-दफा कर दिया जाएगा।

आगे योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा राहुल गांधी ने भी आजकल मंदिर में जाना शुरू कर दिया है लेकिन उन्हें मंदिर में बैठना तक नहीं आता राहुल गांधी भी मंदिर में माथा टेक रहे हैं। Yogi Adityanath Ne Prulia adityanath rally in purulia

तू वहीं ममता बनर्जी जय श्रीराम के नारे से चढ़ती है 2019 में जब मैं यहां आया था तो मेरे हेलीकॉप्टर को उतरने नहीं दिया गया था तब मैं झारखंड में हेलीकॉप्टर उतरकर 35 किलोमीटर सड़क मार्ग से बंगाल पहुंचा था मैंने उसी समय तय कर लिया था कि मैं पुरुलिया से चुनाव प्रचार का शुभारंभ करूंगा। adityanath rally in purulia

यह भी पढ़ें

Desh Ki Pehli Mahila Bouncer Bani Mehrul Nisha , Badli Logon Ki Soch

Phir Se Badh Raha Coronavirus Ka Prakop, Kuch Jilon Me Sampoorn Lockdown To Kayie Rajyon Ne Di Chetavni

Amit Shah Pahunche Bangaal, Jhargram Me Rally Ko Kiya Sambodhit

Barabanki Me Beech Sadak Se Hatai Gayi Mazaar, Logon Ki Sehmati Se Hatai Gayi Mazaar

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments