UP Me Aaj Se Pratidin Lagenge 6 Lakh Logon Ko Teeka , July Me Har Din 12 Lakh Ka Hai Lakshya , up me corona vaccine ke teeke ka laskha , uttar pradesh me kitne teeke lagenge , up me badha corona ke teeke ka dayra
टीकाकरण अभियान को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार समेत प्रशासन समेत स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए टीका अहम भूमिका निभाएगा इसलिए 21 जून से टीकाकरण का नया चरण शुरू हो रहा है।जिसके तहत 30 जून तक हर दिन छह लाख लोगों का टीकाकरण किया जाएगा इसके आलावा उन्होंने टीकाकरण की व्यवस्था दुरुस्त रखने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का निर्देश भी दिया है।
हर दिन छह लाख लोगों का होगा टीकाकरण
बता दें कि रविवार को टीम 9 की बैठक में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा सभी नागरिकों को निशुल्क टीका उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके तहत 21 जून से प्रदेश में हर दिन 6 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है।वहीं अगले चरण में 1 जुलाई से प्रतिदिन 10 से 12 लाख लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। इसकी आलावा उन्होंने टीकाकरण में लगे कर्मचारियों और टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए है।
दो करोड़ 56 लाख से अधिक वैक्सीन डोज दी जा चुकी
इसके आलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्सिंग अंतिम वर्ष के छात्रों को टीकाकरण का प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाए।बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि अब तक दो करोड़ 56 लाख से अधिक वैक्सीन डोज दी जा चुकी है और 40 लाख 23 हजार से अधिक लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज प्राप्त कर ली है। बता दें कि 18-44 आयु वर्ग के लोगों को 56 लाख 81 हजार 42 टीका लगाया जा चुका है तथा इनमें भी एक लाख 47 हजार युवाओं ने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है।
कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से हो पालन
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि संक्रमितों की संख्या में गिरावट आ रही है, लेकिन किसी भी कीमत पर ढिलाई नहीं होनी चाहिए।सोमवार से कोरोना कर्फ्यू में छूट बढ़ाई जा रही है। इस संबंध में तय गाइडलाइन का सभी जिलों में कड़ाई से अनुपालन कराया जाए।
तीसरी लहर से बचने की हो रही तैयारी
मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ परामर्श समिति ने कोरोना की तीसरी लहर के संबंध में अध्ययन रिपोर्ट तैयार की है। विशेषज्ञों के आकलन और अनुशंसाओं को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों में आवश्यक तैयारियां की जाएं और सभी मेडिकल कॉलेजों में पीडियाट्रिक आईसीयू और नियोनेटल आईसीयू की स्थापना की जा रही है तथाहर मेडिकल कॉलेजों में न्यूनतम 100 बेड बढ़ाने की कार्यवाही हो रही है। जिला अस्पतालों व सीएचसी को भी इसी तर्ज पर सुविधायुक्त किया जा रहा है।इसके आलावा मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिया कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री मेडिकल कॉलेजों का निरीक्षण कर 2 दिन में तैयारी की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट तैयार करें।
Written By : Preyasi Pandey
यह भी पढ़ें
Chirag Paswan Nikalenge Aashirwad Yatra , Ramvilas Paswan Ko Bharat Rantna Dene Ki Kar Rahe Maang
Dubai Ne Yatra Pratibandh Me Di Dheel , Bharat Samet Anya Desh Kar Sakenge Safar
Corona Se Hui Mauton Par De Sakte Hain Muawza- Supreme Court , Jaaniye Kab Hogi Agli Sunwai
Do Bachchon Walon Ko Hi Milngi Sarkari Suvidhayein , Kanoon Banane Me Juti Sarkarein
Facebook Ne Samiti Me Physically Pesh Hone Se Kiya Inkaar , Janiye Kya Batai Wajah
World Test Championship Ke Pehle Din Barish Toda Fans Ka Dil , Jaaniye Kya Hoga Aaj
21 June Se Shuru Hoga 18+ Vaccination , Sarkari Hospitals Me Hoga Free Vaccination