Jammu Kashmir Me Suraksha Balon Ne Maar Giraye 3 Aatanki , jammu me aatankiyon ko maar giraya , jammu and kashmir me maar giraya aanti ko , indian army ne maar giraye aatanki , jammu and kashmir me 3 aatanki maare gaye
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के बाद से ही भारतीय सेना का ऑपरेशन ऑल आउट लगातार जारी है। सुरक्षा बलों द्वारा 21 जून को कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। जिसमें लश्कर का टॉप कमांडर मुदासिर पंडित भी सम्मिलित है। मुदासिर कुछ वक्त पहले कश्मीर में हुए तीन पुलिसकर्मियों, दो पार्षदों तथा दो आम नागरिकों की हत्या में सम्मिलित था।
कश्मीर के आईजी विजय कुमार द्वारा बताया गया कि मुदासिर अन्य दूसरी आतंकी वारदातों में भी सम्मिलित था। मुदासिर ने 29 मार्च को सोपोर में लोन बिल्डिंग के पास दो पार्षदों रियाज अहमद पीर तथा शम्स उद्दीन पीर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। वहीं इस घटना में शफकत अहमद नामक पुलिसकर्मी की भी जान चली गई थी।
डेढ़ महीने पूर्व मारे गए थे 5 आतंकी
सुरक्षाबलों ने 10 अप्रैल को सोपोर में मस्जिद में छुपे हुए पांच आतंकियों को घेर लिया था। जम्मू-कश्मीर के आईजी के मुताबिक आतंकियों द्वारा लगातार फायरिंग की जा रही थी। हम चाहते थे कि मस्जिद को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे। जिस वजह से काफी वक्त तक एनकाउंटर रुका रहा।
आतंकियों को समझाने के लिए इमाम तथा एक आतंकी के भाई को मस्जिद के भीतर भेजा गया, परंतु वह नहीं माने। जिसके बाद ऑपरेशन एक बार फिर से शुरू कर दिया गया। जिसमें तीनों आतंकी मारे गए। वहां हुई गोलीबारी में सुरक्षाबलों के तीन जवान भी घायल हो गए थे। इसी के अगले ही दिन शोपियां के हादीपोरा में तीन दहशतगर्दों को ढेर किया गया था।
Written By : Aarti Vishwakarma
यह भी पढ़ें
Chirag Paswan Nikalenge Aashirwad Yatra , Ramvilas Paswan Ko Bharat Rantna Dene Ki Kar Rahe Maang
Dubai Ne Yatra Pratibandh Me Di Dheel , Bharat Samet Anya Desh Kar Sakenge Safar
Corona Se Hui Mauton Par De Sakte Hain Muawza- Supreme Court , Jaaniye Kab Hogi Agli Sunwai
Do Bachchon Walon Ko Hi Milngi Sarkari Suvidhayein , Kanoon Banane Me Juti Sarkarein
Facebook Ne Samiti Me Physically Pesh Hone Se Kiya Inkaar , Janiye Kya Batai Wajah
World Test Championship Ke Pehle Din Barish Toda Fans Ka Dil , Jaaniye Kya Hoga Aaj
21 June Se Shuru Hoga 18+ Vaccination , Sarkari Hospitals Me Hoga Free Vaccination