Etawah Me Sadak Hadsa , 11Mare 41 Ghayal, Kaise Hua Accident ? , itawa me shradhaluon ki gaadi ka hua accident , itawa me hua accident , itawa me saadhuon ka hua accdent
उत्तर प्रदेश के इटावा में शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में डीसीएम पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई। घटना में 41 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। अभीतक मिली जानकारी के अनुसार आगरा निवासी वीरेंद्र सिंह बघेल के घर पर छह माह पहले बेटे का जन्म हुआ था। Etawah Me Sadak Hadsa
बेटे के जन्म की खुशी में मन्नत पूरी होने पर वह परिवार व रिश्तेदारों के साथ लखना स्थित कालका मंदिर में झंडा चढ़ाने के लिए शनिवार को दोपहर 11 बजे बजे 60 से 70 लोगों को लेकर घर से डीसीएम में सवार होकर निकले थे। इटावा में चकरनगर रोड पर उदी चौराहे से लगभग 10 किमी की दूरी पर अनियंत्रित होकर सडक किनारे 25 फीट गहरी खाई में गिर गयी।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को निकलवाया बाहर
डीसीएम पलटने से कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकलवाया। हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 41 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है। Etawah Me Sadak Hadsa
एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रस्सी डालकर लोगों को खाई से निकलवाया और जिला अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया गया है। एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है और 41 लोग घायल हैं।
कहाँ जा रहे थे लोग
Etawah Me Sadak Hadsa
यह सभी लोग लखना देवी मंदिर के दर्शन करने के लिए पिनहाट-आगरा से आ रहे थे। उन्होंने बताया कि अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। थोड़ी देर में पहचान हो जाएगी। सभी घायलों को पहले इलाज मुहैया कराया जा रहा है।
घायलों का आरोप है कि उन्हें सामने से आ रहे किसी ट्रक ने टक्कर मारी। जिसके बाद डीसीएम अनियंत्रित होकर खाई मेें जा गिरी। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि डीसीएम की रफ्तार तेज थी। ड्राइवर मोड़ पर गाड़ी को संभाल नहीं सका। जिससे असंतुलित होकर डीसीएम पलट गई और खाई में जा गिरी। Etawah Me Sadak Hadsa
यह भी पढ़ें
Mumbai Ke Stations Par Ab Nahi Milega Platform Ticket , Jaaniye Wajah
Corona Vaccine Ki Jagah Anti Rabies Ka Diya Injection , Mahila Ki Halat Bigdi
American Ne Bina Ijazat Lakshadweep Ke Paas Kiya Operation , Kya Bola America ?
The Big Bull Movie Review : Jaaniye Kaisa Raha Film Ka Review ,