Friday, September 13, 2024
HomeदेशMumbai Ke Stations Par Ab Nahi Milega Platform Ticket , Jaaniye Wajah

Mumbai Ke Stations Par Ab Nahi Milega Platform Ticket , Jaaniye Wajah

Mumbai Ke Stations Par Ab Nahi Milega Platform Ticket , mumbai railway station platform ticket , platform ticket for mumbai railway station , bombay platform ticke for train rail , magarshtra mumbai bombay platform ticket news samachar hindi

Mumbai Ke Stations Par Ab Nahi Milega Platform Ticket

देश में एक बार फिर से करो ना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसमें सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक महाराष्ट्र है जहां से कुल संख्या के लगभग 50 फ़ीसदी मामले सामने आ रहे हैं। Mumbai Ke Stations Par

जिसके चलते ही महाराष्ट्र सरकार सख्त से सख्त कदम उठाते नजर आ रही है जिसके चलते महाराष्ट्र के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू  के साथ-साथ लॉकडाउन का ऐलान भी कर दिया गया है

महाराष्ट्र में बढ़ते मामलों को देख रेलवे ने लिया फैसला

इसके साथ ही अब महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने भी बड़ा फैसला लेते हुए मुंबई के छेड़ रेलवे स्टेशनों पर तत्काल प्रभाव से प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी है भारतीय रेलवे नहीं आ फैसला स्टेशन पर भीड़ इकट्ठा ना हो इस कारण से लिया है। Mumbai Ke Stations Par

भारतीय रेलवे के द्वारा मुंबई के छह रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर लगाई गई रोक के लिए सेंट्रल रेलवे के प्रवक्ता शिवाजी सूतार ने बताया मुंबई में लोकनायक तिलक टर्मिनल, कल्याण, ठाणे, दादर, पनवेल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री रोक दी गई है, क्योंकि इन सभी रेलवे स्टेशनों से लंबी दूरी की ट्रेनें चलती हैं।

इतना ही नहीं मुंबई में रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पिछले महीने ही सेंट्रल रेलवे ने अनावश्यक भीड़ से बचने और कोविड-19 महामारी को मद्देनजर रखते हुए प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकटों की कीमत को ₹10 से बढ़ाकर ₹50 कर दिया था बावजूद इसके अभी भी रेलवे स्टेशनों पर भारी संख्या में भीड़ देखने को मिलती है जिस कारण ही सेंट्रल रेलवे को प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगानी पड़ी।

महारष्ट्र में तेज़ी से बढ़ी संक्रमण की संख्या
Mumbai Ke Stations Par

बीते दिन महाराष्ट्र से कोरोना संक्रमण के 56286 नए मामले सामने आए थे जिससे राज्यों में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3229 547 हो गई है इसके साथ ही 24 घंटे के अंदर 376 लोगों की मौत होने के साथ राज्य में मृतकों की संख्या 57028 हो गई है।

महाराष्ट्र में इतनी भारी संख्या में सामने आ रहे मामलों के चलते ही महाराष्ट्र सरकार को ठोस ठोस कदम उठाने पड़ रहे हैं जिसके चलते ही पहले महाराष्ट्र सरकार ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया लेकिन फिर जब संक्रमण नियंत्रण में नहीं आया तो अब लॉक डाउन का ऐलान कर दिया गया है इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों पर भी भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है। Mumbai Ke Stations Par

यह भी पढ़ें

Lucknow Me Tezi Se Badh Raha Corona , Bekaboo Hota Aa Raha Nazar

Devariya Kaand Me Atik Ke Sadhoo Ke Khilaf Chargesheet , Padhein Poori Khabar

Corona Mahamari Ke Bech Bhi Modi -Mamta Ki Jung Jaari , Padhein Poori Khabar

Punjab Me Bhi Laga Night Curfew , Corona Guidelines Ki Dhajjiyan Uda Rahein Log

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments