Lucknow Me Gomti Nadi Me Giri Bolero, 7 Dosto Ko Surakshit Nikala 1 Ki Gayi Jaan , lucknow ki gomti me giri bolero gaadi , shaadi se laut rahe 8 doston ki bolero gaadi nadi me giri , lucknow me accident hone se bolero giri nadi me
राजधानी लखनऊ में 21 जून की देर रात भयानक हादसा हो गया। यहांपर गोमती नदी में एक बोलेरो गाड़ी गिर गई। जिसमें आठ दोस्त बैठे हुए थे। उनमे से 1 की मौत हो गयी है। जिसका नाम निलिख गुप्ता है तथा उसकी उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है। वहीं रेस्क्यू के पश्चात सात युवकों को एसडीआरएफ तथा फायर ब्रिगेड की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
शादी के फंक्शन से लौट रहे थे, मौज मस्ती करना पड़ा भारी
महानगर के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह के मुताबिक बाराबंकी के रहने वाले शिवम कुमार के यहां 21 जून की रात को शादी थी। जिसमें सम्मिलित होने के लिए आलोक गुप्ता की बोलेरो से अब्दुल अलीम, शिवम सिंह, विनोद पाल, गौरव सिंह, बाबू गुप्ता, निखिल गुप्ता तथा शिवम बाराबंकी गए थे।
गाड़ी को सौरभ सिंह ड्राइव कर रहा था। फंक्शन से लौटते समय देर रात को सभी युवक मौज मस्ती करने गोमती के किनारे पहुंच गए। इंस्पेक्टर द्वारा बताया गया कि रात में गश्त लगा रहे सिपाही आलोक यादव तथा निखिल शर्मा को गोमती नदी से कुछ साउंड सुनाई पड़ा। जब दोनों समीप गए तो उन्हें गाड़ी डूबती हुई दिखाई दी। उन्होंने जानकारी दी कि मृतक निखिल की उम्र 18 वर्ष है। उसके पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं। निखिल कक्षा 12वीं का स्टूडेंट था।
पुलिस ने बताया कि हादसे के समय फिसलन के कारण गाड़ी अचानक नदी में चली गई। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने पहले स्वयं उन लोगों को निकालने का प्रयास किया , परंतु सफल नही हो सके। जिसके बाद उन्होंने एसडीआरएफ तथा फायर ब्रिगेड को बुलाया।
6 घंटे तक चला रेस्क्यू
पानी मे डूबे हुए युवकों को बचाने के लिए पुलिस, एसडीआरएफ तथा फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा छह घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। एसडीआरएफ के निरीक्षक चंद्रेश्वर के मुताबिक रेस्क्यू करने वाले डीप ड्राइवर देवेंद्र बहादुर तथा शैलेश निषाद की ट्रेनिंग उड़ीसा में हुई है। दोनों लोग ऑक्सीजन वाला ब्रीथिंग ऑपरेट्स सिस्टम लेकर पानी में खोज करने के लिए निकले थे।
यह भी पढ़ें
In Karano Se Simti Bhartiya Team Ki Paari , Janiye Kya Hai Mukhya Karan
Jammu Kashmir Me Suraksha Balon Ne Maar Giraye 3 Aatanki , Jaaniye Kya Hai Poori Khabar
Aaj Mili Rahat , Nahi Badhein Petrol Diesel Ke Daam , Aapke Shaher Me Kya Daam Jaaniye
Chirag Paswan Nikalenge Aashirwad Yatra , Ramvilas Paswan Ko Bharat Rantna Dene Ki Kar Rahe Maang
Dubai Ne Yatra Pratibandh Me Di Dheel , Bharat Samet Anya Desh Kar Sakenge Safar